RRB Group D Exam 2022 Physics And Chemistry Practice Set 28 : रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा RRB Group D की परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षाएं 23 फरवरी 2022 से आरंभ हो जाएंगी। इसलिए अब जो भी प्रतियोगी छात्र RRB Group D की तैयारी में जुटे हुए हैं वह अब अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।
ऐसे में हम आज इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए भौतिक और रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सहित संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Exam 2022 Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 28
प्रश्न. चाकू से निम्नलिखित में से किस धातु को काटा जा सकता है ?
- सोडियम
- ताँबा
- प्लेटिनम
- ऐलुमीनियम
उत्तर : 1
प्रश्न. p-n संधि डायोड के अवक्षय क्षेत्र में आवेश वाहक होते हैं –
- केवल इलेक्ट्रॉन
- केवल कोटर
- इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों
- इलेक्ट्रॉन व कोटर दोनों ही नहीं
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी धातु सबसे अधिक आघातवर्धनीय है ?
- Ag
- Al
- Na
- Zn
उत्तर : 1
प्रश्न. p-n-p और n-p-n में कौन सा ट्रांजिस्टर अधिक उपयोगी है –
- p-n-p
- n-p-n
- p-n-p व n-p-n दोनों
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 2
प्रश्न. जब कैल्सियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया . . . . . . . . . . का निर्माण उत्पाद के रूप में होता है ।
- कैल्सियम
- कैल्सियम ऑक्साइड
- कास्टिक चूना
- ताँबा
उत्तर : 3
प्रश्न. पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है
- उच्च घनत्व
- कम द्रवता
- उच्च संचालन शक्ति
- उच्च विशिष्ट ऊष्मा
उत्तर : 3
प्रश्न. ट्रान्सफार्मर के क्रोड बनाने के लिए निम्नलिखित अधिक उपयुक्त होता है?
- नर्म लोहा
- तांबा
- निकिल स्टेनलेस स्टील
- निकिल
उत्तर : 1
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
- क्वार्ट्ज
- विस्मथ
- निकिल
- डोमेन
उत्तर : 3
प्रश्न. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह. . . . . . . . . . में 2,8 , 6 के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाला एक तत्व रखा गया है
- 8
- 16
- 6
- 18
उत्तर : 2
प्रश्न. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
- ऊर्जा संरक्षण
- कार्य संरक्षण
- ताप संरक्षण
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 3
प्रश्न. .. . . . . . . . . . . . समूह से सम्बन्धित तत्वों को ” डी ” ब्लॉक तत्व के रूप में जाना जाता है ।
- 1 और 2
- 3 और 12
- 3 से 10
- 13 से 18
उत्तर : 2
प्रश्न. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है–
- तापमान को कम करना
- हिमायन ताप को बढ़ाना
- एकसमान तापमान बनाये रखना
- गलनांक को घटाना
उत्तर : 3
प्रश्न. मेण्डलीफ की आवर्त सारणी में , तत्वों को किस क्रम में व्यवस्थित किया गया था ?
- परमाणु द्रव्यमानों के घटते क्रम में
- परमाणु द्रव्यमानों के बढ़ते क्रम में
- परमाणु क्रमांकों के घटते क्रम में
- परमाणु क्रमांकों के बढ़ते क्रम में
उत्तर : 2
प्रश्न. एक लम्बी धारावाही कुण्डली कहलाती है—
- परिनालिका
- डोमेन
- टोराइड
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 1
प्रश्न. पहले समूहों के तत्वों को कहा जाता है ।
- क्षार धातुएँ
- क्षारीय धातुएँ
- निष्क्रिय गैसें
- हैलोजन
उत्तर : 1
प्रश्न. लेन्ज का नियम है
- द्रव्यमान संरक्षण का
- ऊर्जा संरक्षण का
- संवेग संरक्षण का
- द्रव्यमान व ऊर्जा संरक्षण का
उत्तर : 2
प्रश्न. जब लोहे को . . . . . . और . . . . . . . के साथ मिश्रित किया जाता है , तो हमें स्टेनलेस स्टील मिलता है ।
- Ni , Ca
- Ni , Cu
- Ni , Co
- Ni , Cr
उत्तर : 4
प्रश्न. ट्रॉन्सफॉर्मर क्या है?
- DC को AC में परिवर्तित करता है।
- AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
- AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
- वैद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है ?
- सिलिकन
- मैग्नीशियम
- कार्बन
- पोटैशियम
उत्तर : 3
प्रश्न. ट्रान्सफार्मर का सिद्धान्त आधारित है
- चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
- विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर
- स्वप्रेरण के सिद्धान्त पर
- अन्योन्य प्रेरण के सिद्धान्त पर
उत्तर : 2
प्रश्न. क्योंकि कार्बन चतुः – संयोजक होने के कारण और उसके सहसंयोजक बन्ध बनाने के कारण , कार्बन . . . . . . . दर्शाता है ।
- शृंखलाबन्धन
- एकल सहसंयोजक बन्ध
- हाइड्रोकार्बन
- अपररूपता
उत्तर : 1
प्रश्न. निम्न यौगिकों से ऐल्कोहॉल पहचानें ।
- CH₃Cl
- CH₃COOH
- CH₃OH
- CH₃CO
उत्तर : 3
प्रश्न. निम्न में से कौन सुमेलित है ?
- ब्यूटेन : C₄H₁₀
- पेन्टेन : C₄H₈
- एथेन : C₂H₆
- मिथेन : C₃H₈
उत्तर : 1
प्रश्न. विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है ?
- न्यूटन / मीटर
- किलोवाट घण्टा
- ऐम्पियर / मीटर
- जूल
उत्तर : 2
प्रश्न. . . . . . . . .का गलनांक और क्वथनांक अतिउच्च होता है ।
- हीरे
- ग्रेफाइट
- चारकोल
- फुलरीन
उत्तर : ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु Sarkari Alert को बुकमार्क जरूर करें।
@Aaaaaa,1111112
1
Answer is A
2
3
Hire ka
1 હિરા (Dimond)
2
हीरा
1
Hira
3
1