RSMSSB PTI Answer Key 2022 |राजस्थान PTI की उत्तर कुंजी जारी, देखें

RSMSSB PTI Answer Key 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार के द्वारा शारीरिक शिक्षा अध्यापक (PTI) के कुल 5546 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया था, परीक्षा के समापन के पश्चात अब जाकर RSMSSB PTI Answer Key को जारी कर दिया है, जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी RSMSSB PTI Answer Key 2022 Download कर सकते हैं।

RSMSSB PTI 2022 Exam Date की बात करें तो यह परीक्षा 25/09/2022 को सम्पन्न हुई, उत्तर कुंजी के बाद बाद अभ्यर्थियों के मन मे दुविधा होगी कि इसका रिजल्ट कब जारी किया जाएगा, तो आप रिजल्ट के लिए निरंतर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

RSMSSB PTI Answer Key 2022
RSMSSB PTI Answer Key 2022

RSMSSB PTI Teacher Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामराजस्थान शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नामशारीरिक शिक्षा अध्यापक (PTI)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या08/2022
श्रेणीउत्तर कुंजी
पदों की संख्या5546 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत23/06/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़22/07/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि22/07/2022
परीक्षा तिथि25/09/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि16/09/2022
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि12/10/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी450/- रुपये
ओबीसी एनसीएल350/- रुपये
एससी/एसटी250/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क300/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2023

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामनॉन टीएसीपीटीएसपीकुल पद
शारीरिक शिक्षा अध्यापक (PTI)4899 पद674 पद5546 पद

योग्यता

भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CPEd / DPEd / BPEd में डिग्री के साथ देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा पद और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

RSMSSB PTI Answer Key 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप RSMSSB PTI Answer Key 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आप दाहिनी तरफ में तीन चिन्ह दिखेंगे उसपर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के पश्चात आप कैंडिडेट कार्नर पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर “आंसर की ” दिखाई देगी।
  5. उस पर क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी, फिर आप क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

प्रश्न पत्र 1 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंप्रश्न पत्र 2 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
मास्टर प्रश्न पत्र 1 डाउनलोड करेंमास्टर प्रश्न पत्र 2 डाउनलोड करें
आपत्ति हेतु ऑनलाइन करेंआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें