RRB NTPC CBT-1 Result, Expected Cut Off :
भारतीय रेलवे RRB NTPC के द्वारा सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अवसर उपलब्ध कराता है, रेलवे ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 35208 रिक्तियों के लिए भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन के रेलवे और उत्पादन इकाइयों में भर्ती के लिए RRB NTPC परीक्षा आयोजित की थी।
लेकिन अभी तक सीबीटी-1 यानी स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम नहीं आया है, हम इस लेख में RRB NTPC CBT-1 Result, Expected Cut Off जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना आप लोगों तक साझा कर रहे हैं, ताकि कोई भी उम्मीदवार जो आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कर रहा है वो किसी भी जानकारी से पीछे न रह जाए।

RRB NTPC CBT-1 Expected Cut Off
आपको अवगत करा दें कि आरआरबी एनटीपीसी की प्रथम चरण यानी स्क्रीनिंग टेस्ट (सीबीटी-1) की परीक्षा पूर्ण रूप से संपन्न हो चुकी है, इसकी उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है, लेकिन आरआरबी एनटीपीसी के प्रथम चरण का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है।
नीचे हम आपको यह बता रहें है कि RRB NTPC CBT-1 Expected Cut Off कुछ इस प्रकार से रहने की उम्मीद है, कट ऑफ वह न्यूनतम अंक होता है जिसको पार करने के बाद उम्मीदवार अगले चरण के लिए योग्य माना जाता है। अतः जिन उम्मीदवारों के उत्तर कुंजी मिलाने के बाद नीचे दिए गए नंबर के ऊपर अंक प्राप्त हो रहे हैं वो उम्मीदवार अपनी दूसरे स्टेज की तैयारी को अभी से शुरू कर दें।
- GENERAL- 75-80
- EWS- 72-78
- OBC- 70-75
- SC- 60-65
- ST- 55-60
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 की न्यूनतम अंको के आधार पर अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई माना जाएगा, नीचे दी गई तालिका से आपको मिनिमम क्वालिफिकेशन अंक को समझने में मदद मिलेगी।
- UR/EWS – 40%
- OBC- 30%
- SC- 30%
- ST- 25%
RRB NTPC CBT-1 Result
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 रेलवे ने कुल 35208 रिक्तियों के लिए संभावित रिजल्ट डेट दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है, RRB NTPC CBT-1 Result आने के बाद उम्मीदवार ऐसे अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार को रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट (http://www.rrbcdg.gov.in/) पर जाना होगा।
- उसके बाद RRB NTPC CBT-1 के सेक्शन में जाएं
- अब उसको ओपन करें और उसमें मांगी गई जानकारी को भरें जैसे कि रोलनंबर,जन्मतिथि इत्यादि को भरकर सर्च बटन पर दबाएं।
- अब आपके कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने आपका RRB NTPC CBT-1 का रिजल्ट आ जायेगा।
- उम्मीदवार इसको डाउनलोड करके रख लें।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई RRB NTPC CBT-1 Result, Expected Cut Off के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।