Advertisements

Passport Sewa – ऑनलाइन ऐसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन

Passport Apply Online : भारतीय विदेश मंत्रालय के अंतर्गत पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PCM) प्रभाग केंद्रीय पासपोर्ट संगठन (CPO) के द्वारा भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट की सेवा दी जाती है। भारतीय पासपोर्ट को 36 पासपोर्ट कार्यालयों तथा प्रशासन के एक नेटवर्क के माध्यम से सभी दस्तावेजों के सत्यापन तथा जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट जारी किया जाता है। पासपोर्ट की जरूरत उन सभी नागरिकों को पड़ती है, जो भारत से बाहर किसी अन्य देश में पढ़ाई करने, मेडिकल चेकअप, घूमने या अपने किसी रिश्तेदारों से मिलने के लिए जाना चाहते हैं।

पासपोर्ट के लिए भारत के नागरिक ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है। ऐसे में जो नागरिक पासपोर्ट के लिए New Passport Apply Online करना चाहते हैं, वे इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के पूरी प्रक्रिया, Passport Apply Online Fees से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements

Passport Apply Online – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामHow to Apply For Passport Online?
पोर्टल का नामपासपोर्ट सेवा पोर्टल
पासपोर्ट जारी करने वाले मंत्रालय का नामभारतीय विदेश मंत्रालय
पासपोर्ट धारकभारत के नागरिक
उद्देश्यपासपोर्ट शिक्षा, तीर्थाटन, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा एवं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने के उद्देश्य से विदेश आने-जाने वाले नागरिकों को प्रमाणित करना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://passportindia.gov.in

How to Apply For Passport Online?

भारत के नागरिक पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट हेतु उम्मीदवार पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से नये पासपोर्ट हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा इसके अलावा उम्मीदवार अगर अपने पासपोर्ट को नवीनीकरण करना चाहते हैं तो वे भी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

अगर कोई उम्मीदवार पोर्टल पर पहली बार पासपोर्ट हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उनको सवर्प्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा इसके बाद लॉगिन करने के बाद प्राप्त आईडी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन, लॉगिन तथा आवेदन से सम्बंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Advertisements

Passport Seva Registration कैसे करें?

जो नागरिक पहली बार पासपोर्ट सेवा पोर्टल से पासपोर्ट हेतु आवेदन करने जा रहे हैं, उनको सर्वप्रथम अपना पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन उम्मीदवार सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार मेन पेज पर “New User Registration” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
Advertisements
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार को मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  2. उम्मीदवार “Passport Office” को सेलेक्ट करें और इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का चयन करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम, जन्मतिथि, लॉगिन आईडी, पासवर्ड, हिंट क्वेश्चन आदि को दर्ज करें।
Passport Apply Online
  1. सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें और “Register” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब आपके ईमेल पर एक मैसेज जाएगा, जहां पर आपको एक लिंक मिलेगा। उम्मीदवार अपने ईमेल बॉक्स को खुले और वहाँ पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करें।
  2. अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां पर उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी या दर्ज की गई ईमेल आईडी दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
Advertisements
  1. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने की सूचना दी जाएगी।
Passport Apply Online
  1. अग्रलिखित सभी चरणों को फॉलो कर आप अपना पासपोर्ट सेवा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Passport Seva Login कैसे करें?

रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त यूज़र आईडी तथा पासवर्ड से उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके पासपोर्ट सेवा लॉगिन कर सकते हैं-

  1. पासपोर्ट सेवा लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं।
  2. इसके बाद मेन पेज पर प्राप्त “Existing User Login” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, वहाँ पर उम्मीदवार अपना यूज़र आईडी दर्ज करें तथा “Continue” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार अपना पासवर्ड दर्ज करें और उसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें तथा “Login” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी। उम्मीदवार पोर्टल की सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

How to Apply For Passport Online?

जो उम्मीदवार नये पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित चरणों को सही-सही फॉलो करके पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं तथा लॉगिन करें।
  2. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार “Application Home” के अन्तर्गत “Apply For Fresh Passport/Re-Issue of passport” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और उस पेज पर Alternative -1 के तहत “Click here to fill the application form online” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अगले पेज खुलने के बाद उम्मीदवार अपने प्रदेश तथा जिले के नाम का चयन करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर पासपोर्ट टाइप की लिस्ट दिखाई देगी, यहाँ पर उम्मीदवार Fresh Passport को चुने तथा इसके बाद “Normal” का चुनाव करें तथा बुकलेट टाइप में “36 pages” को चुने और “Next” के विकल्प पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलेगा जहां पर उम्मीदवार को मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
Passport Apply Online
  1. उम्मीदवार से उसका पूरा नाम, लिंग, शादी तथा अन्य सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करनी हैं।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद “I agree के सामने “Yes” के विकल्प पर क्लिक करना है तथा “Save My Details” पर क्लिक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब उम्मीदवार को अपनी फैमिली डिटेल्स देनी होगी, उम्मीदवार आने पिता का नाम, माता का नाम तथा अन्य मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और “Save My Details” पर क्लिक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अगले चरण में उम्मीदवार से उसके पते की जानकारी मांगी जाएगी। उम्मीदवार अपना मकान नंबर, गांव या शहर का नाम, प्रदेश का नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करने की बाद “Yes” को चयन करें तथा इसके बाद “Save My Details” पर क्लिक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब अगले विकल्प में उम्मीदवार के साथ कुछ अनहोनी होने की स्थिति में संपर्क हेतु जानकारी पूछी जाएगी। इस पेज पर उम्मीदवार को अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम, उसका मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करना होगा और “Save My Details” पर क्लिक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद आपसे पासपोर्ट डिटेल्स देनी होगी, यहाँ अगर आपका पहले से पासपोर्ट बना है या अपने आवेदन किया है तो “Yes” के या नहीं किया है तो “No” विकल्प पर क्लिक करें। सभी कॉलमों को भरने के बाद “Save My Details” पर क्लिक करें और इसके बाद “Next” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपके फ़ोन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार प्रत्येक लाइन को पढ़ें तथा हाँ या ना के विकल्प का चयन करते जाएं। अंतिम में उम्मीदवार “Save My Details” पर क्लिक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर पासपोर्ट का प्रारूप दिख जाएगा। इसमें सभी जानकारियां को चेक करने के बाद उम्मीदवार “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अगले पेज पर आपको जो दस्तावेज आप अपना पासपोर्ट बनाने के लिए दे रहे हो, उसको अपलोड करना होगा, आप अपनी जन्मतिथि प्रमाण के लिए पैन कार्ड, मार्कशीट, आधारकार्ड तथा अन्य दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, वहीं अपने पते के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस आदि दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार “I agree” पर क्लिक तथा इसके बाद “Save my details” पर क्लिक करें और इसके बाद “Submit Form” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाएगा। उम्मीदवार को अब शुल्क जमा करना होगा, शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार “Pay and Schedule Apointment” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब उम्मीदवार को अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करें इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का चयन करें और कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार को अपने अपॉइंटमेंट तिथि का चयन करना है इसके बाद “”Pay and Schedule Apointment” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड या UPI आईडी या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से अपना शुल्क को जमा करें।
Passport Apply Online
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक स्लिप आ जायेगी जिसमें अपॉइंटमेंट तिथि, रेफरेंस नंबर तथा अन्य जानकारी मौजूद होगी। उम्मीदवार इस स्लिप को “Print Application Receipt” पर क्लिक करके प्रिंट कर लें।
Passport Apply Online
  1. अब उम्मीदवार स्लिप की प्रिंट कॉपी और अपने सभी दस्तावेजों की फ़ोटो कॉपी करा लें तथा अपना वास्तविक दस्तावेज भी अपने साथ पासपोर्ट ऑफिस जाएं।
  2. ऑफिस में सभी दस्तावेजों को पुष्टि की जाती है तथा सारा विवरण नजदीकी पुलिस स्टेशन भेज दिया जाता है। इसके बाद पुलिस स्टेशन से आपको कॉल के माध्यम से या कोई पुलिस कर्मचारी आपके घर आकर सभी जानकारियों का वेरिफिकेशन करता है।
  3. इसके बाद आपको पासपोर्ट आवंटित कर दिया जाता है।

How to check passport status?

पासपोर्ट हेतु आवेदन करने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं।
  2. इसके बाद मेन पेज पर स्थित “Track Application Status” पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब उम्मीदवार एप्लिकेशन टाइप का चयन करें, इसके बाद अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करें तथा इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
Passport Apply Online
  1. सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद “Track Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
Passport Apply Online
  1. अब आपके फॉर्म का स्टेटस दिख जाएगा।

पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन – FAQs

क्या मैं पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूँ?

जी हाँ! आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से पासपोर्ट हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना शुल्क जमा करना पड़ता है?

ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500/- रुपये शुल्क के रूप में जमा करने पड़ते हैं।

Advertisements
पासपोर्ट बनने में कितने दिन लगते हैं?

पासपोर्ट बनने में 30-45 दिन का समय लग सकता है।

क्या पासपोर्ट बनवाने के लिए दसवीं की मार्कशीट आवश्यक है?

जी नहीं! पासपोर्ट बनाने के लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य दस्तावेज के माध्यम से बना सकते हैं।

पासपोर्ट बनाने के लिए कितने दस्तावेजों की जरूरत होती है?

पासपोर्ट बनाने के लिए उम्मीदवार के पास आयु की पुष्टि हेतु दस्तावेज तथा पते की पुष्टि हेतु दस्तावेज होने चाहिए।

कमेन्ट करें