SSC Delhi Police AWO/TPO/Driver Reasoning Practice Set 01 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा दिल्ली पुलिस ,असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर / टेली प्रिंटर ऑपरेटर (AWO/TPO) तथा ड्राइवर भर्ती पद के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसकी परीक्षा दिनांक 27 और 28 अक्टूबर 2022 तथा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जायेगी तथा आयोग द्वारा इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर / टेली प्रिंटर ऑपरेटर पद हेतु परीक्षा में पूछें गये रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आएं हैं तथा यें प्रश्न परीक्षा के लिहाज से अतिआवश्यक प्रश्न साबित होंगे साथ ही इन प्रश्नों का अध्ययन करने से उम्मीदवार को निश्चितरुप से लाभ प्राप्त होगा।

SSC Delhi Police AWO/TPO/Driver Reasoning Practice Set 01 (महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर)
प्रश्न. दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष और II दिए गए हैं। कथनों को मानते हुए, भले ही ये वास्तविक दुनिया के ज्ञान के अनुरूप न हों, निर्धारित करें कि कौन-सा से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है/करते हैं?
कथन: 1. कुछ फोन, इंस्ट्रूमेंट हैं। 2. सभी इंस्ट्रूमेंट, डिवाइस हैं।
निष्कर्ष : I. सभी डिवाइस, इंस्ट्रूमेंट हैं। II. कुछ डिवाइस, फोन हैं।
- केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
- निष्कर्ष और II दोनों अनुसरण करते हैं।
- न तो निष्कर्ष और न ही II अनुसरण करता है।
- केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि MATERIAL को SZLREKZH के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो EQUATION को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
- TPATDMNH
- TPDTAMNH
- PDTAMTNH
- SRFTAOPJ
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि चिह्न + और को एक-दूसरे से प्रतिस्थापित किया जाता + है, तो निम्न में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
- 15-12+6+2-13
- 4+8 + 12 x 6 = 10
- 9+6×4+2-8
- 8+ 12 x3+1-4
उत्तर: ?
प्रश्न. कौन-सी संख्या, निम्न संख्या श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
17, 20, 30, 45, 71, 106, ?
- 143
- 171
- 167
- 156
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि कुकीज पसन्द करने वाले 10% बच्चे अपना मन बदलकर जलेबियाँ पसन्द करते हैं, तब सही-सही एक स्नैक पसन्द करने वाले बच्चों और तीन स्नैक्स पसन्द करने वाले बच्चों के बीच संख्या का अन्तर क्या होगा?
- 159
- 162
- 163
- 164
उत्तर: ?
प्रश्न. छह मित्र L, M, N, O, P एवं Q एक वृत्ताकार
दायरे में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एक समान दूरी पर बैठे हैं। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। N न तो O के ठीक बगल बैठा है और न ही M के ठीक बगल बैठा है। LO के सामने बैठा है। P, N के बाईं ओर बैठा है। N किनके बीच में बैठा है?
- Q और L
- M और L
- Q और P
- L और P
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि कैच को ड्रॉप कहा जाता है, ड्रॉप को थ्रो कहा जाता है, थ्रो को टॉस कहा जाता है तो किसी को बॉल आगे बढ़ाने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाएगा?
- ड्रॉप
- कैच
- टॉस
- पास
उत्तर: ?
प्रश्न. सुनील केशव का पुत्र है। केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है। प्रेम मारुति का मामा है। सुनील का मारुति से क्या सम्बन्ध है?
- भाई
- भतीजा
- ममेरा भाई
- मामा
उत्तर: ?
प्रश्न. एक व्यक्ति ने अपने से आगे एक लड़के को दिखाया और कहा कि-“वह मेरी पत्नी की भाभी का पुत्र है, किन्तु मैं अपने माता-पिता की.. एकमात्र सन्तान हूँ।” मेरे पुत्र का उससे क्या सम्बन्ध होगा?
- चाचा / मामा
- भतीजा
- चचेरा / ममेरा भाई
- भाई
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्नलिखित संख्याओं में से किसे परस्पर बदलने पर दिया गया समीकरण सही होगा? 8 x 203+9-5=38
- 3, 5
- 3,9
- 3, 8
- 8, 9
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्नलिखित समीकरण में दिए गए विकल्पों में से सही अंकगणितीय चिह्न लगाइए। 33? 11?3?6=115
- ÷, x, x
- -, x,+
- +,-, x,
- x,÷,-
उत्तर: ?
प्रश्न. * चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को सन्तुलित करने के लिए अंकगणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिए । 15* 24 3 6 * 17
- x = +
- ÷ + =
- ÷ – =
- x = ÷
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि COMMUNICATIONS में पहले और दूसरे, तीसरे और चौथे, पाँचवें और छठे तथा इसी प्रकार अन्य अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो अपने दाएँ से गणना करने पर दसवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
- T
- N
- U
- A
उत्तर: ?
प्रश्न. निम्नलिखित में से कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए पुलिस जनता से किस तरह सहयोग ले सकती है?
- प्रतिष्ठित नागरिकों से टेलीफोन सम्पर्क द्वारा:
- बच्चों के स्कूलों में जाकर, शिक्षकों, बच्चों व प्रिंसिपल से मिलकर, उनकी समस्याएँ जानकर
- खाली मकानों व बन्द मकानों की सूचना लेकर, जिससे चोरी की घटनाएँ कम हों
- उपरोक्त सभी
उत्तर: ?
प्रश्न. यदि आप जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। और आपके जिले में साम्प्रदायिक दंगे शुरू हो जाते हैं तो आप त्वरित कदम उठाएँगे
- कानून और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास
- अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
- साम्प्रदायिक समूहों के नेताओं के साथ बैठक
- उपरोक्त सभी
उत्तर: ?
सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमांनुसार- 1,2,3,4,1,4,3,4,3,1,4,3,2,4,4
आपने कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिये? हमें कमेन्ट करके जरूर बताये…..