SBI PO Phase III Admit Card 2023 | एसबीआई बैंक पीओ फेज III एडमिट कार्ड

SBI PO Phase III Admit Card 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर भर्ती हेतु SBI PO Recruitment 2022 जारी किया गया था। उसके पश्चात इस भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 से 20 दिसंबर 2022 को किया गया और प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी 2023 को घोषित किया था। उसके पश्चात फेज II की परीक्षा 29 जनवरी 2023 को कराई गई थी। एवं उसका परिणाम 10 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया। अब जिन उम्मीदवारों ने फेज II की परीक्षा पास कर लिए है।उनका SBI PO Phase III Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है और वे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

SBI PO Phase III की परीक्षा मार्च 2023 में होगी, जो उम्मीदवार फेज II परीक्षा में पास हो चुके है, वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एसबीआई बैंक पीओ फेज III एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

SBI PO Phase III Admit Card 2023

SBI PO Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्यासीआरपीडी/पीओ/2022-23/18
पदों की संख्या1673 पद
श्रेणीएडमिट कार्ड
चयन-प्रकियाप्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.sbi.co.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत22/09/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़12/10/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि12/10/2022
मेंस परीक्षा तिथिजनवरी 2023
मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18 जनवरी 2023
SBI PO मेन्स परीक्षा रिजल्ट जारी होने की तिथि10/03/2023
फेज III एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि14/03/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस750/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांगशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/04/2022

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

भर्ती का प्रकारजनरलओबीसीईडब्ल्यूएसएससीएसटीकुलयोग्यता
रेगुलर




बैकलॉग
648




0
432




32
160




0
240




30
120




11
1600




73
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / अपीरिंग।

इसके अलावा पद और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

SBI PO Phase III Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप SBI PO Phase III Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो मेंस परीक्षा पास कर चुके हैं।
  2. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा।
SBI PO Phase III Admit Card 2023 download page
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

फेज III एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें