भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट (सहायक) के कुल 450 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
RBI Assistant Recruitment रिजल्ट जारी होने की तिथि
अघोषित
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी
450/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग
50/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
आयु सीमा – 01/09/2023
न्यूनतम आयु
20 वर्ष
अधिकतम आयु
28 वर्ष
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
असिस्टेंट (सहायक)
450
किसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा उम्मीदवार को कम्प्यूटर का ज्ञान तथा प्रादेशिक भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
वर्गानुसार भर्ती विवरण
आरबीआई ऑफिस स्थान
भाषा
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल
कानपुर और लखनऊ
हिंदी
28
5
9
12
1
55
नई दिल्ली
हिंदी
17
2
8
1
0
28
पटना
हिंदी / मैथिली
4
1
3
1
1
10
चंडीगढ़
पंजाबी / हिंदी
8
2
5
5
1
21
भोपाल
हिंदी
5
1
0
0
6
12
जयपुर
हिंदी
3
0
1
0
1
5
अहमदाबाद
गुजराती
6
1
4
0
2
13
बंगलौर
कन्नड़
23
5
18
11
1
58
भुनेश्वर
ओड़िया
6
1
2
2
8
19
चेन्नई
तमिल
8
1
3
1
0
13
गुवाहाटी
असमिया/बंगाली/खासी/मणिपुरी/बोडो/मिज़ो
11
2
4
1
8
26
हैदरबाद
तेलगु
6
1
4
2
1
14
जम्मू
उर्दू/हिन्दी/कश्मीरी
10
1
3
4
0
18
कोलकाता
बंगाली/नेपाली
11
2
0
5
4
22
मुंबई
मराठी/कोंकणी
76
10
0
0
15
101
नागपुर
मराठी/हिन्दी
9
1
3
0
6
19
तिरुवनंतपुरम और कोच्चि
मलयालम
10
1
4
0
1
16
आवेदन प्रक्रिया
अगर आप RBI Assistant Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आरबीआई असिस्टेंट भर्ती भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें, इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि इस भर्ती के लिए 13/09/2023 से 04/10/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं, अब नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें तथा पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन करें और प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।