RTPS Bihar : अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आपको अपने कई सारे जरूरी कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी दस्तवेज़ों को बनवाना चाहते हैं, तो आप यह सभी कार्य RTPS Bihar Portal के जरिए सम्पन्न होते हैं।
ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको RTPS Bihar Online पोर्टल पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी के साथ-साथ इसके लॉगिन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।
RTPSC Online – संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | RTPS Bihar |
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि। |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ |
बिहार जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र की सेवाओं का लिंक | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |

RTPS Bihar Online Certificate Download – आय/जाति/ निवास को निकालने की प्रक्रिया
बिहार सरकार ने विभिन्न प्रमाणपत्रों और योजनाओं यानी आरटीपीएस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। RTPS का अर्थ है राइट टू पब्लिक सर्विस। आप Online RTPS Certificate यानि जाति, अधिवास, आय, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों को निकालने के लिए आप इस पोर्टल की मदद ले सकते हैं ।
Download RTPS Bihar Certificate Online – आय/जाति निवास आदि निकालने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले RTPS की आधिकारिक वेबसाइट – http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ पर विजिट करें।
- वहाँ पर जाने के बाद निम्न विकल्प पर क्लिक करें।

- हालांकि अगर आप नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे वाले विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं, अन्यथा ऊपर वाले विकल्प पर ही क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक सूचना प्रदर्शित होगी, जो निम्न है।

- इसके बाद नीचे स्क्रोल करें और आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे, उसमें हाईलाइट किये गए विकल्प का चुनाव करें।

- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके पास आय, जाती आदि प्रमाणपत्रों के विकल्प आजाएँगे, आप अपने मन मुताबिक प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।

- उदाहरण के लिए मैने आवासीय प्रमाण पत्र पर क्लिक कर दिया, इसके बाद कुछ ऐसे विकल्प आपको दिखेंगे।

- आप अपने प्रमाण पत्र के स्तर पर क्लिक कर दें।
- जैसे मैने जाति प्रमाण पत्र के जिलाधिकारी स्तर पर क्लिक कर दिया, उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा, वहाँ आप अपने प्रमाण पत्र की संख्या और आवेदक के नाम डालकर उसके प्रमाण पत्र को निकाल सकते हैं।

RTPS Bihar Online Registration – प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
RTPS Online – प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
- वहाँ सबसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
- अगर आप आय, जाति और निवास आदि या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

- अब आप अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर चुनकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status – आवेदन की स्थिति
RTPS Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प आएंगे।

ऊपर दिए गए विकल्पों में “आवेदन की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें। साथ ही यहाँ अगर आप चाहते हैं तो RTPS Registration भी कर सकते हैंं। आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।

यहाँ आप मांगी गई जानकारियों को भरकर RTPS Bihar Application Status की जाँच कर सकते हैं।
इमेज एवं सूचना साभार – http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ और https://serviceonline.bihar.gov.in/
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
RTPS Bihar Application Status देखने के लिए आपको होमपेज पर उपलब्ध विकल्प “नागरिक अनुभाग” पर क्लिक करें उसके बाद “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको
“आवेदन की स्थिति देखें” फ़ॉर्म दिखाई देगा। उपयुक्त विकल्पों का चयन कर आवेदन सन्दर्भ संख्या एवं दिनांक दर्ज करें तथा [Submit] करें। आवेदन की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।
RTPS Online Registration की प्रक्रिया इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है।
प्रमाण पत्र के निर्गमन संबधित पूरी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है।
आशा है आपको हमारे द्वारा यह RTPS Online चीजों के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमाणपत्रों हेतु Edistrict यूपी लेख जरूर पढ़ें।