RRB Group D Biology Practice Set 25 : जो भी प्रतियोगी छात्र रेलवे ग्रुप डी की तैयारी में जुटे हुए है। उनके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड कि तरफ से ऑफिशियल परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। अतः अब जितने भी प्रतियोगी छात्र RRB ग्रुप डी की तैयारी में लगे हुए है अब उनको अपनी तैयारी को और भी तेज कर देनी चाहिए।
ऐसे में हम इस लेख के जरिए रेलवे के द्वारा पिछली परीक्षाओं में पूछे गए जीव विज्ञान (Biology) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। अतः प्रतियोगी छात्र परीक्षा में जाने से पहले इन प्रश्नों को अच्छी प्रकार से देख लें और इसको समझ भी लें।

RRB Group D Biology प्रैक्टिस सेट 25
प्रश्न. बैक्टीरिया के द्वारा नाइट्रोजन को नाइट्रोजन यौगिक में परिवर्तित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
- नाइट्रोजनीकरण
- निषेचन
- नाइट्रोजन – स्थिरीकरण
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 3
प्रश्न. …….बीजरहित संवहनी पौधे होते हैं , जो स्वतन्त्र गैमिटोफाइटा और स्पोरोफाइटा चरणों के साथ एक अद्वितीय जीवन चक्र साझा करते हैं जिनकी संवहनी पौधों सहित आमतौर पर सामान्य विशेषताओं के कारण एकसाथ चर्चा की जाती है ।
- अनावृतबीजी या विवृतबीजी ( जिम्नोस्पर्म )
- आवृतबीजी ( एन्जियोस्पर्म )
- टेरिडोफाइटा
- ब्रायोफाइट
उत्तर : 3
प्रश्न. कैंसर और ट्यूमर के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
- अस्थि विज्ञान ( OSTEOLOGY )
- आण्विक जीव विज्ञान ( MOLECULAR BIOLOGY )
- अर्बुद विज्ञान ( ONCOLOGY )
- सूक्ष्मजीव विज्ञान ( MICROBIOLOGY )
उत्तर : 3
प्रश्न. पौधों में लचीलापन प्रदान करने वाले स्थायी ऊतक को कहा जाता है ।
- पैरेनकाइमा
- स्क्लेरेनकाइमा
- ऐरेनकाइमा
- कॉलेनकाइमा
उत्तर : 4
प्रश्न. मानव के केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र में सम्मिलित है
- मस्तिष्क और मेरुरज्जु
- अग्र मस्तिष्क , मध्य मस्तिष्क और अनुमस्तिष्क
- अग्र मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 1
प्रश्न. कौन – सा रुधिर समूह सार्विक प्रापक है ?
- A
- B
- AB
- O
उत्तर : 3
प्रश्न. क्रोमोसोम कहाँ पाए जाते हैं ?
- माइटोकॉण्ड्रिया
- गॉल्जीकाय
- कोशिका झिल्ली
- न्यूक्लियस
उत्तर : 4
प्रश्न. ………..को ‘ पादप कोशिका का पावर हाऊस ’कहा जाता है ।
- लाइसोसोम
- गॉल्जी उपकरण
- परॉक्सीसोम
- माइटोकॉण्ड्रिया
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्न में से क्या श्वसन प्रणाली का हिस्सा नहीं है ?
- ब्रॉन्काई
- मेड्यूला ऑब्लोंगेटा
- फेफड़े
- श्वासनली ( ट्रैकिया )
उत्तर : 2
प्रश्न. एक हॉमोन , जिसका स्राव केवल महिला के शरीर में होता है
- टेस्टोस्टेरॉन ( LESTOSTERONE )
- थाइरॉक्सिन ( THYROXIN )
- प्रोजेस्टेरॉन ( PROGESTERONE )
- एड्रीनेलिन ( ADRENALIN )
उत्तर : 3
प्रश्न. किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है ?
- विटामिन- C
- विटामिन- D
- विटामिन- B
- विटामिन- K
उत्तर : 1
प्रश्न. पौधों में जल के गमन के लिए कौन – सा ऊतक जिम्मेदार है ?
- श्लेषोतक कोशिकाएँ
- दारु
- दृढ़ोतक
- पोषवाह
उत्तर : 2
प्रश्न. मानव शरीर का कौन – सा हिस्सा टायफॉइड से प्रभावित होता है ?
- यकृत
- अग्न्याशय
- मेरुरज्जु और मस्तिष्क
- आँत
उत्तर : 4
प्रश्न. विटामिन- E की कमी से होता है
- गलगण्ड
- जनन क्षमता में कमी
- बेरी – बेरी
- रिकेट्स
उत्तर : 2
प्रश्न. निम्न में से कौन – सा प्रोटीन का सरलतापूर्वक पाच्य स्रोत माना गया है ?
- अण्डा
- सोयाबीन
- लाल माँस
- दालें
उत्तर : 4
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन – सी बीमारी पागल कुत्ते के काटने से होती है ?
- हाइड्रोसिफेट्स
- हाइड्रोफोबिया
- हाइड्रोसिप्टीसिमिया
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 2
प्रश्न. पौधों का आहार कारखाना. . . . . . है ।
- फल
- पुष्प
- पत्तियाँ
- बीज
उत्तर : 3
प्रश्न. राइजोइड के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा सही नहीं है ?
- इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू – पादप के मूलरोम के समान होते हैं
- राइजोइड की सहायता से यह अधःस्तर से जुड़ जाते हैं
- ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा श्री ( एपिडर्मल ) कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं
- ये एपीथिलियल ऊतकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएँ होती हैं
उत्तर : 4
प्रश्न. इन्फ्लुएन्जा . . . . . . का कारण है ।
- विषाणु
- फफूंद
- जीवाणु
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 1
प्रश्न. भोजन में आयोडीन की कमी से कौन – सी बीमारी होती है ?
- जोड़ों का दर्द ( JOINT – PAIN )
- पीलिया ( JAUNDICE )
- मेनिन्जाइटिस ( MENINGITIS ) डील
- घेंघा रोग ( GOITRE )
उत्तर : 4
प्रश्न. टेरिडोफाइटा समूह के पौधों में . . . . . . . .नहीं होते है ?
- पत्ते
- जड़ें
- तना
- पुष्प
उत्तर : 4
प्रश्न. सांस लेने की प्रक्रिया में . . . . . . शामिल हैं ।
- प्रश्वसन और निश्वसन
- स्फीति और विस्तारण
- अनुगम और निगमन
- कोशिकीय श्वसन और किण्वन
उत्तर : 1
प्रश्न. उपकला ऊतक को . . . . . .भी कहा जाता है ।
- संयोजी ऊतक
- संरक्षी ऊतक
- तन्त्रिका ऊतक
- पेशी ऊतक
उत्तर : 2
प्रश्न. पुरुषों में वृषणकोष शरीर के बाहर क्यों होता है ?
- शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में अधिक तापमान की आवश्यकता होती है
- शुक्रवाहिका की उपस्थिति के कारण
- शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में कम तापमान की आवश्यकता होती है
- पेट के भागों में पाए जाने वाले विशेष ऊतकों के कारण
उत्तर : 3
प्रश्न. निषेचन के पश्चात् निर्मित एकल कोशिका कहलाती है , एक
- युग्मनज
- गर्भ
- भ्रूण
- युग्मक
उत्तर : ??
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, रेलवे की परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने हेतु Sarkari Alert को बुकमार्क जरूर करें।
1
1
????????????????????????
Right
1
1
1
Very good knowledge provided by you
Tnx भाई जान
1
1
Yugmnz
Right
1..answer ha mamu
1
3
1
1yugmanaj
1