RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 3 : ग्रुप डी की परीक्षा से पहले इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 3 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक और रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 3
RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 3

RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 3

प्रश्न. पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर दाब-

  • घटता है
  • बढता है
  • अपवर्तित रहता है
  • उपरोक्त सभी

उत्तर : 1

प्रश्न. प्रेसर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्यों?

  • प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
  • प्रेशर कूकर के अन्दर दाब में कमी से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
  • प्रेशर कूकर का आकार एसा होता है जिससे खाना जल्दी पक जाता है
  • उपरोक्त सभी

उत्तर : 2

प्रश्न. पृथ्वी के तल का पलायन वेग है

  • 9.8 मीटर/सेकण्ड2
  • 6.4 मीटर/ सेकण्ड़
  • 11.2 किमी/सेकण्ड़
  • 12.4 किमी/सेकण्ड़

उत्तर : 3

प्रश्न. पानी की बूदों के गोल होने का कारण है

  • प्लावन
  • पृष्ठ तनाव
  • केशिकत्व
  • उत्क्षेप

उत्तर : 2

प्रश्न. गर्मियों में लोलक की लम्बाई बढ़ जाने पर उसका आवर्तकाल

  • घट जायेगा
  • बढ़ जायेगा
  • अपरिवर्तित रहेगा
  • ये सभी

उत्तर : 2

प्रश्न. ध्वनि तरंग कौन सी तरंग है?

  • अनुदैर्घ्य
  • अनुप्रस्थ
  • विदुत चुम्बकीय
  • इनमें से कोई नही

उत्तर : 1

प्रश्न. C-60 बकमिन्सटरफुलेरीन किसका अपरूप है ?

  • कार्बन
  • हीरा
  • ग्रेफाइट
  • कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. वायुमंडल में CO₂ गैस की उपस्थिति है।

  • 0.01%
  • 0.05%
  • 0.03%
  • 0.02%

उत्तर : 3

प्रश्न. कार्बनिक यौगिकों में कार्बन की संयोजकता कितनी होती है?

  • 4
  • 3
  • 2
  • 5

उत्तर : 1

प्रश्न. CₙH₂ₙ₋₂ किसका सामान्य सूत्र है ?

  • एल्काईन
  • एल्कीन
  • एल्केन
  • प्रोपाइल

उत्तर : 1

प्रश्न. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है–

  • तापमान को कम करना
  • हिमायन ताप को बढ़ाना
  • एकसमान तापमान बनाये रखना
  • गलनांक को घटाना

उत्तर : 3

प्रश्न. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?

  • ऊर्जा संरक्षण
  • कार्य संरक्षण
  • ताप संरक्षण
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों हैं?

  • H2O2
  • KCIO3
  • KMNO4
  • H2S

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?

  • CH₄
  • NaCI
  • CaCl₂
  • Na₂O

उत्तर : 1

प्रश्न. —OH का क्रियाशील मूलक कौन है ?

  • कीटोन
  • ऐल्डिहाइड
  • एल्कोहॉल
  • कोई नहीं

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्न में से कौन सा अर्धचालक का उदाहरण नहीं है –

  • कार्बन
  • लीथियम
  • जर्मेनियम
  • सिलिकॉन

उतर : 2

प्रश्न. p-n संधि डायोड के अवक्षय क्षेत्र में आवेश वाहक होते हैं –

  • केवल इलेक्ट्रॉन
  • केवल कोटर
  • इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों
  • इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों ही नहीं

उत्तर : 4

प्रश्न. p-n-p और n-p-n में कौन सा ट्रांजिस्टर अधिक उपयोगी है –

  • p-n-p
  • n-p-n
  • p-n-p व n-p-n दोनों
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 2

प्रश्न.संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • अपचयन अभिक्रिया
  • अवक्षेपण अभिक्रिया
  • उपचयन अभिक्रिया
  • संयोजन अभिक्रिया

उत्तर : 3

प्रश्न. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?

  • विघटन
  • संयोजन
  • उदासीनीकरण
  • अवक्षेपण

उत्तर : 3

प्रश्न. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • संयोजन अभिक्रिया
  • उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
  • द्विअपघटन अभिक्रिया

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?

  • pH = 7
  • pH = 14
  • pH = 0
  • pH = 3

उत्तर : 3

प्रश्न. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-

  • एम्पियर
  • कूलॉम
  • हेनरी
  • ओम

उत्तर : 4

प्रश्न. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते है

  • श्रेणी क्रम में
  • मिश्रित क्रम में
  • समानान्तर क्रम में
  • किसी भी क्रम में

उत्तर : 3

प्रश्न. Cr का महत्तम ऑक्सीकरण अवस्था है-

  • +4
  • +5
  • +6
  • +7

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु सरकारी अलर्ट को बुकमार्क जरूर करें।

पीडीएफ़ के लिए यहां क्लिक करें

कमेन्ट करें