PMAY 2023 Subsidy Eligibility Calculator : पीएम आवास योजना के तहत आवेदक को एक पक्का मकान बनाने हेतु मिलने वाले लोन में सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जाती है। PM Awas Yajana Online आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपनी आय के अनुसार लोन पर मिलने वाली सब्सिडी की गणना PMAY subsidy Calculator के द्वारा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट भी देख सकते हैं.
PMAY subsidy Calculation Formula के द्वारा होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी 2023 की जांच करते समय आवेदक परिवार को अपनी वार्षिक आय, लोन राशि, कारपेट एरिया और अपने वर्ग की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा इस योजना के लिए आवेदन से पहले Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility के बारे में जरूर जान लें। आपको बता दें कि पीएम आवास योजना की शुरुआत जून 2015 में गयी थी, जिसका उद्देश्य भारत के सभी निम्नवर्गीय परिवारों को एक पक्का मकान बनाने हेतु मिलने वाले लोन में सब्सिडी दी जाती है।

PMAY Eligibility Calculator – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | पीएम आवास योजना सब्सिडी कैलकुलेटर |
योजना शुरुकर्ता | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | भारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना |
PMAY योजना शुरू होने की तिथि | जून 2015 |
PM Awas Status | एक्टिव |
विभाग का नाम | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
ऐसे करें होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी 2023 को चेक
PMAY Subsidy Tracking करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
- उम्मीदवार सबसे पहले पीएम आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in पर जाएं।

- इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के मेन पेज पर “Subsidy Calculator” का विकल्प दिखेगा। अब आप इस विकल्प पर क्लिक करें।

- अब आपके स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा।
- नये विंडो खुलने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सबसे पहले वाले बॉक्स में परिवार को अपनी वार्षिक आय, इसके बाद लोन की राशि, क़िस्त (मासिक) तथा अंतिम बॉक्स में आपको कारपेट एरिया की जानकारी देनी होगी।

- अब आप अपनी श्रेणी चुनें।
- अब आपके स्क्रीन के सबसे अंतिम वाले बॉक्स में सब्सिडी राशि दिख जाएगी।

- अग्रलिखित सभी चरणों का पालन करके आप अपनी सब्सिडी राशि को देख सकते हैं।
PMAY subsidy Eligibility Calculator FAQs
पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट से सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से देख सकते हैं।
पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले परिवार के वार्षिक आय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित रहती है।
पीएम आवास योजना के तहत 6.50% ब्याज पर पैसा मिलता है।