Advertisements

Passport Status – पासपोर्ट स्टेटस ऐसे करें चेक

Passport Status: आपको पता होगा पासपोर्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसका प्रयोग बाहर के देशों में आवाजाही के साथ–साथ पहचान पत्र में भी होता है, पहले के समय में पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल यानी संकीर्ण थी, अब इस प्रक्रिया को आसानी बनाने के लिए पासपोर्ट हेतु एक पोर्टल को लांच कर दिया गया है, जिसका प्रयोग करके आप पोर्टपोर्ट से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे में मैं आपको नीचे पासपोर्ट स्टेटस कैसे देखें के बारे में विस्तार से बताऊंगा, और साथ ही इस बारे में बताऊंगा की आप किन चरणों का प्रयोग करके अपने पासपोर्ट की स्थित को घर बैठे ही पासपोर्ट चेक स्टेटस कर सकते हैं कि आपका पासपोर्ट अभी तक बना है या नहीं।

Advertisements

Passport – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामPassport Status कैसे देखें?
पोर्टल का नामपासपोर्ट सेवा पोर्टल
पासपोर्ट जारी करने वाले मंत्रालय का नामभारतीय विदेश मंत्रालय
पासपोर्ट धारकभारत के नागरिक
उद्देश्यपासपोर्ट शिक्षा, तीर्थाटन, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा एवं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने के उद्देश्य से विदेश आने-जाने वाले नागरिकों को प्रमाणित करना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://passportindia.gov.in

पासपोर्ट स्टेटस चेक कैसे करें?

आपके पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप पासपोर्ट चेक स्टेटस ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का सहारा ले सकते हैं –

  1. पासपोर्ट चेक स्टेटस के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक (https://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink) पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करते ही वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको बाईं ओर “Track Application Status” पर क्लिक करना होगा।
Track Application Status
Advertisements
  1. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आप Select Apolication Type का चयन करके, फाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके नीचे स्थित “Track Status” बटन पर क्लिक करें ।
Passport Status
  1. इस तरह आपके सामने Passport Status से संबंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी, आप वहां से अपने पासपोर्ट सेवा ट्रैक कर सकते हैं।

mPassport Seva Mobile App से Passport Status Kaise Check Karen?

यदि आप इस mPassport Seva Mobile App के द्वारा आप पासपोर्ट सेवा स्टेटस को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

Advertisements
  1. यदि आप mPassport Seva Mobile App से पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर सर्च करें “mPassport Seva Mobile App” और उसे इंस्टाल करें।
mPassport Seva
  1. फिर इसके बाद उसे खोलें, खोलते ही आपके सामने “Main Menu” में कुछ बटन के रूप में बहुत सारे विकल्प खुल जायेंगे।
  2. उसमें से आपको “Status Tracker” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Status Tracker
  1. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा, जिसमें आपको दो बटन दिखाई देंगे –
  2. Application Status
  3. RTI Status
  4. इसमें से आपको “Application Status” स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
Application Status
Advertisements
  1. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको फाइल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके नीचे स्थित “Track” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Track
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन की स्थिति आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं।

एसएमएस के द्वारा Passport Status Kaise Check Kare कैसे करें?

पासपोर्ट स्टेटस को एसएमएस के द्वारा ट्रैक करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा “Status File Number” दर्ज करके आपको 9704100100 पर भेजना होगा, फिर आपके फोन पर एसएमएस के द्वारा पासपोर्ट स्टेटस को भेज दिया जाएगा, जिसे आप पढ़कर सारी जानकारी का पता लगा सकते हैं।

  1. Hmare passport ko 22 din ho gay abhi tk aaya nhi h asa kiyo

    Reply
  2. Hiikvgg

    Reply
  3. Mo Rafeeq

    Reply
  4. Passport per Kitna fine hai

    Reply
  5. Sir mujhe apna passport status check karna h

    Reply
कमेन्ट करें