कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 के मध्य चली थी। उसके पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में आयोजित कराया गया था। अब आयोग द्वारा फिजिकल परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक का जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।
एसएससी सीपीओ एसआई हेतु फिजिकल परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2023 से आयोजित कराया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
एसआई सीपीओ
1876
दिल्ली सब इंस्पेक्टर : ड्राइवरी लाइसेन्स के साथ किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री। अन्य सभी पद के लिए : भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री।
Advertisements
वर्गानुसार भर्ती विवरण
फोर्स का नाम
लिंग
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल
Delhi Police
पुरुष
48
11
27
14
09
109
महिला
24
05
13
07
04
53
BSF
पुरुष
43
11
29
16
08
107
महिला
02
01
02
01
0
06
CISF
पुरुष
231
56
153
85
42
567
महिला
26
06
17
09
05
63
CRPF
पुरुष
319
79
213
118
59
788
महिला
12
03
08
05
02
30
ITBP
पुरुष
21
10
13
07
03
54
महिला
04
02
02
01
0
09
SSB
पुरुष
38
09
25
11
02
85
महिला
0
0
02
Advertisements
एसएससी सीपीओ एसआई पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी जन्मतिथि एवं कैप्चा दर्ज करना होगा, या रोल नंबर अथवा रेजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि एवं कैप्चा दर्ज करना होगा। या उम्मीदवार के पास रोल नंबर नहीं है तो उसको अपना नाम अपने पिता का नाम एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
Advertisements
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।