Advertisements

RPSC Assistant Professor Admit Card 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा सहायक प्रोफेसर के कुल 1913 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से 25 जुलाई 2023 के मध्य चली थी।अब आयोग द्वारा लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 07 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड इस लेख की मदद से डाउनलोड कर सकतें हैं।

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामआरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद का नामसहायक प्रोफेसर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या01/2023
पदों की संख्या1913 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत26/06/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़25/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि25/07/2023
आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा तिथि07/01/2024
आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि31/12/2023
आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आवेदन फीस

जनरल/ अन्य प्रदेश600/- रुपये
ओबीसी/बीसी400/- रुपये
एससी/एसटी400/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2023

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
सहायक प्रोफेसर1913NET / SLET / SET या PHD के साथ संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

विषय के अनुसार पद

विषय का नामपदों की संख्याविषय का नामपदों की संख्या
वनस्पति विज्ञान70रसायन विज्ञान81
गणित53भौतिक विज्ञान60
प्राणि विज्ञान64एबीएसटी86
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन71ईएएफएम70
भूगर्भ शास्त्र06कानून25
अर्थशास्त्र103अंग्रेज़ी153
भूगोल150हिंदी214
इतिहास177समाज शास्त्र80
दर्शन11राजनीति विज्ञान181
लोक प्रशासन45संस्कृत76
उर्दू24पंजाबी01
पुस्तकालय विज्ञान01मनोविज्ञान10
राजस्थानी06सिंधी03
जैनोलॉजी01परिधान उत्पादन और निर्यात प्रबंधन01
सैन्य विज्ञान01कला इतिहास02
संगीत विद्या02चित्रांकन और रंगाई35
संगीत स्वर12संगीत उपकरण04
एप्लाइड आर्ट05चित्रकारी05
मूर्ति04संगीत तबला02
संगीत वायलिन02कृषि कीट विज्ञान01
कृषि पशुपालन एवं डेयरी विज्ञान02कृषि विज्ञान03
कृषि अर्थशास्त्र01कृषि अभियांत्रिकी01
कृषि बागवानी03कृषि बागवानी01
कृषि पादप रोगविज्ञान02कृषि मृदा विज्ञान02

आरपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
RPSC Assistant Professor download page
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
Advertisements