Advertisements

PM Vishwakarma Yojana – पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण कैसे करें?

PM Vishwakarma Yojana: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लांच किया है, इस योजना के बारे में 2023-24 के केंद्रीय बजट के बारे में बताया गया था, इस योजना के तहत आपकी प्रतिभा निखारने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके।

ऐसे में मैं आपको इस लेख के जरिए इस योजना के और भी पहलुओं के बारे में चर्चा करूंगा, जिससे की आप लोगो को और भी बेहतर ढंग से इस योजना को समझने में मदद मिले कि इस योजना का उद्देश्य क्या है, यह योजना किसके लिए लांच की गई है।

Advertisements

PM Vishwakarma Yojana – संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
लांच कर्ता का नाममाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
यह योजना कब लांच की गई ?17 सितंबर
मंत्रालय का नाममंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय 
आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/

What Is PM Vishwakarma Yojana

आज यानी की 17 सितंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हाल ही में बने या नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर से कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल को निखारने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का लोकार्पण किया गया है, हालांकि इस व्ख्यान या ऐलान पर प्रधानमंत्री जी द्वारा 2023-24 के केंद्रीय बजट में किया गया था, जिसके तहत ऐसा कहा गया था की इस योजना पर सरकार 13,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लांचिंग के अवसर पर देश के चुने हुए 70 स्थानों पर 70 मंत्री महजूद रहे, इस योजना के तहत सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले व्यक्तियों को पहले चरण में 1 लाख रूपए तथा दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा, जिसके लिए महज 5 प्रतिशत का ब्याज लगाया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

PM Vishwakarma Yojana के तहत शामिल किए गए 18 व्यवसायों के नाम निम्नलिखित हैं –

  1. कारपेंटर (बढ़ई)
  2. नाव बनाने वाले
  3. अस्त्र बनाने वाले
  4. लोहार
  5. ताला बनाने वाले (मरम्मतकार)
  6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  7. सुनार
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार
  10. मोची
  11. राज मिस्त्री
  12. टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
  13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  14. नाई
  15. मालाकार
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. मछली का जाल बनाने वाले

PM Vishwakarma Yojana उद्देश्य

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत आपके पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में शुरू से अंत तक समग्र सहायता प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। 

इस योजना के उद्देश्य नीचे दिए गए हैं –

  1. इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना और उन्हें लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाना।
  2. इसके द्वारा उनके कौशल को निखारना और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करवाना।
  3. उनकी क्षमता, उत्पादकता और उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना।
  4. कम ब्याज पर ऋण प्राप्त करवाना।
  5. उन्हें डिजिटल लेनदेन तथा डिजिटल सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित करना। 
  6. विकास के नए अवसरों तक पहुंचने में मदद करने के साथ – साथ ब्रांड प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना ।

PM Vishwakarma Yojana लाभ

इस योजना के लाभ निम्नलिखित लाभ हैं –

क्रमांकलाभ
1मान्यता
उनकी प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के रूप में पहचान करवाना, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके।
2कौशल
1- कौशल सत्यापन के बाद 5-7 दिन (40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण.
2-इच्छुक उम्मीदवार को 15 दिन (120 घंटे) के उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी नामांकन कर सकते हैं। 
3-प्रशिक्षण वजीफा या छात्रवृत्ति: 500 रुपये प्रति दिन
3टूलकिट प्रोत्साहन– 15,000 रुपये अनुदान
4 क्रेडिट सहायता
1- मुक्त उद्यम विकास ऋण: 1 लाख रुपये (18 महीने के पुनर्भुगतान के लिए पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (30 महीने के पुनर्भुगतान के लिए दूसरी किश्त)

2- ब्याज की रियायती दर: लाभार्थी से 5% लिया जाएगा और 8% की ब्याज छूट सीमा MoMSME द्वारा भुगतान की जाएगी

3- क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
5 डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन- अधिकतम 100 लेनदेन (मासिक) के लिए प्रति लेनदेन 1 रुपये.
6मार्केटिंग सहायता– राष्ट्रीय बाजार समिति (एनसीएम) गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रचार जैसी सेवाएं प्रदान करेगी। ई-कॉमर्स लिंकेज, व्यापार मेले विज्ञापन, प्रचार और अन्य गतिविधियाँ।

PM Vishwakarma Yojana Online Registration

यदि आपको विश्वकर्मा योजना पंजीकरण करना है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

Mobile and Aadhaar Verification

  1. सबसे पहले आपको विश्वकर्मा सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां पर Login वाले सेक्शन में लॉगिन करके “Do your mobile authentication and Aadhaar EKYC” जैसे कार्यों को करना होगा।

Artisan Registration Form

  1. फिर इसके बाद आपको Apply for the registration form करना होगा, यानी की उसमें मांगी गई सारी जानकारी को भरना होगा।

PM Vishwakarma Certificate

  1. फिर आपको Download the PM Vishwakarma Digital ID and Certificate करना होगा।

Apply for scheme components

  1. फिर आप Start Applying for different Components कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana 2023 – FAQs

विश्वकर्मा सम्मान योजना कब और किसके द्वारा लांच की गई है?

विश्वकर्मा सम्मान योजना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लांच किया गया है।

Advertisements
PM Vishwakarma Yojana 2023 के तहत कितने व्यवसायों को सम्मिलित किया गया है?

इस योजना के तहत कुल 18 व्यवसायों के तहत सम्मिलित किया गया है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर इसके बाद आपको उपर लॉगिन वाले अनुभाग में जाकर लॉगिन करना होगा, फिर इसके बाद आप मांगी गई जानकारी को दर्ज करके इस योजना के लिए पंजीकृत हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://pmvishwakarma.gov.in है।

  1. Kuldeep kunar

    Reply
  2. My name monu kumar sir i have need to jobs sir

    Reply
  3. Sankey

    Reply
कमेन्ट करें