Advertisements

SSC CGL Cut Off 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी होती है, तथा एसएससी सीजीएल भर्ती हेतु टियर -1, टियर -2, और स्किल टेस्ट परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है तथा टियर परीक्षा के अनुसार आयोग कटऑफ भी जारी करता है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती हैं टियर -1 परीक्षा के पहले आयोग एडमिट कार्ड जारी करता और टियर -1 परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को अगले टियर की परीक्षाओं के लिए योग्य माना जाता है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए और अभ्यर्थियों जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उससे सम्बंधित सैलरी और SSC CGL Selection Process आदि की जानकारी भी जरूर रखें। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एसएससी सीजीएल कटऑफ के साथ-साथ पिछले वर्ष के कटऑफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी SSC CGL Cut Off 2024 कटऑफ का अनुमान मिल सके और उम्मीदवार परीक्षा के कटऑफ अंक की हासिल कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकें।

SSC CGL Recruitment – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामएसएससी सीजीएल कटऑफ
भर्ती का नामएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के तहत विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
श्रेणीप्रमुख परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC CGL Tier 1 Cut off 2023

एसएससी सीजीएल टियर I की प्री परीक्षा 14 से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी, परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल प्री रिजल्ट और कटऑफ का थोड़ा इंतजार करना पड़ा लेकिन आज 19/09/2023 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्री परीक्षा का रिजल्ट और कटऑफ अंक जारी कर दिया गया है, इस वर्ष की SSC CGL Cut off 2023 Tier 1 नीचे दिए निम्नलिखित टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं।

वर्गएएओ/एसीओजेएसओअन्य पद
जनरल169.67165-170145-150
ईडब्ल्यूएस167.18160-165145-150
ओबीसी166.28155-160140-45
एसटी154.29140-150120-125
एसटी148.68120-125110-115

SSC CGL Previous year Cut off (टियर-1)

हम आपको नीचे दिए गए टेबलों के माध्यम से पद और वर्गानुसार SSC CGL Tier -1 Cut Off 2020-21 के बारे में बताने जा रहे हैं, जो निम्नलिखित है-

वर्गएएओजेएसओअन्य पद
जनरल167.45153.08132.37
ईडब्ल्यूएस164.00146.01109.23
ओबीसी161.36147.45119.01
एससी145.28124.61100.93
एसटी140.97122.4093.75

SSC CGL Tier 2 Cut off 2024 क्या हो सकता है?

एसएससी ने टियर-2 परीक्षा हेतु परीक्षा तिथि हाल ही में जारी किया है तथा अभी उम्मीदवार टियर -1 परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा 2023 का आयोजन 02-07 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा तथा इसके बाद आयोग SSC CGL Tier 2 Cut off 2023 जारी करेगा।

SSC CGL Tier 2 Previous Year Cut off

एसएससी सीजीएल टियर-2 के कटऑफ की बात करें तो ये पदों की संख्या और परीक्षा प्रश्नपत्र पर निर्भर करता है लेकिन हम आपको पदों के अनुसार SSC CGL Tier 2 Cut Off 2021-22 के बारे में बताने जा रहा हूँ, ज़िससे आपको SSC CGL Tier 2 Cut off 2024 के बारे में एक अनुभव प्राप्त हो सके, जो निम्नलिखित है-

वर्ग का नामसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ)कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO, ग्रेड- II)सांख्यिकीय अन्वेषक (Statistical Investigator) ग्रेड- IIअन्य पद
जनरल589.317546.643416.837478.55241
ओबीसी542.101546.643271.216440.22205
एससी500.975486.494218.171384.72348
एसटी491.588477.400203.517345.12440
ईडब्ल्यूएस532.796364.499351.993423.11311

SSC CGL Tier 3 Cut off 2024

एसएससी ने टियर -2 में परीक्षा का आयोजन करती है और इसके बाद आयोग के द्वारा वर्ग के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए कटऑफ जारी किया जाएगा तथा इसके बाद आयोग एसएससी सीजीएल टियर -3 परीक्षा का आयोजन करेगा और इसके बाद आयोग के द्वारा SSC CGL Tier 3 Cut off 2024 जारी किया जाएगा।

SSC CGL Tier 3 Previous Year Cut off

उम्मीदवार को SSC CGL Tier 3 Exam में जाने से पहले टियर -3 परीक्षाओं के पिछले वर्षों के कटऑफ को जरूर देख लेना चाहिए क्योंकि ऐसे करने से उम्मीदवार SSC CGL Tier 3 Cut Off की बारे में थोड़ा आईडिया मिल जाएगा जिसके आधार पर वे परीक्षा में सफलता हेतु प्रश्नों को हल कर सकेंगे।

वर्गसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ)कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO, ग्रेड- II)सांख्यिकीय अन्वेषक (Statistical Investigator) ग्रेड- IIअन्य पद
जनरल589.31546.63416.83478.55
ओबीसी542.10546.64271.16440.222
एससी500.97486.49218.18384.72
एसटी491.58477.400203.51345.12
ईडब्ल्यूएस532.79364.49351.99423.11

SSC CGL Cut Off Final Cut Off 2024

एसएससी सीजीएल भर्ती के अंतिम चरण में उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट / टाइपिंग परीक्षा के बुलाया जाता है तथा इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग पद तथा वर्ग के अनुसार फाइनल मेरिट जारी करता है।

SSC CGL Final Cut Off 2017

एसएससी सीजीएल भर्ती 2017 के लिए टियर-3 के बाद 15 नवम्बर को रिजल्ट जारी किया गया था, इसके बाद फाइनल कटऑफ भी जारी किया गया था जो निम्नलिखित है-

वर्गसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO)कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO, ग्रेड- II)अन्य पद
जनरल662.25648.00524.25
ओबीसी642.50624.50513.75
एससी596.75556.00465.00
एसटी569.25527.50440.50

SSC CGL Final Cut Off 2018

एसएससी सीजीएल फाइनल कटऑफ 2018 निम्नलिखित है-

वर्गसहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO)कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO, ग्रेड- II)अन्य पद
जनरल662.52648.00524.25
ओबीसी642.50624.50513.75
एससी596.75556.00465.00
एसटी569.25527.50440.50

SSC CGL Recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1SSC CGL Recruitment ऑनलाइन फॉर्म
2SSC CGL सिलेबस
3SSC CGL परीक्षा पैटर्न
4SSC CGL चयन प्रक्रिया
5SSC CGL सैलरी
6SSC CGL रिजल्ट
7SSC CGL Answer Key
8SSC CGL Exam डेट
9SSC CGL एडमिट कार्ड
10SSC CGL ऑप्शन फॉर्म

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

एसएससी सीजीएल कटऑफ कब जारी किया जाता है?

एसएससी सीजीएल कटऑफ परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी किया जाता है?

एसएससी सीजीएल टियर-1 कटऑफ कब जारी किया जाएगा?

एसएससी सीजीएल टियर-1 कटऑफ जल्द ही एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

क्या एसएससी सीजीएल कटऑफ पद के अनुसार अलग-अलग होता है?

जी हाँ! एसएससी सीजीएल कटऑफ पद के अनुसार अलग-अलग होता है।

एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा तिथि क्या है?

एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा 02 से 07 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी।

Advertisements