Advertisements

RRB ALP Syllabus & Exam Pattern For CBT 1 And CBT 2

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। इस पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी एएलपी सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक रोजाना दो शिफ्टों में किया जाएगा.

RRB ALP CBT 1 परीक्षा में चार विषयों गणित, रिजनिंग, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे और आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा उत्तीर्ण करने कि लिए दो पेपर पास करने होते हैं, भाग ए और बी, जहां भाग बी परीक्षा क्वालिफ़ाइंग प्रकार की होती है.

इस लेख के माध्यम से आप RRB ALP Syllabus & Exam Pattern के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

आरआरबी एएलपी सिलेबस संबंधित जानकारी

भर्ती बोर्ड का नाम Railway Recruitment Board (RRB)
भर्ती का नाम Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2024
परीक्षा तिथि 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक
लेख का नामRRB ALP Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

Railway Assistant Loco Pilot Exam Pattern 2024

रेलवे लोको पायलट सीबीटी 1 परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे की तरफ़ देख सकते हैं.

  1. इस परीक्षा में कुल 4 विषय से 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.
  2. इस परीक्षा 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.
  3. इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलता है.
  4. इस परीक्ष को पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक UR और EWS के लिए 40%, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 30% और एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% हैं.
विषय का नाम प्रश्नों की संख्या
गणित20
मानसिक क्षमता और रिजनिंग 25
सामान्य विज्ञान 20
जनरल नॉलेज 10
कुल प्रश्न 75

RRB ALP Syllabus 2024 In Hindi

इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी एएलपी सिलेबस और चयन प्रक्रिया के अनुसार उचित तैयारी योजना बनानी होगी, इस लेख में संपूर्ण आरआरबी एएलपी सिलेबस की जानकारी प्रदान की गई है.

जो उम्मीदवारों को परीक्षा के लेवल को समझने में सहायता प्रदान करेगी और आप सिलेबस को देखकर समझकर अपने लिखित परीक्षा के लिए मज़बूत रणनीति तैयार करके एग्जाम पास कर सकते हैं-

RRB ALP CBT 1 Syllabus

विषय का नाम RRB ALP CBT 1 Syllabus
गणित (Mathematics)संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, चक्रवृ‌द्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी इत्यादि।
मानसिक क्षमता और रिजनिंग सादृश्य, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्लड रिलेशन, सिलोगिज़्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशाएं संबंधित प्रश्न, कथन तर्क और धारणाएं इत्यादि.
सामान्य विज्ञान (Science)इसमें 10वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे.
जनरल नॉलेज (General Knowledge)समसामयिक मामले, विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और करेंट अफ़ेयर्स, फ़ेमस बुक और उनके लेखक, भारत की प्रमुख नदी और बाध एवं अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक.

RRB ALP CBT 2 Exam Pattern 2024

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा में दो पेपर होंगे भाग A और भाग B.
  2. सीबीटी 2 परीक्षा में कुल 175 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसके लिये समय 2 घंटे 30 मिनट मिलेगा.
  3. भाग A पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएँगे, जिसके लिये 90 मिनट का समय मिलेगा .
  4. भाग B पेपर में 75 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसके लिये 60 मिनट का समय मिलेगा.
  5. इस परीक्षा 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
  6. इस परीक्ष को पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक UR और EWS के लिए 40%, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 30% और एससी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% हैं
  7. अगले चरण के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल भाग A परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
  8. भाग B परीक्षा पासिंग प्रकार की होगी.
विषय का नाम प्रश्नों की संख्या
मानसिक क्षमता और रिजनिंग 30
गणित30
सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग 40
कुल प्रश्न 100 प्रश्न

भाग B

ट्रेड विषय संबंधित प्रश्न (पासिंग प्रकार )75 प्रश्न

RRB ALP CBT 2 Syllabus 2024 

विषय का नामRRB ALP CBT 2 Syllabus
मानसिक क्षमता और रिजनिंग वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, सादृश्य, , ब्लड रिलेशन, सिलोगिज़्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, कथन और निष्कर्ष, निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा आधारित प्रश्न, कथन तर्क एवं धारणाएं इत्यादि.
गणितसंख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, चक्रवृ‌द्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर एवं घड़ी, पाइप और टंकी इत्यादि.
सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग इसके अंतर्गत आने वाले व्यापक विषय इंजीनियरिंग ड्राइंग (अनुमान, दृश्य, ड्राइंग उपकरण, रेखाएं, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व), इकाइयां, माप, द्रव्यमान वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति। वेग, गर्मी और तापमान, बुनियादी बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता इत्यादि.

RRB ALP Syllabus PDF Download 2024

यदि आप आरआरबी एएलपी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण प्रश्न

RRB ALP CBT 1 Exam का आयोजन कब किया जायेगा.

RRB ALP CBT 1 Exam का आयोजन 25 नवंबर से 29 तक रोजाना 2 शिफ्टों में होगा.

आरआरबी एएलपी प्री परीक्षा में किन -किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.

रेलवे एएलपी प्री परीक्षा (CBT 1) में गणित, रिजनिंग, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता से कुल 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिये कुल 1 घंटा का समय मिलता है.

आरआरबी एएलपी मेंस परीक्षा सिलेबस क्या है?

आरआरबी एएलपी मेंस परीक्षा (CBT 2) में दो पेपर होंगे भाग A और भाग B – भाग ए में रिजनिंग, गणित, सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे और भाग बी से ट्रेड संबंधित कुल 75 प्रश्न पूछे जाएँगे.

आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

आरआरबी एएलपी CBT 1 परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय मिलता है और सीबीटी 2 परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलता है.

आरआरबी एएलपी सिलेबस पीडीएफ़ कहाँ से डाउनलोड करें.

आरआरबी एएलपी सिलेबस पीडीएफ़ आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट या इस लेख में दिये सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisements