Advertisements

Railway RRB Group D Result with Cutoff 2022

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट 23 दिसंबर को जारी कर दिया है, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी, यह भर्ती (सीईएन नंबर- आरआरसी- 01/2019 भर्ती कोड के तहत जारी की गई थी, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना Railway ग्रुप डी रिजल्ट नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं। Railway RRB Group D Result आरआरबी वेबसाइटों की सूची indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे नीचे भी देख सकते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट 17 अगस्त से लेकर 10 अक्टूबर 2022 तक कई चरणों में आयोजित की गई थी।आयोजित की गई थी और 22 दिसम्बर 2022 को इसका रिजल्ट जारी किया गया था , ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट/कटऑफ के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। जो उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पास हो जाएंगे उन सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामRailway RRB Group D recruitment
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती बोर्ड
पद का नामरेलवे ग्रुप डी के विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या1 लाख+ पद
रिजल्ट जारी तिथि22/12/2022
फिजीकल नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
श्रेणीरिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटrrbald.gov.in

रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट और कट ऑफ़ ऐसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके रिजल्ट कटऑफ़ डाउनलोड कर सकते हैं –

  • इस भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की परीक्षा में भाग लिए थे वो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर देख सकतें हैं।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
  • इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपका रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नम्बर व जन्मतिथि डालने का विकल्प रहेगा जिसमे आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सही सही से भरना होगा।
  • रोल नंबर व जन्मतिथि सही से डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपका रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा, रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ज़ोन का नामResult PDF लिंकअधिकारिक वेबसाइट
RRB Ahmedabad Result PDFक्लिक करें
RRB AllahabadResult PDFक्लिक करें
RRB ChennaiResult PDFक्लिक करें
RRB MumbaiResult PDFक्लिक करें
RRB PatnaResult PDFक्लिक करें
RRB BhopalResult PDFक्लिक करें
RRB RanchiResult PDFक्लिक करें
RRB ChandigarhResult PDFक्लिक करें
RRB GuhawatiResult PDFक्लिक करें
RRB GorakhpurResult PDFक्लिक करें
RRB Jammu-SrinagarResult PDFक्लिक करें
RRB KolkataResult PDFक्लिक करें
RRB AjmerResult PDFक्लिक करें
RRB MuzaffarpurResult PDFक्लिक करें
RRB MaldaResult PDFक्लिक करें
RRB ThrivanthapuramResult PDFक्लिक करें
RRB BilaspurResult PDFक्लिक करें
RRB SecunderabadResult PDFक्लिक करें
RRB BangaloreResult PDFक्लिक करें
RRB SiliguriResult PDFक्लिक करें
RRB BhubneshwarResult PDFक्लिक करें
Advertisements