rhreporting.nic.in – PM आवास योजना ग्रामीण नई लिस्ट जारी, देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब व निम्नवर्गीय परिवारों को एक पक्का मकान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम आवास योजना योग्यता रखने वाले सभी परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी राशि के बारे में जानकारी को rhreporting.nic.in से प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में जारी राशि या इस PM Awas yojana 2023 list डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा भारत में अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा घरों को बनवाया जा चुका है और यह योजना अगले वर्ष 2024 तक जारी रहने वाली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के का उद्देश्य भारत के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब व पक्के मकान बनाने में अक्षम परिवारों को एक पक्का मकान देना है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Beneficiary details on rhreporting nic in की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं.

संक्षिप्त विवरण

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) शुरुकर्ता केंद्र सरकार – यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, तथा इसके तहत मिलने वाली राशि का अनुपात केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बीच 60:40 है.
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
PM Awas Status – प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटसएक्टिव – प्रधानमंत्री आवास योजना फिलहाल अभी एक्टिव है, तथा लगातार लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराया जा रहा है.
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rhreporting.nic.in/

rhreporting.nic.in पोर्टल क्या है?

Rhreporting nic in पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदक अपने खाते में प्राप्त राशि का विवरण जान सकता है तथा इसके अलावा इस पोर्टल पर अन्य बहुत सी योजनाओं से सम्बंधित जारी राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आवास योजना की नई लिस्ट को देखा का सकता हैं तथा उसमें अपने को सर्च करके योजना हेतु प्राप्त राशि का विवरण जान सकते हैं।

PM Awas List 2023 चेक करने की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची चेक करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है, इसके लिए आप बस निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://rhreporting.nic.in/ पर विजिट करें।
  2. अब इसके बाद आप एकदम नीचे H सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
  3. यहां आपको Social Audit Reports सेक्शन में Beneficiary details for verification विकल्प दिखेगा इसपर क्लिक कर दें।
Beneficiary details for verification

अब आप नए पेज पर अपने प्रदेश का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, और गांव का नाम दर्ज करें, इसके बाद आप अपने वर्ष का चुनाव करें जिस वर्ष की आप लिस्ट देखना चाहते हैं, और अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

PM Awas List

अब आपके सामने आपके गांव की आवास लिस्ट 2023 आ जाएगी, अब आप चाहें तो इसे Excel शीट या पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ट्रांजैक्शन चेक करने की प्रक्रिया

पीएम आवास योजना ग्रामीण योजना हेतु Transaction Summary देखने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा या आप हमारे द्वारा उपर दी गई बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको नया पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
rhreporting. nic
  1. उम्मीदवार को “As per sancationed Financial Year” पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद वर्ष “2022-23” का चयन करें और उसके ठीक नीचे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें स्व आपके “Pradhan Mantri Awas Yojana” का चयन करें।
rhreporting list
  1. अब आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें आपको भारत के सभी प्रदेशों का नाम मिलेगा।
PM AWAS Yojana List
  1. अब अपने अपने प्रदेश के नाम पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको जिले की सूची दिखाई देगी।
  3. जिलों की सूची में से अपने जिले के नाम का चयन करें।
PM Awas List
  1. इसके बाद आपको ब्लॉकों की सूची दिखाई देगी।
  2. ब्लाक के साथ-साथ आपको एफटीओ नाम, लाभार्थियों की संख्या तथा आवंटित राशि दिखाई देगी, यहाँ से आप अपना पूरा विवरण देख सकते हैं।
PM AWAS Yojana List
  1. अगर आप इस लिस्ट का पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको उस पेज के नीचे दिए गए “Download PDF” बटन पर क्लिक करें, अब यह सूची पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी, इस तरह से आप सूची देख सकते हैं.
PM AWAS Yojana 2023

हम आशा करते हैं, कि मेरे द्वारा प्रस्तुत प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इस योजना से संबंधित अन्य कोई जानकारी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आवास योजना एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें?

PM Awas Yojana 2023 से सम्बंधित जानकारी सुविधाओं का लाभ अब आप एप्लिकेशन के माध्यम से भी उठा सकते हैं, Awaas Yojana App डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले अपने प्ले स्टोर पर जाएं और Awaas Yojana सर्च करें।
  2. आप आपके स्क्रीन पर पीएम आवास एप्लिकेशन दिख जाएगा।
Rhreporting.nic.in
  1. उम्मीदवार “install” के बटन पर क्लिक करें।
  2. इंस्टाल होने के बाद लॉगिन करें तथा सभी सेवाओं का लाभ लें।

सम्पर्क सूत्र

Pm awas Yojana Toll free Number1800-11-6446
ईमेलsupport-pmayg@gov.in

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

RHreporting पोर्टल पर आवास लिस्ट कैसे चेक करें?

RHreporting पोर्टल पर अगर आप अपनी आवास लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पर विजिट करें, इसके बाद होमपेज पर मौजूद Beneficiary details for verification पर क्लिक करें, इसके बाद आप नए पेज पर अपने प्रदेश, जिले ब्लॉक और ग्राम का नाम डालकर सबमिट करें, आवास लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

PM Awas List कब जारी होती है?

प्रधानमंत्री आवास लिस्ट हर साल नए लाभार्थियों की सूची के साथ जारी होती है, जिन लाभार्थियों का इस सूची में नाम होता है, उन्हें उस साल आवास योजना का लाभ दिया जाता है.

PM AAWAS योजना के तहत ग्रामीणों को कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है?

PM Awas योजना के तहत मैदानी इलाकों में 1 लाख 20 हजार रूपए, तथा दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में 1 लाख 30 हजार रूपए प्रदान किए जाते हैं.

190 thoughts on “rhreporting.nic.in – PM आवास योजना ग्रामीण नई लिस्ट जारी, देखें”

Leave a Comment