Advertisements

PM Kisan Registration Number / PM Kisan Status कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

PM Kisan Registration Number / PM Kisan Status: देश के मध्यमवर्गीय किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के इरादे से सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। यह योजना अभी तक एक्टिव है, तथा इस योजना के तहत हर वर्ष 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता किसानों के खातों में सीधे प्रदान की जाती है। PM Kisan योजना कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना है जो 24 फरवरी 2019 से शुरू है। इस योजना का उद्देश्य उन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो किसान मध्यमवर्गीय हैं, इस योजना से अब तक काफी सारे किसानों को फायदा मिला है। pm kisan.gov.in status चेक करके किसान भाई अपने क़िस्त की जानकारी ले सकते हैं.

PM Kisan Yojana देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को उनकी कृषि, और थोड़ी बहुत वित्तीय मांगों को पूरा करने में मदद करती है। PM Kisan Yojana के लिए जब भी कोई आवेदक पंजीकरण करता है, तो उसे एक पंजीकरण संख्या प्रदान की जाती है। अगर आप भी एक PM Kisan Yojana के लाभार्थी हैं, और PM Kisan Registration Number भूल गए हैं, तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप इसे ढूंढ सकते हैं।

Advertisements

इसके आलावा इस लेख में हम आपको PM Kisan Status चेक करने की भी विधि बताएंगे। PM किसान की अगली क़िस्त जल्द ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी, क़िस्त पात्रता आदि की सभी जानकारी PM Kisan Status में देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप भी PM Kisan Status देखना चाहते हैं, तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें.

हमारे ब्लॉग के द्वारा आप PM Kisan Payment Status, Registration Number Find, Online CorrectionPM Kisan Online RefundPM Kisan e-KYC के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements

PM किसान योजना की संक्षिप्त जानकारी

लेख का नामPM Kisan Registration Number / PM Kisan Status कैसे देखें?
योजना का नामPM Kisan
विभाग का नामकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
पीएम किसान योजना की घोषणा किसने की?प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
श्रेणीसरकारी योजना
पीएम किसान योजना का लाभ2000 रुपए की 3 किस्तो में 6 हजार रुपए सालाना प्रदान करना
पीएम किसान योजना आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in
Advertisements

PM Kisan Registration Number / कैसे देखें?

PM Kisan Registration Number और PM Kisan Status देखने के लिए नीचे गई गई आसान सी प्रक्रिया का पालन करें-

  1. सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर फॉर्मर कॉर्नर में “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
PM Kisan Status
  1. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां “Know Your Registration Number” विकल्प पर या नीचे , अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी या आधार की मदद से अपना PM Kisan Registration Number देख सकते हैं।
Registration Number PM Kisan
  1. इसके अलावा यहां, आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन स्टेटस और किस्तों की जानकारी भी मिल जाएगी।

उम्मीद है, आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछें।

  1. 1076

    Reply
  2. મેરા નંબર રજિસ્ટર હે

    Reply
  3. Mritunjay kumar yadav

    Reply
  4. Hamare Kisan Samman Nidhi ke paise nahin a rahe Hain kyon nahin a rahe hain

    Reply
  5. 9628194737

    Reply
  6. Kuch nhi mila

    Reply
  7. मेरा तहसील कोड बदल गया है तो मुझे लाभ प्राप्त नहीं हो रहा hai

    Reply
  8. मेरा रुपया मेरी गांव की बैंक मे ना आकर दूसरे ब्लाक मे चला जाता है मुझे इसका लाभ नहीं मिल पता

    Reply
  9. Hello

    Reply
कमेन्ट करें