PAN Link To Aadhar Card – जानें पूरी प्रक्रिया

आपको ज्ञात होगा की भारत सरकार द्वारा आई गाइडलाइन के अनुसार पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक को अनिवार्य कर दिया गया है, यदि आपने ने अभी तक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो आप जल्द से जल्द करवा लें अगर आप यह नहीं करवा पाते हैं तो आपका PAN Card निष्क्रिय हों जाएगा, जिससे की आप पैन कार्ड से कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं, जिससे आपको आपके बैंकिंग कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मैं आपको अपने इस लेख के जरिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ, जिससे की आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें.

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे?

  1. सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें।
  2. इसके बाद “Quick Links” वाले अनुभाग तक जाएं तथा आप नीचे स्थित बटन में “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
pan aadhaar link status nsdl
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसमें आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर, “Validate” पर क्लिक करें।
Validate
Validate
  1. इसके बाद आपको पेमेंट के लिए पूछेगा, फिर आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आपको नीचे ” Continue to Pay E-Pay Tax” आपको नीचे दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Continue to Pay E-Pay Tax
  1. क्लिक करने के उपरांत आपके सामने E – Pay Tax नाम से पेज खुल जाएगा।
  2. उसमें आपको PAN/Tan तथा Confirm PAN/Tan नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
E - Pay Tax
  1. फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज कर ” Continue” पर क्लिक करें।
OTP
OTP
  1. फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, फिर उसके बाद नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करें।
Continue
  1. तत्पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको तीन बटन डायलॉग बॉक्स के रूप में दिखाई देगा।
  2. उसमें से आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करें।
Income Tax
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वर्ष के साथ – साथ पेमेंट का प्रकार सिलेक्ट कर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
New Payment
  1. फिर आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी, उसमें आप अपनी फीस चुनकर “Continue” वाले पर क्लिक करें।
Fees
  1. क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
Pay Now
  1. फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  2. चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Submit To Back” वाले बटन पर क्लिक करें।
Submit To Back
  1. आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके पेमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें आपको किसी एक का चयन करना होगा,फिर उसी के अनुसार आपको एक हजार रुपए का चालान करना होगा।
  1. फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Receipt
  1. इसके बाद आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों के अंदर तक अप्रूव किया जाएगा।
Payment Income Tax
  1. फिर आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर इसके बाद आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें फिर “Validiate” पर क्लिक करें।
  3. फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  4. उसे चेक कर लें, इसके बाद आपको नीचे “I have to Validate to My Aadhar Datails” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर लिंक आधार वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा
Validat Aadhar Datails

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने?

यदि आपको Aadhaar-PAN Link Status चेक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आप “Quick Links” वाले अनुभाग तक जाएं।
  3. जहां आपको “आधार लिंक स्थितिे” वाले बटन पर क्लिक करें।
pan aadhaar link status nsdl
PAN Aadhaar Link Status Nsdl
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जहां आपको पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करें।
View View Pan Aadhaar Link Status Nsdl
  1. क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
Pan Link To Aadhar Status
  1. जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा।
  2. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें।
Aadhaar Pan Link Mobile Number

पैन आधार लिंक नहीं करने से होंगे ये नुकसान

अगर आपने सरकार द्वारा तय की गयी डेडलाइन से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो, आपको निम्नलिखित नुकसां भुगतने पड़ सकते हैं-

  1. नहीं दाखिल कर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न
  2. अमान्य हो सकता है पैन
  3. नहीं कर पाएंगे ज्यादा मूल्य के वित्तीय लेन-देन
  4. टैक्स रिफंड की प्रक्रिया में हो सकती है देरी
  1. धोखाधड़ी से बचने के लिए सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया गया है।
  2. यदि ज्यादा लोग टैक्स भरेंगे तो सरकार को ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे की आमजन के हितों के लिए सरकार ज्यादा योजनाएं चला पाएगी।
  3. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की एक से अधिक पैन कार्ड बनवाते हैं जो की अपनी आय छुपाते हैं और अब लिंक होने से वे अपनी आय नहीं छुपा पाएंगे और टैक्स भी भरेंगे।
  4. इससे सरकार के पास सभी के खातों की जानकारी रहेगी, जिससे की टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी।

सबंधित लेख

1PAN Card Apply Online – पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2Instant PAN Card – इंस्टेंट पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन / डाउनलोड
3PAN Card Status देखने की प्रक्रिया
4PAN Card Download करने की जानकारी
5PAN Link To Aadhar करने की पूरी प्रक्रिया
6PAN Aadhar Link स्टेटस देखने की जानकारी
7PAN Card Lost होने पर पुनः प्राप्त करने की जानकारी
8PAN Card Reprint करने की प्रक्रिया
9EPFO PAN Card link Online कैसे करें, जानें प्रक्रिया
10Link PAN Card With Bank Account करने की जानकारी
11PAN Card Form – पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
12PAN Card Mobile Number Link की जानकारी
13PAN Card Correction – पैन कार्ड में अपना नाम और फ़ोटो बदलें
14Know Your PAN – अपने पैन कार्ड के बारे में जानें
15E-PAN Card Password के बारे में जानकारी
16नाम और जन्मतिथि से पैन नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया
17PAN Card AO कोड
18आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड

14 thoughts on “PAN Link To Aadhar Card – जानें पूरी प्रक्रिया”

  1. 1000 kyu Dena chahiye is se game Kay fayda h
    Fayda to sarkar ho h Jo KO had insane we 1000 le RHA h
    Or india me 140cr insan h his had el se 1000 me rhi h sarkar socho it na paisa kis kaam me lagayegi sarkar
    Mere KO to aaj tak sarkar se KO I labh nhi hua ulta ghata hi hua h
    Me nhi marwa rha link😏

    Reply

Leave a Comment