NTA JEEMAIN Answer Key 2023 | एंटीए जेईमेन उत्तर कुंजी

NTA JEEMAIN Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा भारत के BE / B.Tech / B.Arch. की डिग्री के एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए NTA JEEMAIN Online Admission Form 2023 जारी किया था, फिर जाकर इसकी परीक्षा तिथि और शहर को जारी किया गया था, इसके बाद जाकर NTA JEEMAIN एडमिट कार्ड को जारी किया गया था।

अब परीक्षा के समापन के पश्चात इसकी उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए इसकी उत्तर कुंजी को डाउनलोड का सकते हैं, इस परीक्षा का आयोजन 24 से 31 जनवरी 2023 तक हुआ था।

NTA JEEMAIN Answer Key 2023
NTA JEEMAIN Answer Key 2023

NTA JEEMAIN Online Form 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामएनटीए जेईईमेन ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2023
परीक्षा बोर्ड का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
कोर्स का नामBE / B.Tech / B.Arch.
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jeemain.nta.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत15/12/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़12/01/2023 9 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि12/01/2023
परीक्षा तिथि24-31 जनवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21/01/2023
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि02/02/2023

आवेदन फीस

पेपर-1 के लिए

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष)1000/- रुपये
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (महिला)800/- रुपये
एससी/एसटी (पुरुष)500/- रुपये
एससी/एसटी (महिला)500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

पेपर -1 और 2 के लिए

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष)2000/- रुपये
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (महिला)1600/- रुपये
एससी/एसटी (पुरुष)1000/- रुपये
एससी/एसटी (महिला)1000/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

कोर्स का विवरण

कोर्स का नामयोग्यता
BE / B.Tech / B.Arch.भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित तथा विज्ञान वर्ग से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।

इसके अलावा कोर्स विवरण और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

NTA JEEMAIN Answer Key 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप NTA JEEMAIN Answer Key 2023 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आप “Latest News” वाले अनुभाग में जाकर “Public Notice: JEE Main Session 1 (2023) – Answer Key Challenge” इस लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड के साथ आप एप्लीकेशन नम्बर के साथ जन्मतिथि में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  4. फिर अपने जिस भी विकल्प का चयन किए होंगे, उसी से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी, उसमें आप मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपनी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
कमेन्ट करें