Sahaj Jan Seva Kendra Registration कैसे करें? जानें सहज जन सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया

Sahaj Jan Seva Kendra 2023: सहज रिटेल लिमिटेड भारत सरकार के एनईजीपी के तहत संचालित होने वाली एक संस्था है, शहरी और ग्रामीण भारत के बीच डिजिटल खाई को पाटने का काम किया है। इसके माध्यम से प्रदान की जाने वाली सहज जन सेवा केंद्र आजकल आम नागरिको ने लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो रही है. सहज जनसेवा केंद्र के माध्यम से पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य विभिन्न दस्तावेज बनवाने की सुविधाएं प्रदान की जाती है। जन सेवा केंद्र आईडी को किसी भी शहर, गाँव या कस्बे का व्यक्ति ले सकता है।

Sahaj Jan Seva Kendra आईडी लेने के लिए आपको सहज पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जनसेवा केंद्र के माध्यम से बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल के बिल का भुगतान, रीचार्ज, एवं विभिन्न पोर्टल का पेमेंट आप कर सकतें हैं। सहज जन सेवा केंद्र आईडी में 100 से 300 सर्विसेस मिलती है, जिसका प्रयोग करके, लोगों की समस्या हल करके, लोगों से फीस चार्ज के रूप में पैसे कमाई कर सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra

Sahaj Jan Seva Kendra का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामसहज जन सेवा केंद्र
लाभार्थीभारत के नागरिक
योजना श्रेणीसरकारी योजना
पोर्टल का उद्देश्यसभी भारतीय नागरिकों को उनके शहर, गांव या कस्बे में ऑनलाइन सुविधा (B2B, B2C, G2C सेवाएँ)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://retail.sahaj.co.in/

Sahaj Jan Seva Kendra उद्देश्य

सहज जन सेवा केंद्र महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, आप सहज जन सेवा केंद्र खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और इस पर मिलने वाली सेवाओं का लाभ अपने आसपास के लोगों को आसानी से पहुंचा सकते हैं, सहज जी2सी, वित्तीय समावेशन, वित्तीय सेवाएं, रिचार्ज सेवाएं, मोबाइल/डीटीएच टॉप-अप, ई-लर्निंग, फास्टैग आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है। अब तक, सहज ने देश भर में 1,50,000 सहज केंद्र शुरू किए हैं।

जैसे कि आपको अपना नया पैन कार्ड, आधार कार्ड बनवाना है या खो गया है फिर से प्राप्त करना है या पैन कार्ड संशोधन करना है या राशन कार्ड बनवाना है या आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या खसरा खतौनी के लिए आवेदन करना है यह पोर्टल सभी कार्यों में काम आता है।

वर्तमान में, सहज सेवा भारत के 25 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कार्य कर रही है जिसमें – असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पुडुचेरी, पंजाब, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं.

सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल का लाभ

Sahaj Jan Seva केंद्र के माध्यम से सभी सरकारी योजना व सरकारी दस्तावेजों के ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलती है। यदि आपके शहर, गांव या कस्बे में कोई सहज जन सेवा केंद्र नहीं है तो आप Sahaj Jan Seva Kendra खोलकर अच्छे पैसे कमा सकतें हैं, इसके लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. Sahaj Portal के माध्यम से प्रमाणपत्र बनाने और संशोधन करने का कार्य कर सकतें हैँ।
  2. Sahaj जन सेवा केंद्र पोर्टल के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का कार्य कर सकतें हैं जैसे – पैसे जमा करना, निकासी करना, बचत खाता खोलना जैसे कार्य कर सकते हैं। सहज द्वारा 100 से अधिक बैंकों के साथ नई लॉन्च की गई AePS- कभी भी कहीं भी बैंकिंग सेवा प्रदान करती है.
  3. Sahaj Jan Seva Kendra पोर्टल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस बैंक की मिनी शाखाएं प्रदान की जाती हैं।
  4. Sahaj Jan Seva Kendra पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड एजेंसी दी जाती है, जिससे पैन कार्ड संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ ले सकतें हैं।
  5. Sahaj Portal से आप ITR FILE कर सकते हैं।

सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं

Sahaj Jan Seva Kendra में 5 तरह की सर्विसेस दी जाती है जो हैं Sahaj Government Services, सहज मित्रा बैंकिंग सर्विस, सहज मित्रा सुरक्षा सर्विस, सहेज मित्रा शिक्षा सर्विस तथा सहज मित्र पे सर्विस है।

Sahaj Jan Seva Kendra पर मिलने वाली प्रमुख सरकारी योजनाएं

  1. ई डिस्ट्रिक्ट सर्विस
  2. खतौनी आवेदन, संशोधन
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
  7. जन्म प्रमाण पत्र
  8. मृत्यु प्रमाण पत्र
  9. नए राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन
  10. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन
  11. वृद्धावस्था पेंशन आवेदन
  12. बीमारी एवं विवाह हेतु अनुदान के लिए आवेदन
  13. कंप्यूटर शिक्षा
  14. वाहन का बीमा करना
  15. स्वास्थ्य बीमा
  16. जीवन बीमा
  17. सोलर लाइट योजना आवेदन
  18. मोबाइल रिचार्ज
  19. DTH रिचार्ज
  20. हवाई जहाज की टिकट
  21. बिजली बिल पेमेंट, इत्यादि।

Sahaj Jan Seva Kendra रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निर्वाचन कार्ड
  4. बैंक पासबुक और चेक
  5. आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  6. कंप्यूटर चलाने का प्रमाण पत्र
  7. मार्कशीट
  8. कचहरी की DD, इत्यादि।

Sahaj Registration कैसे करें?

यदि आप सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल फ्रेंचाईजी आईडी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, यदि आप जन सेवा केंद्र पोर्टल लेकर अपनी दुकान खोलने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पढ़ें और उसके अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करें, जिसके बाद आपको सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल फ्रेंचाईजी आसानी से मिल जाएगा।

  1. Sahaj Jan Seva Kendra पोर्टल लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://retail.sahaj.co.in/ पर जाएं.
  2. अब मेनू पर क्लिक करें और उसके बाद आपको Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
SAHAJ Portal
  1. रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें से आपको New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Sahaj Jan Seva Kendra
  1. उसके बाद Sahaj Portal Registration Form में मांगी गई जानकारी को भरें।
Sahaj Jan Seva Kendra Registration
  1. सबसे पहले आपको कैटेगरी का चुनाव करना होगा की आपको कौंन सी आईडी चाहिए, उसके बाद दूसरे विकल्प में ग्रमीण/शहरी का चुनाव करें, उसके बाद नीचे माँगी गई सभी जानकारी भरें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Sahaj Jan Seva Kendra Form
  1. उसके बाद अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर दर्ज करें एवं पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपलोड करते ही नाम और एड्रेस ऑटोमेटिक पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा।
  2. जिसके बाद सभी जानकारी की जांच करें और Review and Submit बटन पर क्लिक करें।
Sahaj Jan Seva Kendra registration

उसके बाद आपको सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने का मैसेज मिल जाएगा, जिसमें स्क्रीन ओर आपका जन सेवा केंद्र आईडी दिया रहेगा एवं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जन सेवा केंद्र आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

Sahaj Login कैसे करें?

यदि आपने सहज जन सेवा केंद्र के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब आप सहज जन सेवा केंद्र आईडी पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।

  1. सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद पेज दिए लॉगिन विकल्प में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
Sahaj Jan Seva Kendra login
  1. इसके बाद आप लोग लॉगिन करके सहज जन सेवा के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Sahaj Jan Seva Kendra FAQs

Sahaj Jan Seva पोर्टल क्या है?

सहज जन सेवा पोर्टल सहज संस्था द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का आवेदन, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस देखने व संशोधन करने का एक्सेस मिलता है।

Sahaj Jan Seva Kendra रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, कार्ड आधार कार्ड होना अनिवार्य है, जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प का चुनाव करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन सबमिट करें।

Sahaj Jan Seva Kendra हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सहज जन सेवा केंद्र हेल्पलाइन नंबर – 0-8388-088-088 और ईमेल – support@sahaj.co.in है.

Sahaj Jan Seva Kendra आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://retail.sahaj.co.in/ है।

कमेन्ट करें