Advertisements

Police Constable Jobs, 81,000 Recruitment 2023

Police Constable Jobs: भारत में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे, उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, मध्यप्रदेश, बिहार में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकल चुकी है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी सालों बाद 52 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती आने वाली है, इन सभी भर्ती अभियानों की मदद से कुल 81,000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

ऐसे में इन राज्यों में निवास कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा को उत्तीर्ण होना बेहद ही जरुरी है, और उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए, तो आइये नीच हम जान लेते हैं, कि किन राज्यों में कितनी कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है.

Advertisements

Police Constable Jobs का विवरण

भर्ती का नामपुलिस कांस्टेबल भर्ती
शैक्षणिक योग्यता10वीं-12वीं पास
राज्य का नामबिहार, यूपी, मध्यप्रदेश
पदों की संख्या81,000
पद का नामकांस्टेबल

MP Police Constable Recruitment 2023

मध्यप्रदेश में भी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकल चुकी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 26 जून है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि, 10 जुलाई है।

मध्यप्रदेश पुलिस की परीक्षा 10 अगस्त 2023 है, इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल और अन्य प्रदेश के लोगों के लिए 560/- रुपये है, तथा SC, एसटी और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 310/- रुपए है, नीचे पदों की संख्या निम्नलिखित है:

Advertisements
पद का नामजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
कांस्टेबल जीडी (कुल पद)19157091914113414187090
Advertisements

आयु सीमा की बात करें, तो यह 18 से लेकर 36 वर्ष है।

MP Police Constable PET

वर्गपुरुषमहिला
लम्बाई168 CMS155 CMS
चेस्ट79-84 CMSNA
दौड़800 मीटर 198.3 सेकेंड में800 मीटर 261.8 सेकेंड में
लंबी-कूद2.96 मीटर2.04 मीटर
गोला फेक3.83 मीटर2.85 मीटर

Bihar Police Constable Recruitment 2023

बिहार पुलिस विभाग में भी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकल चुकी है, बिहार पुलिस कांस्टेबल की यह भर्ती कुल 21,391 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की शुरुआत 20 जून 2023 से हो चुकी है, तथा यह 20 जुलाई 2023 तक चलने वाली है।

आवेदन शुल्क की बात करें, तो यह जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/Other State के लिए 675 रुपए है, तथा एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष है।

CSBC Bihar Constable 2023 भर्ती का विवरण

पद का नामUREWSBCEBCBC FemaleSCSTकुल
CSBC कांस्टेबल8556214025703842655

CSBC Constable Recruitment 2023 शारीरिक योग्यता

श्रेणीपुरुषमहिला
ऊंचाईGen / BC : 165 CM,EBC / SC / ST : 160 CMसभी श्रेणी : 155 CMS
छातीGen / BC / EBC : 81-86 CMSSC / ST : 79-84 CMSNA
दौड़1.6 किलोमीटर 6 मिनट में1 किलोमीटर 5 मिनट में
गोला फेंक16 Pond Gola Through 16 Feet12 Pond Gola Through 12 Feet
लॉन्ग जंप4 Feet3 Feet

UP Police Constable Recruitment 2023

उत्तर प्रदेश में भी कई सालों के बाद इस साल 52 हजार से ज्यादा पदों पर पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है, यूपी पुलिस के 41,811 पद, पीएसी के 8540 पद और विशेष बल सुरक्षा बल के 1341 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती अधिसूचना जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी।

इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष ही होगी, तथा महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है, हालांकि उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी, नीचे आप पदों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पद का नामपदों की संख्या
यूपी पुलिस कांस्टेबल (सिविल)41811 पद
यूपी पुलिस (पीएसी)8540 पद
सिपाही (विशेष बल सुरक्षा बल)1341 पद
कुल पद52,699 पद
Advertisements

UP Police Constable PET

श्रेणीलंबाई पुरुषलंबाई महिलाचेस्ट पुरूष
जनरल / ओबीसी / पिछड़ी जाति (SC)168cm152cmनॉर्मल 79 cm और फुलाव 5 cm के साथ 84cm
जनजाति (ST)160cm147cmनॉर्मल 77cm और 5 cm फुलाव के साथ 82cm
इसके अलावा दौड़ की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 24 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 16 मिनट में 2400 मीटर है।
  1. Sir form kb se apply hogs

    Reply
  2. Apply kab se hoga from

    Reply
  3. Start date kya hai

    Reply
  4. Sar mujhe bhi jarurt h kaam Karne ki

    Reply
  5. Sir kab se online honge form

    Reply
  6. Sir mujhe bahut jarurat h job ke m bahut greeb hu

    Reply
  7. Hello sir kab Tak aayegi sir

    Reply
  8. Hello sir mujhe job ki jarurat h

    Reply
कमेन्ट करें