RRB Group D Biology Practice Set 30 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब उनको अपनी तैयारी को और भी तेज कर देनी चाहिए।
ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए जीव विज्ञान (Biology) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Exam 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 30
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन कोशिका में ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं –
- लाल रुधिर कणिकाएं
- श्वेत रुधिर कणिकाएं
- धमनी
- प्लाज्मा
उत्तर : 1
प्रश्न. हिमोग्लोबिन किसमें सहायक होता है?
- स्वशन में
- निः स्वशन में
- पोषण में
- उत्सर्जन में
उत्तर : 1
प्रश्न. फेफड़े की दीवार कैसी होती है
- मधुमक्खी के छत्ते के सामान
- छिद्रयुक्त
- अछिद्रयुक्त
- चादर की तरह
उत्तर : 1
प्रश्न. जलोद्भिद निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण जल पर तैरते हैं ?
- मृदुतक की
- दृढ़ोतक की
- हरित ऊतक की
- वायुतक की
उतर : 4
प्रश्न. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
- वसा
- ग्लूकोज
- एमीनो अम्ल
- शर्करा
उत्तर : 3
प्रश्न. अफीम किस पौधे से प्राप्त होती है ?
- पोस्त से
- धतूरा से
- कॉफी से
- तम्बाकू से
उत्तर : 1
प्रश्न. कोको में कौन-सा ऐल्केलॉयड होता है ?
- निकोटीन
- थियोब्रोमिन
- मॉफॉन
- थीइन
उत्तर : 2
प्रश्न. माँसपेशियों को हड्डियों से जोड़ता हैं ।
- शिरा
- एरिओलर
- उपास्थि
- स्नायुबन्धन
उत्तर : 4
प्रश्न. कौन – सा रुधिर समूह सार्विक प्रापक है ?
- A
- B
- AB
- O
उत्तर : 3
प्रश्न. माँसपेशियों की क्रिया से उत्पन्न बल को . . . . . . .कहा जाता है ।
- शारीरिक बल
- पेशीय बल
- रासायनिक बल
- यान्त्रिक बल
उत्तर : 2
प्रश्न. मानव शरीर के में पीयूषिका ग्रन्थि होती है ?
- मस्तिष्क
- गला
- वृक्क
- None
उत्तर : 1
प्रश्न. मानव शरीर की लाल रुधिर कोशिकाओं की आयु . . . . . . दिनों की होती है ।
- 60
- 265
- 190
- 120
उत्तर : 4
प्रश्न. इनमें से किसमें रुधिर नहीं होता है , पर श्वसन करते हैं ?
- हाइड्रा
- तिलचट्टा
- मछली
- केंचुआ
उत्तर : 1
प्रश्न. आप किस जगत में सभी जीवों को रखेंगे , जो कोशिका भित्ति के साथ बहुकोशिकीय सुकेन्द्रिक हैं ?
- एनिमेलिया
- प्लाण्टी
- प्रोटिस्टा
- मोनेरा
उत्तर : 2
प्रश्न. टेरिडोफाइटा समूह के पौधों में . . . . . . . .नहीं होते है ?
- पत्ते
- जड़ें
- तना
- पुष्प
उत्तर : 4
प्रश्न. सांस लेने की प्रक्रिया में . . . . . . शामिल हैं ।
- प्रश्वसन और निश्वसन
- स्फीति और विस्तारण
- अनुगम और निगमन
- कोशिकीय श्वसन और किण्वन
उत्तर : 1
प्रश्न. उपकला ऊतक को . . . . . .भी कहा जाता है ।
- संयोजी ऊतक
- संरक्षी ऊतक
- तन्त्रिका ऊतक
- पेशी ऊतक
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा तम्बाकू की पत्तियों में पाए जाने वाला –
- मॉफींन
- कोकीन
- एट्रोपिन
- निकोटीन
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्नलिखित में वह विकार कौन – सा है जिसमें अस्थि पुंज में कमी और भुरभुरेपन में वृद्धि होती है ?
- जोड़ों में सूजन
- गठिया
- ऑस्टिओपोरोसिस
- उदरशूल
उत्तर : 3
प्रश्न. लैक्टिक एसिड . . . . . . में पाया जाता है ।
- पेट
- दूध
- टमाटर
- विनीगर ( सिरका )
उत्तर : 2
प्रश्न. पौधों में जल के गमन के लिए कौन – सा ऊतक जिम्मेदार है ?
- श्लेषोतक कोशिकाएँ
- दारु
- दृढ़ोतक
- पोषवाह
उत्तर : 2
प्रश्न. शायद जानवरों का सबसे बड़ा समूह है ।
- एनीलिडा
- आर्थोपोडा
- निमेटोडा
- मोलस्का
उत्तर : 2
प्रश्न. एण्टी पोलियो वैक्सीन का आविष्कार किसने किया था ?
- रॉबर्ट कोच
- एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
- जोनास ई साल्क
- लुईस पाश्चर
उत्तर : 3
प्रश्न. धूम्रपान के कारण कौन-सा रोग शीघ्र हो जाता है –
- क्षय रोग
- दमा
- घेंघा
- कैन्सर
उत्तर : 2
प्रश्न. किस समूह के सभी प्राणी लवणीय जल में पाए जाते हैं ?
- प्रोटोकॉडेंटा
- पिसीज
- एम्फीबिया
- सरीसृप
उत्तर : ??
B
Tt
3
2 h
B
C
B
all
D
B
123456
Makka masgeeda
4
3
B
D
3
4
B
123456
Option 3
Good question
Vinod
सरीसृप