बिहार परिमार्जन स्टेटस चेक कैसे करें?

Parimarjan : यह पोर्टल बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है, इस पोर्टल के तहत आप डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र, रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र, डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र, कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र,ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार),ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार),शपथ पत्र इत्यादि की जानकारी परिमार्जन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

parimarjan status
Parimarjan Portal Bihar

परिमार्जन पोर्टल बिहार का मुख्य उद्देश्य

परिमार्जन पोर्टल बिहार का मुख्य उद्देश्य है कि आपको अपने भूमि सुधार हेतु सरकारी कार्यालयों के के चक्कर नहीं काटने होंगे, आप इस पोर्टल के द्वारा ही bihar Bhumi Sudhar तथा parimarjan bihar gov in जैसे कार्यो को कम समय में घर बैठे ही कर सकते हैं।

परिमार्जन पोर्टल बिहार पर सुधार हेतु जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन म्यूटेशन मामलों के निस्तारण से पहले जमाबंदी में सुधार की जरूरत
त्रुटि सुधारआवश्यक दस्तावेज
रैयत नाम, पता . में सुधार●(निर्धारित प्रारूप में आवेदन।
●म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
●सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
●भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
●नवीनतम अंतिम खटियान (सीएस / आरएस) की स्व-सत्यापित प्रति
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
खाता, खेसरा, चौहद्दी और रकबा में सुधार●(निर्धारित प्रारूप में आवेदन।
●म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
●सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
●भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
●नवीनतम अंतिम खटियान (सीएस / आरएस) की स्व-सत्यापित प्रति
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
लगान से संबंधित विवरण में संशोधन●(निर्धारित प्रारूप में आवेदन।
●म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
●सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
●भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
●नवीनतम अंतिम खटियान (सीएस / आरएस) की स्व-सत्यापित प्रति
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
कम्प्यूटरीकरण के दौरान छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण●(निर्धारित प्रारूप में आवेदन।
●म्यूटेशन केस के आदेश की स्व-सत्यापित प्रति।
●सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
●भु-लगान रसीद की स्व-सत्यापित प्रति।
●नवीनतम अंतिम खटियान (सीएस / आरएस) की स्व-सत्यापित प्रति
वांछित प्रारूप में स्व-घोषणा।
ऑनलाइन म्यूटेशन के मामलों के निस्तारण के बाद जमाबंदी में सुधार की जरूरत
क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत या खटियानी रैयत विवरण में आवश्यक सुधार(1) ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(2)ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(3) म्यूटेशन के आदेश के मामले की स्व-सत्यापित प्रति।
(4) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
लगान राशि और सीमा विवरण में सुधार की आवश्यकता (1) ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(2)ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज।
(3) म्यूटेशन के आदेश के मामले की स्व-सत्यापित प्रति।
(4) सुधार पर्ची की स्व-सत्यापित प्रति।
जमाबंदी में खाता/खेसरा/रकबा में ऑनलाइन म्यूटेशन मामलों के निस्तारण के बाद सुधार की जरूरत
जमाबंदी के खाता, खेसरा या रकबा विवरण में सुधार की आवश्यकता है।ऐसे में परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से आवेदन दाखिल करने का कोई विकल्प नहीं होगा। आवेदक को डीसीएलआर के समक्ष अपील दायर करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। डीसीएलआर के आदेश के बाद अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए संशोधित नामांतरण आवेदन के आधार पर म्यूटेशन निष्पादित किया जाएगा।

Parimarjan पर ऑनलाइन सुधार कैसे करें

  1. http://parimarjan.bihar.gov.in वेबसाइट पर “अपना आवेदन पोस्ट करें” लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन पोस्ट करें
Untitled design – 1
  1. अपना व्यक्तिगत विवरण, यथा नाम, ई-मेल का पत्ता, मोबाइल नम्बर, इत्यादि भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  2. दिए गए मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को भर कर Verify OTP बटन पर क्लिक करें, तत्पश्चात पत्राचार का पता भरे..
  3. भू-विवरणी खंड में आप जमाबंदी (जिससे संबंधित शिकायत दर्ज करानी है) का विवरण भरें…।
  4. परिवाद का विवरण खंड में आप संबंधित शिकायत के विषय को चुनें.
  5. शिकायत के विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप अपनी जमाबंदी का सही विवरण भरे तथा सुझाए गए आवश्यक कागजातों में से उपलब्ध दस्तावेज को एकत्रित कर उनको स्कैन करते हुए एक PDF फाइल का निर्माण करें, इस PDF फाइल को Choose Document बटन की मदद से अपलोड करें,
  6. सभी सूचनाओ को भरने के उपरांत आप Submit बटन पर क्लिक करें।
  7. आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी तथा आपको एक Acknowledgement Number प्राप्त होगा. कृपया इसे लिख कर अपने पास रख लें. बाद में आवेदन की स्थिति जानने हेतु इसी नम्बर का प्रयोग Track Your Application में किया जायेगा.
Track Your Application

Parimarjan Status Bihar कैसे चेक करें?

यदि आप bihar parimarjan status के बारें में जानना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप बिहार भूमि की “परिमार्जन” के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • उसके उसके बाद आपको ऊपर की तरफ “Track your Application” पर क्लिक करें।
  • फिर आप आवेदन संख्या डालें और “Track Status” पर क्लिक कर दें।
  • एस तरह से आप परिमार्जन स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
Parimarjan Status Bihar

भूमि सुधार हेतु प्रपत्र डाउनलोड करें

  1. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र,
  2. रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  3. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  4. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र
  5. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार),
  6. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार),
  7. शपथ पत्र

Parimarjan Portal से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

परिमार्जन पोर्टल क्या है?

साफ शब्दों में कहें तो यह भूमि सुधार हेतु बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है।

क्या इस पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं?

हाँ, इस पोर्टल के तहत ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

क्या इस पोर्टल पर online parimarjan status कर सकते हैं?

हाँ, इस पोर्टल पर parimarjan status bihar चेक कर सकते हैं।

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई parimarjan status के बारें में यह यह जानकारी पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।