Advertisements

rtps.bihar.gov.in पर एप्लीकेशन स्टेटस और आय, जाति, निवास ऑनलाइन

RTPS Bihar: अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आपको अपने कई सारे जरूरी कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं, तो आप यह सभी कार्य RTPS Bihar Portal – e District Bihar के जरिए सम्पन्न होते हैं। आरटीपीएस पोर्टल की मदद से आप RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन तथा rtps bihar application status जैसे कार्यों को कर सकते हैं.

ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको RTPS Bihar OnlineeDistrict Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की संक्षिप्त जानकारी के साथ-साथ इसके CSC लॉगिन 2023 प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे, जिससे कि आपको कहीं भटकने की जरुरत न पड़ें.

Advertisements

RTPS online – का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामRTPS Bihar
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएंप्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि।
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rtps.bihar.gov.in/rtps/

RTPS Bihar Online Certificate Download कैसे करें?

बिहार सरकार ने विभिन्न प्रमाणपत्रों और योजनाओं यानी आरटीपीएस के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। RTPS का अर्थ है राइट टू पब्लिक सर्विस। आप Online RTPS Certificate यानि जाति, अधिवास, आय, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों को निकालने के लिए आप rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन download कर सकते हैं ।

Download RTPS Bihar Certificate Online – आय/जाति निवास आदि निकालने की पूरी प्रक्रिया

Advertisements
1सबसे पहले RTPS की आधिकारिक वेबसाइट – http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ पर विजिट करें।
2वहाँ पर जाने के बाद निम्न विकल्प पर क्लिक करें।
Advertisements
RTPS
3हालांकि अगर आप नई दिल्ली कार्यालय से प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे वाले विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं, अन्यथा ऊपर वाले विकल्प पर ही क्लिक करें।
4क्लिक करने के बाद आपके पास एक सूचना प्रदर्शित होगी, जो निम्न है।
RTPS Online
5इसके बाद नीचे स्क्रोल करें और आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे, उसमें हाईलाइट किये गए विकल्प का चुनाव करें।
Advertisements
RTPS Bihar
6उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके पास आय, जाति आदि प्रमाणपत्रों के विकल्प आजाएँगे, आप अपने मन मुताबिक प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
RTPS SERVICES
7उदाहरण के लिए मैने आवासीय प्रमाण पत्र पर क्लिक कर दिया, इसके बाद कुछ ऐसे विकल्प आपको दिखेंगे।
RTPS DOMICILE
8आप अपने प्रमाण पत्र के स्तर पर क्लिक कर दें।
9जैसे मैने जाति प्रमाण पत्र के जिलाधिकारी स्तर पर क्लिक कर दिया, उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा, वहाँ आप अपने प्रमाण पत्र की संख्या और आवेदक के नाम डालकर उसके प्रमाण पत्र को निकाल सकते हैं।
RTPS Certificate Download

RTPS Bihar Online Registration कैसे करें?

rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  1. सबसे पहले आपको bihar rtps की आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. वहाँ सबसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अगर आप आय, जाति और निवास आदि या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
RTPS Online Registration

अब आप अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर चुनकर rtps bihar online कर सकते हैं।

RTPS Bihar Application Status कैसे चेक करें?

RTPS Bihar Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प आएंगे।

RTPS Application Status

ऊपर दिए गए विकल्पों में “आवेदन की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें। साथ ही यहाँ अगर आप चाहते हैं तो RTPS Registration भी कर सकते हैंं। आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।

RTPS Online Application Status

यहाँ आप मांगी गई जानकारियों को भरकर RTPS Bihar Application Status की जाँच कर सकते हैं।

संबंधित लेख

rtps bihar gov in FAQs

RTPS Bihar Application Status कैसे देखें?

RTPS Bihar Application Status देखने के लिए आपको होमपेज पर उपलब्ध विकल्प “नागरिक अनुभाग” पर क्लिक करें उसके बाद “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको
“आवेदन की स्थिति देखें” फ़ॉर्म दिखाई देगा। उपयुक्त विकल्पों का चयन कर आवेदन सन्दर्भ संख्या एवं दिनांक दर्ज करें तथा [Submit] करें। आवेदन की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।

Advertisements
RTPS Online Registration कैसे करें?

RTPS Online Registration की प्रक्रिया इस लेख में विस्तारपूर्वक बताई गई है।

अपने प्रमाण पत्र का निर्गमन कैसे करें?

प्रमाण पत्र के निर्गमन संबधित पूरी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है।

  1. 9675263

    Reply
  2. Pramod kumar

    Reply
  3. Mujhe es website par Kam karna hai
    Jati,aay, niwas ke liye

    Reply
  4. Hello sir jee

    Reply
  5. Mera jaati kyon Na ban raha hai mera jaati

    Reply
  6. Mera income or caste certificate ka Sara data delete ho gaya h ab kaise dubara download kare bina reference number or application ID k

    Reply
  7. Aawashi banana h ji

    Reply
कमेन्ट करें