RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 13 : ग्रुप डी की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 13 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए हैं अब वो अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक और रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 13
RRB Group D Physics And Chemistry Practice Set 13

RRB Group D Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 13

प्रश्न. डायोड वाह युक्ति है जो धारा को

  • एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
  • दोनों दिशा में प्रवाहित होने देती है
  • किसी भी दिशा में प्रवाहित होने नहीं देती है
  • None

उत्तर : 1

प्रश्न. गत आकर्षण नियमों के अविष्कारक कौन है

  • न्यूटन
  • एडिसन
  • फैराडे
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?

  • वॉर्नर वान ब्रान
  • जे रॉबर्ट ओपनहीमर
  • एडवर्ड टेलर
  • सैमुअल कोहेन

उत्तर : 4

प्रश्न. तापक्रम बढ़ाने पर यदि प्रतिरोध घटता है तो वह है

  • अतिचालक
  • अर्द्धचालक
  • विद्युतरोधी
  • 1 और 2 दोनों

उत्तर : 4

प्रश्न. निम्नलिखित अम्लों में से कौन प्रबल अम्ल है ?

  • लैक्टिक अम्ल
  • ऐस्कॉरबिक अम्ल
  • सल्फ्यूरिक अम्ल
  • फार्मिक अम्ल

उत्तर : 3

प्रश्न. pH में p किसका सूचक है

  • पुसांस (Potenz)
  • पावर (Power)
  • दोनों
  • इनमें से कोई

उत्तर : 1

प्रश्न. एथेन का आण्विक सूत्र C₂H₆ है। इसमें –

  • 6 सहसंयोजक आबंध है
  • 7 सहसंयोजक आबंध है
  • 8 सहसंयोजक आबंध है
  • 9 सहसंयोजक आबंध है

उत्तर : 2

प्रश्न. खाना बनाते समय यदि बरतन की तली बाहर से काली हो रही है जो इसका मतलब है कि

  • भोजन पूरी तरह नहीं पका है
  • ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
  • ईंधन आर्द्र है
  • ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

उत्तर : 2

प्रश्न. कार्बन हाइडोजन से संयोग करके क्या बनाता है

  • आयनिक यौगिक
  • हाइड्रोकार्बन
  • हैलोजन
  • अम्लराज

उत्तर : 2

प्रश्न. कार्बन की संयोजकता कितनी होती है

  • 4
  • 2
  • 3
  • 1

उत्तर : 1

प्रश्न. सभी लवण होते हैं

  • विद्युत अन अपघट्य
  • विद्युत अपघट्य
  • स्थायी अपघट्य
  • उदासीन

उत्तर : 2

प्रश्न. दूध का pH मान कितना होता है?

  • 6.1
  • 6.6
  • 7.4
  • 8.0

उत्तर : 2

प्रश्न. अमलगम है

  • एक मिश्र धातु जिसमें एलुमिनियम होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें सिल्वर होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें पारा होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें लोहा होता है

उत्तर : 3

प्रश्न. दियासलाई के निर्माण में कौन सा पदार्थ प्रयुक्त होता है?

  • सफेद फास्फोरस
  • लाल फास्फोरस
  • सिलिकॉन
  • सेलेनियम

उत्तर : 2

प्रश्न. सापेक्ष आर्द्रता किससे नापी जाती है

  • हाइड्रोमीटर
  • हाइग्रोमीटर
  • लैक्टोमीटर
  • पोटेंशियोमीटर

उत्तर : 2

प्रश्न. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है

  • तापमान को बढ़ाना
  • समान तापमान बनाए रखना
  • हिमायम तापमान को बढ़ाना
  • गलनांक को घटाना

उत्तर : 2

प्रश्न. फैराडे का नियम किससे संबंधित है

  • विद्युत अपघटन से
  • गैसों के दाब से
  • विद्युत विच्छेदन से
  • विद्युत प्रसार से

उत्तर : 1

प्रश्न. एक फ्यूज का तार तार किस लिए उपयोग किया जाता है

  • हानि पहुंचाए बिना कुछ विद्युत धारा को प्रवाहित करना
  • अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने में
  • किसी व्यक्ति को विद्युत झटकों से बचाने
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 2

प्रश्न. एक ग्राम क्लोरीन गैस में क्लोरीन के मोलों की संख्या है।

  • 0.01
  • 0.1
  • 0.05
  • 0.5

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्न में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?

  • लकड़ी
  • गोबर गैस
  • नाभिकीय ऊर्जा
  • कोयला

उत्तर : 3

प्रश्न. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?

  • O₂
  • NH₃
  • CO₂
  • N₂

उत्तर : 3

प्रश्न. पवनों का देश कहा जाता है।

  • भारत
  • फिनलैंड
  • डेनमार्क
  • अमेरिका

उत्तर : 3

प्रश्न. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है

  • कोयला
  • लकड़ी
  • गोबर गैस
  • ये सभी

उत्तर : 4

प्रश्न. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?

  • 2
  • 4
  • 6
  • 8

उत्तर : 2

प्रश्न. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं ?

  • 5
  • 6
  • 7
  • 4

उत्तर : ?

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

कमेन्ट करें