PAN Card में Mobile Number को कैसे लिंक करें? जानें

यदि आपका पैन कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि PAN Card Mobile Number से Link होना जरूरी है बहुत से लोगों का यह सवाल है कि हम अपने पैन कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें या अपने PAN Card में Mobile Number Update कैसे करें?

भारत सरकार पैन कार्ड के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के फाइनेंशियल डेटा के बारे में जानकारी एकत्र करती है, इसलिए पैन कार्ड सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक है, पैन कार्ड सभी नागरिकों के पास होना जरूरी है और पैन कार्ड पर मौजूद सभी जानकारी सही होनी चाहिए. यदि आपको भी अपने पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर जोड़ना है, तो आप बिल्कुल चिंता ना करें क्योंकि हम आज आपको इस लेख के माध्यम से पैन कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

PAN Card में Mobile Number Link करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आप पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. जिसके बाद पैन कार्ड आवेदन करने का पेज खुलेगा जिसमें से आपको application Type विकल्प में से “चेंज या करेक्सशन पैन डेटा रीप्रिंट” के विकल्प पर क्लिक करें।
Data Reprint PAN Card
  1. उसके बाद आगे आपको अपनी कैटेगरी का चुनाव करना है और फिर टाइटल का चुनाव करें और नीचे की तरफ मांगे गए “फर्स्ट नेम” मिडिल नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें.
  2. अब अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जो आप रजिस्टर्ड करना चाहते हैं उसको दर्ज करें, उसके बाद सिटीजन ऑफ इंडिया के विकल्प पर yes क्लिक करें और अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
Mobile Number Update

नोट – इस ऑप्शन के जरिये आपका नाम नही चेंज होगा, इसलिए अपना नाम दूसरा न दर्ज करें।

  1. उसके बाद बॉक्स को टिक करके कैप्चा भरकर सबमिट कर दें.
  2. उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Continue to PAN application form के लिंक पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद अगले पेज पर जाने के बाद आप “सबमिट डिजिटली ईकेवाईसी साइन पेपर लेस” विकल्प का चुनाव करें, यदि आप इस विकल्प का चुनाव करेगें तो आपको कोई प्रूफ नही देना होगा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट के लिए।
  1. उसके बाद नीचे की तरफ फिजिकल पैन कार्ड का विकल्प दिया होगा यदि yes पर क्लिक करेंगे तो 106 रुपये शुल्क लगेगा और आपका पैन कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेजा जाएगा।
  2. यदि no के विकल्प का चुनाव करते हैं तो कोई भी शुल्क नहीं लगेगा और आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट हो जाएगा लेकिन आपको फिजिकल पैन कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
  3. यदि आपको फिजीकल पैन कार्ड चाहिए तो yes पर क्लिक करें नही तो no पर क्लिक करके आगे बढ़ सकतें हैं।
  4. उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको अपने आधार कार्ड के लास्ट का 4 अंक दर्ज करना है और नीचे वाले विकल्प में yes का चुनाव करना है जैसा कि नीचे इमेज में दर्शया गया है।
  1. ये सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एड्रेस चेंज करने का विकल्प आएगा यदि आप अपने एड्रेस को चेंज करना चाहते हैं तो yes पर क्लिक करना वरना no पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  2. उसके बाद अंतिम चरण में फॉर्म को सबमिट कर दें, यदि आप फिजिकल पैन कार्ड के का चुनाव किये होंगे तो आपको ₹106 ऑनलाइन एटीएम/डेबिट कार्ड के माध्यम से पे करना होगा यदि no का चुनाव किये होंगे तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और आपके पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कुछ दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा।

PAN Card से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण लेख

1PAN Card Apply Online – पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2Instant PAN Card – इंस्टेंट पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन / डाउनलोड
3PAN Card Status देखने की प्रक्रिया
4PAN Card Download करने की जानकारी
5PAN Link To Aadhar करने की पूरी प्रक्रिया
6PAN Aadhar Link स्टेटस देखने की जानकारी
7PAN Card Lost होने पर पुनः प्राप्त करने की जानकारी
8PAN Card Reprint करने की प्रक्रिया
9EPFO PAN Card link Online कैसे करें, जानें प्रक्रिया
10Link PAN Card With Bank Account करने की जानकारी
11PAN Card Form – पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
12PAN Card Mobile Number Link की जानकारी
13PAN Card Correction – पैन कार्ड में अपना नाम और फ़ोटो बदलें
14Know Your PAN – अपने पैन कार्ड के बारे में जानें
15E-PAN Card Password के बारे में जानकारी
16नाम और जन्मतिथि से पैन नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया
17PAN Card AO कोड
18आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड

53 thoughts on “PAN Card में Mobile Number को कैसे लिंक करें? जानें”

Leave a Comment