कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल (ग्रेजुएशन लेवल) की भर्ती प्रत्येक वर्ष जारी की जाती है, तथा इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते हैं, यह परीक्षा दूसरी परीक्षाओं के मुकाबले थोड़ी कठिन मानी जाती है, तथा इस परीक्षा में सफल होकर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परिश्रम करना पड़ता है.
इस लेख के माध्यम से SSC CGL Selection Process के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसकी मदद से आपको इस भर्ती परीक्षा के बारे में और ज्यादा जानने में मदद मिलेगी, इसके अलावा आपको बता दें कि सीजीएल पदों पर नियुक्ति अभ्यर्थियों द्वारा दी गई पोस्ट वरीयता के अनुसार पूरे भारत देश में की जा सकती है। ऐसे में अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो आप एसएससी सीजीएल सिलेबस और एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न और CGL Cut Off और सैलरी की जानकारी देख सकते हैं.
SSC CGL Selection Process
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के साल 2025 की भर्ती नोटिफिकेशन में लेटेस्ट एसएससी सीजीएल भर्ती का चयन प्रक्रिया का विवरण दिया था, एसएससी सीजीएल 2025 चयन प्रक्रिया के अनुसार, एसएससी सीजीएल परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में आयोजित होती है – Tier -1, Tier -2 और दस्तावेज़ सत्यापन (DV)। एसएससी सीजीएल Tier-1 और Tier -2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है।
विस्तृत सिलेक्शन प्रोसेस विवरण के लिए नीचे दी गई चयन प्रक्रिया देखें।
- Tier -1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- Tier-2: कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
SSC CGL Tier 1 (प्री परीक्षा)
एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों केलिए एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं , SSC CGL Tier -1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की 200 अंको के होते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार Tier -1 परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक दंडस्वरूप काट लिए जाते हैं।
SSC CGL टियर -1 परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि और तर्क और गणित इत्यादि विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। एसएससी सीजीएल टियर -1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। नीचे दिए तालिका में आप एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न विस्तृत रूप से देख सकते हैं.
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | अंक |
जनरल नॉलेज | 25 | 50 |
अंग्रेजी | 25 | 50 |
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग | 25 | 50 |
गणित | 25 | 50 |
SSC CGL Tier 2 (मेन्स परीक्षा)
सीजीएल Tier -1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार Tier -2 और Tier -3 परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। एसएससी CGL Tier -2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में 3 अलग-अलग पेपर होंगे, जिनमें – पेपर- I सेक्शन- III के सेक्शन – II को छोड़कर सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और इसमें से कुछ परीक्षा सिर्फ पद के अनुसार आयोजित होंगी, जिसका विवरण आप SSC CGL Syllabus में देख सकते हैं।
पेपर- I के सेक्शन- I, सेक्शन- II और मॉड्यूल- I के सेक्शन- III में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक और पेपर- II और पेपर- III में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मर्किंग होगी। यदि आप एसएससी सीजीएल Tier -1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आप एसएससी सीजीएल Tier -2 परीक्षा देंगे, जिसमें आपको अधिकतम अंक लाने की आवश्यकता है क्योंकि अंतिम चयन मुख्या परीक्षा के आधार पर ही किया जाता है।

SSC CGL Document Verification
टीयर 1 और टीयर 2 परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों से आवेदन करते समय दिए गए उन सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी और फोटोकॉपी लेकर दस्तावेज सत्यापन परीक्षा में मौजूद होना पड़ेगा, इसके अलावा उम्मीदवारों को कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित है.
- दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फ़ोटो
- एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड / ई-आधार का प्रिंटआउट, निर्वाचन पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या केंद्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटोयुक्त आईडी, आदि.
दस्तावेज परीक्षण के बाद एसएससी के द्वारा सीजीएल का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया जाता है, और इसमें चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाता है.
SSC CGL Minimum Qualifying Marks
यदि आप एसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको एसएससी सीजीएल भर्ती के न्यूनतम योग्यता अंक को प्राप्त करना अनिवार्य है, हालांकि, न्यूनतम योग्यता अंक कटऑफ अंक से अलग हैं, न्यूनतम योग्यता अंक फिक्स है जबकि कटऑफ अंक हर साल अलग-अलग होता है, एसएससी सीजीएल न्यूनतम योग्यता अंक नीचे की तरफ दिया गया है जिसको आप देख सकते हैं।
श्रेणी | न्यूनतम उत्तीर्णता अंक प्रतिशत |
---|---|
UR/ जनरल | 30% |
ओबीसी/ EWS | 25% |
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए | 20% |
SSC CGL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख
1 | SSC CGL Recruitment ऑनलाइन फॉर्म |
2 | SSC CGL सिलेबस |
3 | SSC CGL परीक्षा पैटर्न |
4 | SSC CGL एडमिट कार्ड |
5 | SSC CGL सैलरी |
6 | SSC CGL कट ऑफ |
7 | SSC CGL Exam डेट |
8 | SSC CGL उत्तर कुंजी |
9 | SSC CGL ऑप्शन फॉर्म |
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
एसएससी सीजीएल भर्ती में चयनित होने के लिए प्री परीक्षा, मेंस परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के चरणों से होकर गुजरना होता है।
हां, एसएससी सीजीएल Tier 1 और Tier 2 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है।
नहीं, एसएससी सीजीएल भर्ती के किसी भी पद के लिए इंटरव्यू नहीं होता है।