NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023 | एंटीए जेईमेन रिजल्ट

NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023  : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा भारत के BE / B.Tech / B.Arch. की डिग्री के एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए NTA JEEMAIN Online Admission Form 2023 जारी किया था, जिसके बाद आयोग द्वारा एडमिशन परीक्षा तिथि और शहर विवरण को जारी किया गया था, उसके बाद परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया गया था और आज आयोग द्वारा सेशन फर्स्ट का पेपर सेकंड रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

NTA JEEMAIN Session I Paper II की परीक्षा 24 से 31 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 28 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023

NTA JEEMAIN Online Form 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामएनटीए जेईईमेन ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2023
परीक्षा बोर्ड का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
कोर्स का नामBE / B.Tech / B.Arch.
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीSarkari Result
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jeemain.nta.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत15/12/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़12/01/2023 9 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि12/01/2023
परीक्षा तिथि24-31 जनवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21/01/2023
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि02/02/2023
रिजल्ट जारी होने की तिथि28/02/2023

आवेदन फीस

पेपर-1 के लिए

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष)1000/- रुपये
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (महिला)800/- रुपये
एससी/एसटी (पुरुष)500/- रुपये
एससी/एसटी (महिला)500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

पेपर -1 और 2 के लिए

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष)2000/- रुपये
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (महिला)1600/- रुपये
एससी/एसटी (पुरुष)1000/- रुपये
एससी/एसटी (महिला)1000/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

कोर्स का विवरण

कोर्स का नामयोग्यता
BE / B.Tech / B.Arch.भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित तथा विज्ञान वर्ग से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।

इसके अलावा कोर्स विवरण और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023 ऐसे डाउनलोड करें

NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023 को 28/02/2023 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –

  1. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड पेज खुल जायेगा।
  2. जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, जेंडर, कैप्चा दर्ज करके अपने परीक्षा रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
  1. इस रिजल्ट को आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NTA JEEMAIN Session I Paper II Result 2023 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  3. जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रिजल्ट डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें