RRB NTPC CBT 2 Indian Constitution And Polity Practice Set – 07: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB NTPC CBT 2 की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2022 से 19 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित किया गया था, फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है, आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही यह परीक्षा आयोजित कराई जायेगी, इसलिए ऐसी परिस्थिति में उम्मीदवार अपनी तैयारी को निरंतर जारी बनाये रखें।
ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को लेकर आये हैं, अतः इन प्रश्नों के अध्ययन से उम्मीदवारों की तैयारी और मजबूत होगी, साथ ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

RRB NTPC CBT 2 Indian Constitution And Polity Practice Set – 07 (25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का उल्लेख)
प्रश्न. भारतीय संवधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 26
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 30
उत्तर : 4
प्रश्न. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया है?
- केशवानन्द भारती वाद
- राजनारायण बनाम इन्दिरा गाँधी वाद
- सज्जन सिंह वाद
- गोलकनाथ वाद
उत्तर : 1
प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 31
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्नांकित अधिकारों में से कौन से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं है?
1. विधि के समक्ष समानता 2. भेदभाव के विरुद्ध अधिकार 3. देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता 4. चुनाव लड़ने का अधिकार
- 1, 3, 4
- 1, 2, 4
- 1, 2, 3
- 2, 3, 4
उत्तर : 4
प्रश्न. छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों (शिशुओं)को शिक्षा का अधिकार-
- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
- मूल अधिकार है
- सांविधिक अधिकार है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 2
प्रश्न. डा. भीमराव अम्बेडकर ने निम्न मौलिक अधिकारों में से किसे ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ कहा था?
- स्वतंत्रता का अधिकार
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार
- समानता का अधिकार
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर : 2
प्रश्न. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर नागरिकों को भी उपलब्ध है?
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
- देश के किसी भाग में घूमने एंव बसने का अधिकार
- सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार
- संवैधानिक निराकरण (उपचार) का अधिकार
उत्तर : 4
प्रश्न. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध ( भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा –
- धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
- सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
- समता का अधिकार
उत्तर : 4
प्रश्न. भारत का संविधान स्पष्टतः ‘प्रेस की आजादी’ की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अन्तर्निहित है अनुच्छेद –
- 19 (1) अ में
- 19 (1) ब में
- 19 (1) स में
- 19 (1) द में
उत्तर : 1
प्रश्न. किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्राविधन है?
- अनुच्छेद 20 (3) में
- अनुच्छेद 21 में
- अनुच्छेद 22 में
- अनुच्छेद 74 में
उत्तर : 1
प्रश्न. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?
- विधि के समान संरक्षण का अधिकार
- भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
- सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
उत्तर : 1
प्रश्न. भारतीय संविधान मान्यता देता है-
- केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
- केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
- धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
- धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्संख्यकों को
उत्तर : 3
प्रश्न. सम्पत्ति का अधिकार एक-
- मौलिक अधिकार है
- नैसर्गिक अधिकार है
- वैधानिक अधिकार है
- कानूनी अधिकार है
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
- देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
- लिंग समानता का अधिकार
- सूचना का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर : 3
प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
- अनुच्छेद-14
- अनुच्छेद 14 तथा 15
- अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
- अनुच्छेद 14 तथा 16
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्न में कौन मूल अधिकार के अन्तर्गत नहीं आता है?
- स्वतंत्रता का अधिकार
- समानता का अधिकार
- सम्पत्ति का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर : 3
प्रश्न. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
- समान आवास का अधिकार
- समानता का अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
- धर्म पालन करने का अधिकार
उत्तर : 1
प्रश्न. ‘मौलिक अधिकार’ हैं?
- वाद योग्य
- अ-वाद योग्य
- लचीले
- कठोर
उत्तर : 1
प्रश्न. संविधान का कौन सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 20
उत्तर : 4
प्रश्न. भारतीय संविधान में अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है?
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
- अनुच्छेद 18
उत्तर : 3
प्रश्न. सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया था?
- 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
- 1982 में संविधान के 46वें संशोधन द्वारा
- 1973 में संविधान के 31 वें संशोधन द्वारा
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1
प्रश्न. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था-
- 1979 में
- 1971 में
- 1976 में
- 1981 में
उत्तर : 3
प्रश्न. भारतीय संविधान में जैसा निहित है निम्न में से कौन सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है?
- कानून के समक्ष समानता
- सामाजिक समानता
- अवसर की समानता
- आर्थिक समानता
उत्तर : 4
प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है –
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 21
- कोई नहीं
उत्तर : 3
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
- समानता का अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
- सम्पति का अधिकार
- धर्म का अधिकार
उत्तर : ?
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु सरकारी अलर्ट को बुकमार्क जरूर करें।
33333
3
3
I’m
3 सम्पति का अधिकार
3 samati ka adhikar
C
3-sampatti ka Adhikar
3
3
1
3
Option 3
3