RRB Group D Modification Notice 2021 : रेलवे ग्रुप डी 2019 प्रथम स्तर की भर्ती में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी में से फ़ोटो और हस्ताक्षर सही नहीं होने के कारण बहुत से अभ्यर्थियों का फॉर्म रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है, इसी संदर्भ में रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी किया, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे ग्रुप डी में आवेदन कर चुके हैं और अगर उनका फॉर्म फ़ोटो या सिग्नेचर के कारण रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा अस्वीकार किया गया है तो आयोग द्वारा लिंक जारी करने पर उसे पुनः अपलोड कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा अभ्यर्थी के फ़ोटो तथा हस्ताक्षर को दुबारा अपलोड करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है लेकिन कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड फ़ोटो तथा हस्ताक्षर बदलने के लिए लिंक अपलोड कर दिया जाएगा, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है वे हमारे साथ जुड़े रहे, जैसे ही इससे सम्बंधित बोर्ड के द्वारा कोई सूचना आती है, हम आपको इस वेबसाइट सूचित कर सकेंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 – संक्षिप्त विवरण
- भर्ती का नाम : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019
- भर्ती बोर्ड का नाम : रेलवे भर्ती बोर्ड
- पद का नाम : ग्रुप डी
- पदों की संख्या : 1037569 पद
- आवेदन प्रकिया : ऑनलाइन
महत्वपूर्ण तिथियां
इस भर्ती से सम्बंधित तिथियां की जानकारी निम्नलिखित है-
- ऑनलाइन आवेदन आरंभ तिथि : 12 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2021
- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 18 अप्रैल 2021
- फॉर्म स्टेट्स चेक करने की तिथि : 21-25 जुलाई 2019
- अस्वीकृत उम्मीदवारों की नोटिस : 12 अगस्त 2019
- री-अपलोड फ़ोटो और हस्ताक्षर : 06 सितम्बर 2019
- परीक्षा तिथि : अघोषित
- एडमिट कार्ड : अघोषित
आवेदन फीस
आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –
- जनरल/ओबीसी : 500/- रुपये
- एससी/एसटी : 250/- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।
आयु सीमा – 01/07/2019
इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 33 वर्ष
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Railway Group D Recruitment 2019 – भर्ती विवरण
रेलवे ग्रुप डी प्रथम स्तर भर्ती का वर्ग के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- जनरल (General) : 42355 पद
- ओबीसी (OBC) : 27378 पद
- इडब्लूएस (EWS) : 10381 पद
- एससी (SC) : 15559 पद
- एसटी (ST) : 7984 पद
- कुल : 103769 पद
पदों के अनुसार भर्ती विवरण के लिए अभ्यर्थी पीडीएफ डाउनलोड करें – RRB GROUP D PDF
Railway Group D Recruitment 2019 – योग्यता
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या अभ्यर्थी के पास SCVT/ NCVT से ITI प्रमाण पत्र होना चाहिए।
महत्वपूर्ण लिंक
- फ़ोटो और हस्ताक्षर संशोधन लिंक अपडेट नोटिस डाउनलोड करें
- फ़ोटो और हस्ताक्षर संशोधन नोटिस डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट
आशा करता हुं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, सरकारी नौकरी से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट्स हेतु सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।
Photo par name or date mensan hona chahiye
Kuchh rasta btaiye
Sar signechr ke asthan par photo aplod ho Gaya he kya kare
Sir mera status check nhi ho raha hai
Sir हमारा रजिस्ट्रेशन न 1160483235 रेलवेे ग्रुप डी का एग्जाम कब होगा sir
Sir rrb group d exam kab hoga sir humka aap jarur btana
Registration no nhi h to admit card kaise niklega
1200847031
sir photo aplod
Grip d
RRB
Sir Photo par date or name avika Ka hona chahiye ya nani