Advertisements

UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

NAREGA UP Job Card list 2023: आपको बता दे कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम योजना जिसे हम नरेगा या मनरेगा के नाम से भी जानते हैं, जिसको भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में लागू किया गया था तथा यह एक सामाजिक सुरक्षा एवं भारतीय श्रम कानून योजना है, जिसका लक्ष्य भारत के श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के लोगो को काम के अधिकार की गारंटी देना है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ावा देना भी है तथा इस योजना का लाभ सिर्फ वहीं उम्मीदवार उठा सकते हैं जिनका नाम सरकार द्वारा जारी की गयी up नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में सम्मिलित होता है.

ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से mgnrega up जॉब कार्ड लिस्ट 2023 देखने की पूरी प्रक्रिया को लेकर आये हैं, जितने भी नये एवं पुराने उम्मीदवार जॉब कार्ड के लिए आवेदन किये थे, या फिर nrega up जॉब कार्ड लिस्ट या job card up में अपना नाम चेक करना चाहते हैं वें सभी उम्मीदवार नीचे दिए गये बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढ़कर चेक कर सकते हैं तथा उम्मीदवार यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से जुड़ी अन्य अधिक जानकारी हेतु नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।

Advertisements

इसके अलावा संबंधित लिंक पर क्लिक करके आप NREGA बिहार Job कार्ड लिस्टNREGA यूपी जॉब Card ListNREGA राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट और नरेगा MIS रिपोर्ट चेक कर सकते हैं, और आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामMGNREGA Job Card योजना
लेख का नामनरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट
लॉन्च किया गयाग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
MGNREGA का फूल फॉर्ममहात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारन्टी
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
श्रेणीसरकारी योजना
योजना का लाभगरीब लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

UP Mgnrega जॉब कार्ड लिस्ट ऐसे चेक करें

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP job card list जारी कर दिया गया है, जितने भी आवेदक आवेदन किये थे वें सभी नीचे लिखें गये सभी चरणों का अनुसरण करके आसानी से देख सकते हैं और मनरेगा उत्तर प्रदेश सूची को अपने फ़ोन में भी संरक्षित कर सकते हैं –

Advertisements
  1. उम्मीदवार को नरेगा उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  2. आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ऊपर हमने दिया है.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 01
Advertisements
  1. फिर उसके बाद Gram Panchayat वाले सेक्शन में आपको Generate Reports Job card पर क्लिक करना होगा.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 02
  1. अब आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 03
  1. इसके बाद उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश वाले ऑप्शन को चुनना होगा.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 04
  1. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी जैसे – वर्ष, जिला, ब्लॉक, और पंचायत को भरकर proceed पर क्लिक करना होगा.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 05
Advertisements
  1. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको R1 Job Card/ Rajistration वाले कॉलम में Job Card Employment Rejistration वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
NAREGA UP Job Card list 2023 Cheak method 07
  1. अब आपके सामने नरेगा up जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी. उम्मीदवार Job Card List UP चेक कर सकते हैं.तथा आप यही से नरेगा यूपी सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

मनरेगा यूपी – FAQs

मनरेगा यूपी में कितने घंटे काम करना पड़ता है और क्या – क्या काम करना पड़ता है?

मनरेगा के तहत वृक्षारोपण, सिचाई, गाँठ, नेवीगेशन, आवास निर्माण, गौशाला आदि का कार्यक्रम 6 से 8 घंटो तक किया जाता है

उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

30 दिन के अंदर अंदर ग्राम पंचायत द्वारा जारी कर दिया जाएगा. और आप नरेगा पोर्टल कि वेबसाइट पर जाकर के नरेगा जॉब कार्ड 2023 लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

नरेगा UP मजदूरी कितनी है?

भारत सरकार ने मनरेगा मजदूरों के लिए नई दरों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूरों को अब 213 की जगह 230 रुपये मजदूरी दी जाएगी.

हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई, up job card के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा अगर आपके up nrega से जुड़े कोई प्रश्न हों तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछें।

कमेन्ट करें