RRB Group D Exam 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 22 : ग्रुप डी परीक्षा से पहले जरूर करें इन प्रश्नों का अध्ययन

RRB Group D Exam 2022 Biology Practice Set 22 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब उनको अपनी तैयारी को और भी तेज कर देनी चाहिए।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए जीव विज्ञान (Biology) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Exam 2022 Biology Practice Set 22
RRB Group D Exam 2022 Biology Practice Set 22

RRB Group D Exam 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 22

प्रश्न. खुजलाने से खुजली में आराम मिलता है , क्योंकि –

  • इससे त्वचा की बाहरी धूल हट जाती है
  • इससे कीटाणु मर जाते हैं
  • इससे कुछ स्नायु उत्तेजित होकर मस्तिष्क को एण्टीहिस्टेमैटिक रसायनों के उत्पादन बढ़ाने का निर्देश देता है
  • इससे खुजली उत्पन्न करने वाले एन्जाइम का उत्पादन बन्द होता है

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्नलिखित में से किसके कारण सूर्य के प्रकाश में खुला रहने पर चर्म – कैंसर हो सकता है ?

  • एक्स किरणे
  • पराबैंगनी किरणें
  • गामा किरणें
  • अवरक्त किरणें

उत्तर : 2

प्रश्न. हाथियों में गजदन्त है

  • रदनक
  • कृन्तक
  • वृद्धित उपास्थिय अस्थि
  • चर्वणक

उत्तर : 2

प्रश्न. एक हॉमोन , जिसका स्राव केवल महिला के शरीर में होता है

  • टेस्टोस्टेरॉन
  • थाइरॉक्सिन
  • प्रोजेस्टेरॉन
  • एड्रीनेलिन

उत्तर : 3

प्रश्न. ग्रीवा कशेरुक ( Cervical vertebrae ) कहाँ अवस्थित है ?

  • गला
  • वक्ष
  • उदरीय अंश
  • सेक्रमी अंश

उत्तर : 1

प्रश्न. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने प्रस्तावित किया था ?

  • चरक
  • चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
  • धनवन्तरी
  • जीन बैपटिस्ट लैमार्क

उत्तर : 2

प्रश्न. वर्णान्धता से पीड़ित व्यक्ति को लाल रंग कैसा दिखाई देता है ?

  • हरा
  • नीला
  • गुलाबी
  • काला

उत्तर : 1

प्रश्न. खाद्य पदार्थ पर आयोडीन की दो बूंद डाले जाने पर नीला – काला रंग प्राप्त होता है , जो . . . . . . . की उपस्थिति को इंगित करता है ।

  • विटामिन
  • प्रोटीन
  • वसा
  • स्टार्च

उत्तर : 4

प्रश्न. पशुओं की शरीर योजना का अध्ययन कहलाता है ?

  • जीरोण्टोलॉजी
  • एक्स – बायोलॉजी
  • इकोलॉजी
  • एनाटॉमी

उत्तर : 4

प्रश्न. जाँघ में पाई जाने वाली हड्डी को क्या कहते हैं ?

  • टिबिया – फिबुला
  • ह्यूमरस
  • फीमर
  • टार्सल

उत्तर : 3

प्रश्न. सामान्य पुरुष का तापमान क्या है ?

  • 90 ° C
  • 81.1 ° C
  • 21.7 ° C
  • 36.9 ° C

उत्तर : 4

प्रश्न. पौधों में लचीलापन प्रदान करने वाले स्थायी ऊतक को कहा जाता है ।

  • पैरेनकाइमा
  • स्क्लेरेनकाइमा
  • ऐरेनकाइमा
  • कॉलेनकाइमा

उत्तर : 4

प्रश्न. BCG टीके का प्रयोग किसके विरुद्ध प्रतिरक्षा में होता है ?

  • विषाणु ज्वर
  • चेचक
  • तपेदिक
  • कुकुर खाँसी

उत्तर : 3

प्रश्न. DNA का आशय है ?

  • DIOXIDE NUCLEIC ACID
  • DEHYDROGENATE RIBOSE NUCLEIC ACID
  • DEOXYRIBOSE NUCLEIC ACID
  • DEOXYRIBO NUCLEIC ACID

उत्तर : 4

प्रश्न. निम्नलिखित में वह विकार कौन – सा है जिसमें अस्थि पुंज में कमी और भुरभुरेपन में वृद्धि होती है ?

  • जोड़ों में सूजन
  • गठिया
  • ऑस्टिओपोरोसिस
  • उदरशूल

उत्तर : 3

प्रश्न. …… सूक्ष्म छिद्र होते हैं , जो पत्तियों के फलक पर पाए जाते हैं ।

  • बीजाणु
  • रन्ध्र
  • कोशिका
  • तना

उत्तर : 2

प्रश्न. पुतली ( Pupil ) . . . . . का एक हिस्सा है ।

  • मानव नाक
  • मानव मस्तिष्क
  • मानव नेत्र
  • मानव कान

उत्तर : 3

प्रश्न. मुँह में ही लार भोजन के . . . . . . वाले भाग को पचा देती है ?

  • विटामिन
  • स्टार्च
  • वसा
  • प्रोटीन

उत्तर : 2

प्रश्न. सबसे बड़ा सजीव पक्षी है

  • शुतुरमुर्ग
  • डोडो
  • मोर
  • कौआ

उत्तर : 1

प्रश्न. पायरिया रोग किससे सम्बन्धित है ?

  • नाक
  • दाँत
  • मसूड़ा
  • मुँह

उत्तर : 3

प्रश्न. …..की अनुपस्थिति में अवायवीय श्वसन होता

  • ओजोन
  • ऑक्सीजन
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर : 2

प्रश्न. मानव के केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र में सम्मिलित है

  • मस्तिष्क और मेरुरज्जु
  • अग्र मस्तिष्क , मध्य मस्तिष्क और अनुमस्तिष्क
  • अग्र मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. टैडपोल . . . . . . . का एक विकासशील चरण है ।

  • मेंढक
  • गाय
  • मानव
  • मछली

उत्तर : 1

प्रश्न. जिस विटामिन के अभाव से स्कर्वी होता है , वह है ?

  • विटामिन- K
  • विटामिन- B
  • विटामिन- A
  • विटामिन – C

उत्तर : 4

प्रश्न. किस सूक्ष्मजीव से एड्स होता है ?

  • शैवाल
  • जीवाणु
  • प्रोटोजोआ
  • विषाणु

उत्तर : ??

उत्तर : ?

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

कमेन्ट करें