RRB Group D Exam 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 28 : ग्रुप D की परीक्षा में पूछे गए जीव विज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

RRB Group D Biology Practice Set 28 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब उनको अपनी तैयारी को और भी तेज कर देनी चाहिए।

ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए जीव विज्ञान (Biology) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Biology Practice Set 28
RRB Group D Biology Practice Set 28

RRB Group D Exam 2022 Biology प्रैक्टिस सेट 28

प्रश्न. सबसे पहला क्लोन स्तनधारी है

  • बोनी
  • डॉली
  • अलिसा
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : 2

प्रश्न. मानव हृदय का वजन लगभग कितना होता है ?

  • 300 ग्राम
  • 140 ग्राम
  • 500 ग्राम से 1 किग्रा तक
  • 1.5 किग्रा से 2 किग्रा तक

उत्तर : 1

प्रश्न. ग्रीवा कशेरुक ( Cervical vertebrae ) कहाँ अवस्थित है ?

  • गला
  • वक्ष
  • उदरीय अंश
  • सेक्रमी अंश

उत्तर : 1

प्रश्न. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने प्रस्तावित किया था ?

  • चरक
  • चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
  • धनवन्तरी
  • जीन बैपटिस्ट लैमार्क

उत्तर : 2

प्रश्न. वर्णान्धता से पीड़ित व्यक्ति को लाल रंग कैसा दिखाई देता है ?

  • हरा
  • नीला
  • गुलाबी
  • काला

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा शरीर , कोशिकाओं की दो परतों से बना है ?

  • लीवर फ्लूक
  • हाइड्रा
  • प्लेनेरिया
  • टेपवॉर्म

उत्तर : 2

प्रश्न. भुजाओं और पैरों में रुधिर , गुरुत्व के विरुद्ध प्रवाहित होता है एवं इसके वापसी प्रवाह को रोका जाता है

  • शिराओं के रुधिर में अत्यन्त कमी दबावद्वारा
  • वाल्व द्वारा
  • अपनी दीवारों से संश्लिष्ट माँसपेशी की परत के संकुचन से शिराओं की अवकोशिका ( ल्यूमेन ) की संकीर्णता द्वारा
  • आस – पास की माँसपेशियों के संचालन द्वारा

उत्तर : 2

प्रश्न. गर्भाशय में बढ़ते भ्रूण की छवि देखने के लिए प्रयुक्त जन्म पूर्व तकनीक को कहा जाता है

  • एम्नियोसेण्टेसिस
  • रेडियोथेरैपी
  • अल्ट्रासाउण्ड
  • एक्स – रे मार्किंग

उत्तर : 3

प्रश्न. क्लोरोफिल रंजक का रंग . . . . . . . है ।

  • नीला
  • पीला
  • लाल
  • हरा

उत्तर : 4

प्रश्न. निम्नलिखित में से क्या प्राणी कोशिका का घटक नहीं है ?

  • माइटोकॉण्ड्रिया
  • न्यूट्रॉन
  • लाइसोसोम
  • राइबोसोम

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी बीमारी पागल कुत्ते के काटने से होती है ?

  • हाइड्रोसिफेट्स
  • हाइड्रोफोबिया
  • हाइड्रोसिप्टीसिमिया
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : 2

प्रश्न. इन्फ्लुएन्जा . . . . . . का कारण है ।

  • विषाणु
  • फफूंद
  • जीवाणु
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सा श्वसन अंग जल में घुले हुए ऑक्सीजन को ग्रहण कर सकता है ?

  • फेफड़ा
  • गलफड़ा
  • त्वचा
  • मूलरोम

उत्तर : 2

प्रश्न. प्याज रूपान्तरित रूप है

  • तने का
  • पुष्प का
  • जड़ का
  • पत्तियों का

उत्तर : 1

प्रश्न. पौधों का आहार कारखाना. . . . . . है ।

  • फल
  • पुष्प
  • पत्तियाँ
  • बीज

उत्तर : 3

प्रश्न. राइजोइड के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा सही नहीं है ?

  • इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू – पादप के मूलरोम के समान होते हैं
  • राइजोइड की सहायता से यह अधःस्तर से जुड़ जाते हैं
  • ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा श्री ( एपिडर्मल ) कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं
  • ये एपीथिलियल ऊतकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएँ होती हैं

उत्तर : 4

प्रश्न. थैलेसीमिया एक वंशानुगत रोग है , जो प्रभावित करता है ?

  • रुधिर
  • हृदय
  • वृक्क
  • फेफड़ों

उत्तर : 1

प्रश्न. विटामिन- B₁ की कमी से होने वाला रोग है ?

  • रिकेट्स ( सुखण्डी )
  • बेरी – बेरी
  • स्कर्वी
  • एनीमिया

उत्तर : 2

प्रश्न. पौधों का कौन – सा भाग वायुमण्डल से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है ?

  • जड़
  • तना
  • पत्तियाँ
  • फूल

उत्तर : 3

प्रश्न. डिफ्थीरिया ” और ” पोलियो ” को रोका जा सकता है ?

  • सही स्वच्छता सुविधाओं के उपयोग से
  • अच्छा स्वास्थ्यवर्द्धक खाना खाकर
  • टीका प्रतिरक्षण से
  • उबला हुआ पानी पीकर

उत्तर : 3

प्रश्न. मलेरिया फैलाने वाले परजीवी का वहन करने वाला है ?

  • मादा एनॉफिलीज मच्छर
  • नर एनॉफिलीज मच्छर
  • मादा एडीज़ ( AEDES ) मच्छर से
  • नर एडीज मच्छर से

उत्तर : 1

प्रश्न. ह्यूमरस हड्डी ( Humerus bone ) कहाँ होती है ?

  • जाँघ
  • अग्र भुजा
  • ऊपरी भुजा
  • घुटने

उत्तर : 3

प्रश्न. इनमें से कौन वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को मिट्टी में स्थिर नहीं कर सकता है ?

  • एजोटोबैक्टर
  • क्लॉस्ट्रिडियम
  • पेनिसिलियम
  • राइजोबियम

उत्तर : 3

प्रश्न. शरीर का कौन – सा भाग या अंग ” ट्रैकोमा ” रोग से प्रभावित होता है ?

  • त्वचा
  • मस्तिष्क
  • आँख
  • यकृत

उत्तर : 3

प्रश्न. एक वंशानुगत रोग जिसमें रुधिर का थक्का नहीं बनता , जिसके चलते एक मामूली कट के कारण होने वाले रुधिर – स्राव से प्रभावित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है । इस रोग को क्या कहते है ?

  • हीमोफीलिया
  • हैमरेज
  • ल्यूकीमिया
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : ??

उत्तर : ?

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

कमेन्ट करें