Integral Coach Factory (ICF, Chennai) ने हाल ही में 782 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है, वे उम्मीदवार जिन्होंने ITI डिप्लोमा किया है, वे इस अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और 30 जून से पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, आयु सीमा की बात करें, तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास है.
ऐसे में Railway ICF Chennai Apprentices 2023 के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें, आप चाहें तो हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन से पहले अधिसूचना को भलीभांति जरुर पढ़ें.
ICF Chennai Apprentice Recruitment Rules 2023 के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जा सकती है.
ICF Chennai Apprentice 2023 Vacancy Details
पद का नाम
प्रकार
कुल पद
ICF Apprentice Eligibility
Trade Apprentice
Freshers
252
कक्षा 10वीं पास 50% अंकों के साथ या कक्षा 12वीं पास गणित विषय के साथ.
EX ITI
530
कक्षा 10वीं पास 50% अंकों के साथ और ITI Certificate संबंधित ट्रेड में.
Trade Wise Vacancy Details 2023
ट्रेड का नाम
ट्रेड का प्रकार
कुल पदों की संख्या
Carpenter
Fresher’s
40
EX – ITI
50
Electrician
Fresher’s
20
EX – ITI
102
Fitter
Fresher’s
54
EX – ITI
113
Machinist
Fresher’s
30
EX – ITI
41
Painter
Fresher’s
38
EX – ITI
49
Welder
Fresher’s
62
EX – ITI
165
Pasaa
EX – ITI
10
MLT-Radiology
Fresher’s
04
MLT-Pathology
Fresher’s
04
Advertisements
ICF Chennai Trade Apprentice Online आवेदन प्रक्रिया
ICF Chennai Trade Apprentice Online आवेदन प्रक्रिया बेहद ही सरल है, आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इस आवेदन को पूरा कर सकते हैं:
Advertisements
ICF Trade Apprentice Online आवेदन उम्मीदवार 30/05/2023 से 30/06/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ICF Trade Apprentice Notification जरूर पढ़ें।
ICF Trade Apprentice के लिए आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
ICF Trade Apprentice आवेदन सबमिट करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
इसके बाद इस भर्ती के आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फाइनल सबमिट किए गए ICF Trade Apprentice ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर लें।