PM Awas Socio Economic and Caste Census (SECC) फैमिली मेंबर डिटेल्स देखें

Secc Family Member Details : भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा भारत में आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन मे बदलाव लाने के लिए बहुत सारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। ऐसे ही भारत के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनके पास पक्का मकान नही है, उनको एक पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत जून 2015 में कई गई थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को एक पक्का मकान उपलब्ध करना है। केवल पीएम आवास योजना योग्यता रखने वाले परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है तथा निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके secc list 2023 में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Awas Plus Family Member Details देखने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, तो उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के बाद पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची जारी की जाती है, जो परिवार इस योजना के लिए आवेदित हैं, वे अगर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं तो वे PM Awas yojana list 2023 में अपना नाम देख सकते हैं, वहीं जो परिवार शहरी क्षेत्रों से आते हैं, वे अपना नाम पीएम आवास योजना शहरी लिस्ट में देख सकते है।

Secc Family Member Details
secc family member details

Secc Family Member Details – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना 2023
योजना शुरुकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
PM Awas Statusएक्टिव
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

Secc family member details ऐसे करें प्राप्त

प्रधानमंत्री आवास योजना में निम्न आय वर्ग या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही आते हैं। ऐसे में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना pmay family details तथा SECC Beneficiary List देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले PMAY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अगर आप भाषा की अंग्रेजी से हिंदी करना चाहते हैं, तो “Language” पर क्लिक करें और “हिंदी” का चयन करें।
  3. इसके बाद वेबसाइट के मेन मेन्यू बटन पर क्लिक करें।
PM AWAS YOJANA
  1. इसके बाद आपके “हितधारक (Stakeholders) पर क्लिक करें।
PRADHANMANTRI AWAS YOJANA
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ” एसइसीसी- परिवार के सदस्यों का विवरण” पर क्लिक करना होगा।
FAMILY MEMBERS DETAILS
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी।
  2. नई विंडो में सबसे पहले बॉक्स में अपने प्रदेश का नाम का चयन करें और नीचे के बॉक्स में आप अपनी PMAYID को दर्ज करें।
  3. इसके बाद आप ” Get Family Member Details पर क्लिक करें।
PMAY Family Details
  1. आप Secc family member details विवरण देख सकेंगे तथा इसके अलावा आप SECC Beneficiary List Download भी कर सकते हैं।

Secc Family Member Details से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

एसइसीसी परिवार क्या है?

सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) में दर्ज परिवारों के विवरण को एसइसीसी परिवार कहा जाता है।

पीएम आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

पीएम आवास योजना के लिए योग्य परिवार PMAY के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु कितनी है?

पीएम आवास योजना हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

आशा है आपको secc family member से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी, secc list 2023 से जुड़ी और जानकारी हेतु इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजित करें।