NSP Login: देशभर में सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य में छात्रवृत्ति पोर्टल का शुभारंभ किया किया गया है, जिसकी मदद से राज्य में चलाई जा रही सभी छात्रवृत्ति की योजनाओं का प्रबंधन किया जाता है, छात्रवृत्ति योजना की मदद से देशभर के गरीब छात्रों को आगे की पढाई में बेहद ही मदद मिलती है, तथा छात्रों को अपनी आगे की पढाई के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.
राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के द्वारा भी छात्रों के कल्याण के लिए छात्रवृत्ति की योजनाएं चलयी जा रही हैं, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की शुरुआत की गई है, देश में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्र इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके तथा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके अपनी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं. आज इस लेख के जरिए हम आपको nsp student login, रजिस्ट्रेशन और nsp status करने के बारे में विस्तार से बताएँगे.
National Scholarship Portal – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | National Scholarship Portal रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, लॉग इन की जानकारी |
उद्देश्य | देशभर में पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति |
लाभ | छात्रों को छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति |
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarships.gov.in/ |
National Scholarship Status (NSP) क्या है?
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है, जिसकी मदद से देश में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी शिक्षार्थी सभी विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं, यह पोर्टल यह सुनिश्चित करता है, कि देश में पढने वाला कोई भी योग्य उम्मीदवार छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रह जाए.
National Scholarship Portal (NSP) एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी उम्मीदवार राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का आसानी से एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. NSP की कई विशेषताएं हैं, इन विशेषताओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे सूची में प्रदान की गई है.
NSP की विशेताएँ
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- यह पोर्टल सुनिश्चित करता है, कि देशभर में अध्ययन कर रहे, सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिले, तथा आर्थिक परेशानी की वजह से उनकी पढाई में बाधा न पहुंचे.
- शिक्षार्थियों के आर्थिक स्थिति के आधार पर उन्हें बराबर का मौका प्रदान करना.
- सभी छात्रवृत्ति योजनाओं को एक जगह प्रबंधित करना तथा रजिस्ट्रेशन, लॉग इन, स्टेटस की सुविधा प्रदान करना.
National Scholarship Portal Registration के लिए पात्रता मानदंड
अगर आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, और आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना होगा:
1. Date of Birth (DOB)* (जन्मतिथि) | रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि अपने साथ रखें. |
2. राज्य का निवास प्रमाणपत्र | रजिस्ट्रेशन के दौरान राज्य द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाणपत्र आवेदक के पास होना चाहिए. |
3. Scholarship Category (छात्रवृत्ति की श्रेणी) | Scholarship Schemes कई श्रेणियों में विभाजित होंगी और इसलिए छात्रों को अपने कोर्स और श्रेणी के मुताबिक अपनी Scholarship Category का चुनाव करना पड़ेगा, जो निम्नलिखित है. 1.Pre-Matric Scholarship Scheme 2.Post – Matric Scholarship scheme/Top Class Scholarship Scheme/Merit Cum Means Scholarship Scheme |
4. Name of Student* (विद्यार्थी का नाम) | आवेदक अपने आधार कार्ड या अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट पर दर्ज किया गया नाम दर्ज करें. |
5. मोबाइल नंबर* | आवेदक को अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा जिसपर उसे एक OTP प्राप्त होगा. |
6. ईमेल आईडी | आवेदक को अपना एक सक्रीय ईमेल भी दर्ज करना होगा. |
7. बैंक अकाउंट विवरण | आवेदक को अपने बैंक अकाउंट का विवरण भी देना पड़ेगा, बैंक खाता ना होने की स्थिति में अगर आवेदक की उम्र 18 साल से कम है तो उसके माता-पिता के बैंक अकाउंट का विवरण दिया जा सकता है. |
8. पहचान विवरण | इसके बाद आवेदकों अपने पहचान साबित करने के लिए अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भी प्रदान करनी होंगी. |
National Scholarship Portal Registration Online रजिस्ट्रेशन
पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी, रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को उपरोक्त दस्तावेजों और पात्रता मानदंडों की जरूरत पड़ेगी, रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स निम्नलिखित है:
- रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले NSP के आधिकारिक वेबसाइट –https://scholarships.gov.in/ पर विजिट करें.
- होमपेज पर आप Applicant Corner में मौजूद New Registration पर क्लिक कर दें.

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको कुछ गाइडलाइन्स देखने को मिलेंगी.
- जो आवेदक 18 वर्ष की कम उम्र के हैं, उनके आवेदन फॉर्म को उनके माता-पिता के द्वारा भरा जाना बेहद ही आवश्यक है.

पंजीकरण शुरू करने से पहले, छात्रों / माता-पिता / अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे निम्नलिखित दस्तावेजों को संभाल कर रखें-
- छात्र के एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
- बैंक खाता विवरण
- आधार नंबर (यदि आधार उपलब्ध नहीं है, तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र और आधार नामांकन आईडी और बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी)
- यदि संस्थान/विद्यालय आवेदक के निवास राज्य से भिन्न है, तो संस्थान/विद्यालय से वास्तविक छात्र का प्रमाण पत्र।
इसके बाद आप नीचे दिए गए सभी सहमति के बॉक्सेस को टिक करके नीच दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके सामने NSP रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आप भलीभांति भरकर सबमिट कर दें, इसके बाद आपका National Scholarship Portal Registration पूरा हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप चाहें तो छात्रवृत्ति फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.

NSP पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, एनएसपी पोर्टल लॉग इन करने के लिए डिफ़ॉल्ट लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यदि पासवर्ड प्राप्त नहीं होता है, तो आप NSP लॉग इन पेज पर मौजूद Forget Password के विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
NSP Application Status चेक
NSP पर सफल रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं, NSP Application Status चेक करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गये चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले, NSP आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर, आपको Applicant Corner में मौजूद NSP Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा, और अपने लॉग इन का प्रकार चुनकर लॉग इन करना होगा.

- अब आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
- उसके बाद, आपको NSP Application Status Check के लिए क्लिक करना होगा।
उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद NSP Application Status की जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी.
NSP Scholarship Status कैसे चेक करें?
NSP Scholarship Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NSP Login करना पड़ेगा, इसके बाद ही आप अपने nsp login check status को देख पाएंगे, NSP Login प्रक्रिया बेहद ही सरल है, इसके लिए नीचे हमने जानकारी प्रदान की है;
NSP Login की प्रक्रिया
यदि आपको एनएसपी लॉगिन करना है तो आप नीचे दिये गए चरणों का अनुशरण करें –
- NSP लॉग इन के लिए होमपेज पर मौजूद Applicant Corner में लॉग इन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने NSP लॉग इन पेज खुल जाएगा.
- यहाँ आप अपने एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉग इन कर सकते हैं.
लॉग इन करने के बाद आप अपने प्रोफाइल में मौजूद Status के बटन पर क्लिक करके NSP Scholarship Status Check कर सकते हैं.
NSP Application ID Forgot हो जानें पर क्या करें?
अगर आप अपना NSP एप्लीकेशन आईडी भूल चुके हैं, तो आप Forget Application ID पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प आएँगे जो निम्नलिखित होंगे-
- Search By Bank Account Number
- Search By Registered Mobile Number

अब आप यहाँ अपने पसंद के विकल्प पर क्लिक करके अपनी NSP Application ID को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपना NSP पासवर्ड भूल चुके हैं, और आप इसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो NSP लॉग इन पेज पर मौजूद Forgot पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.
Abhi tak scholarship nhi ai he
NSP scholarship biometric attendation submit ho gaya but msg nii aaya
Humko rupya ki jrurat hai hum bahut poor students hai
Nsp
9686508488