RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 4 : यदि आप ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले है तो इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 4 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक और रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 4
RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 4

RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 4

प्रश्न. हॉलमार्क का चिन्ह किन उत्पादों पर लगाया जाता है?

  • खाद्य पदार्थ
  • पेट्रोलियम उत्पाद
  • पर्यावरण मित्र उत्पाद
  • स्वर्णाभूषण

उत्तर : 4

प्रश्न. बेवकूफों का सोना

  • पायराइट्स को
  • फ्लूराइट्स को
  • पायरोलुसाइट्स को
  • गैलना को

उत्तर : 1

प्रश्न. शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है—

  • 18 कैरेट
  • 20 कैरेट
  • 22 कैरेट
  • 24 कैरेट

उत्तर : 4

प्रश्न. यदि कुंडली का तल चुंबकीय क्षेत्र के समांतर है। तो प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा –

  • न्यूनतम
  • अधिकतम
  • सामान रहेगा
  • इनमें से कोई नहीं

प्रश्न. 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है ?

  • 7.5%
  • 75%
  • 50%
  • 100%

उत्तर : 2

प्रश्न. पारा का निष्कर्षण किया जाता है-

  • गैलना से
  • सिनेवार से
  • बॉक्साइट से
  • पाइरोलुसाइट से

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक द्रव धातु है ?

  • सोडियम
  • बेरीलियम
  • लिथियम
  • मरकरी

उत्तर : 4

प्रश्न. क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है

  • ऐलुमिनियम
  • प्लेटिनम
  • मरकरी
  • पैलेडियम

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?

  • सीसा
  • पारा
  • निकेल
  • टिन

उत्तर : 2

प्रश्न. पारा तथा किसी अन्य धातु के मिश्रण को कहा जाता है-

  • एक्वाप्योर
  • एक्वारेजिया
  • क्विक सिल्वर
  • अमलगम

उत्तर : 4

प्रश्न. तत्व जो अमलगम में अनिवार्यतः होता है

  • मरकरी
  • मैग्नीशियम
  • मैंगनीज
  • आयरन

उत्तर : 1

प्रश्न. पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है

  • उच्च घनत्व
  • कम द्रवता
  • उच्च संचालन शक्ति
  • उच्च विशिष्ट ऊष्मा

उत्तर : 3

प्रश्न. ट्रान्सफार्मर के क्रोड बनाने के लिए निम्नलिखित अधिक उपयुक्त होता है?

  • नर्म लोहा
  • तांबा
  • निकिल स्टेनलेस स्टील
  • निकिल

उत्तर : 1

प्रश्न. ट्रान्सफार्मर का सिद्धान्त आधारित है

  • चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
  • विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
  • स्वप्रेरण के सिद्धान्त पर
  • अन्योन्य प्रेरण के सिद्धान्त पर

उत्तर : 2

प्रश्न. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है?

  • DC को AC में परिवर्तित करता है।
  • AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
  • AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
  • वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

उत्तर : 2

प्रश्न. लेन्ज का नियम है

  • द्रव्यमान संरक्षण का
  • ऊर्जा संरक्षण का
  • संवेग संरक्षण का
  • द्रव्यमान व ऊर्जा संरक्षण का

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ चुम्बकीय है ?

  • क्वार्ट्ज
  • विस्मथ
  • निकिल
  • डोमेन

उत्तर : 3

प्रश्न. एक लम्बी धारावाही कुण्डली कहलाती है—

  • परिनालिका
  • डोमेन
  • टोराइड
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है–

  • तापमान को कम करना
  • हिमायन ताप को बढ़ाना
  • एकसमान तापमान बनाये रखना
  • गलनांक को घटाना

उत्तर : 3

प्रश्न. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?

  • ऊर्जा संरक्षण
  • कार्य संरक्षण
  • ताप संरक्षण
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों हैं?

  • H2O2
  • KCIO3
  • KMNO4
  • H2S

उत्तर : 1

प्रश्न. लोहा का क्यूरी ताप होता है

  • 450°C
  • 575°C
  • 635°C
  • 780°C

उत्तर : 4

प्रश्न. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिये सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

  • तांबा
  • लोहा
  • निकिल
  • कोबाल्ट

उत्तर : 2

प्रश्न. पृथ्वी के चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस दिशा में होता है ?

  • उत्तर
  • दक्षिण
  • पूर्व
  • पश्चिम

उत्तर : 2

प्रश्न. विषुवत रेखा पर नति कोण का मान होता है

  • 0
  • 90°
  • 180°
  • 45°

उत्तर : 1

प्रश्न. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान निम्नलिखित में से कौन विक्षेपित नहीं हो सकता है ?

  • प्रोटॉन
  • अल्फा कण
  • कैथोड किरणें
  • न्यूट्रॉन

उत्तर : 4

प्रश्न. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

  • समतल दर्पण
  • उतल दर्पण
  • उत्तल लेंस
  • अवतल दर्पण

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु सरकारी अलर्ट को बुकमार्क जरूर करें।

  1. Awtal darpan

    Reply
कमेन्ट करें