Advertisements

NREGA MIS Report चेक करने की प्रक्रिया

हमारे देश में शहरी एवं ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवारों को रोजगार देने के लिए भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत गरीब मजदूरों को साल भर में सौ दिन दिन का काम मुहैया करवाया जाता है, और इस योजना का लाभ सिर्फ वहीं लोग उठा सकते हैं जिनका नाम सरकार द्वारा जारी की गयी जॉब कार्ड लिस्ट में अंकित होगा.

NREGA Job Card New List 2023 में अपना नाम चेक करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से कर सकते हैं, या फिर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ के माध्यम से भी कर सकते हैं, ऐसे में आज हम इस लेख के माध्यम से NREGA MIS Report देखने की प्रक्रिया को लेकर आये हैं, उम्मीदवार नीचे दिए गये चरणों का अनुसरण करके आप MIS रिपोर्ट आसानी से देख सकते हैं.

Advertisements

NREGA योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामMGNREGA Job Card योजना
लेख का नामनरेगा एमआईएस रिपोर्ट
लॉन्च किया गयाग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
MGNREGA का फूल फॉर्ममहात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारन्टी
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
श्रेणीसरकारी योजना
योजना का लाभगरीब लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/
Advertisements

नरेगा योजना के लाभ

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना जिसे हम नरेगा के नाम से भी जानते हैं, इसको जारी करने का भारत सरकार का एकमात्र लक्ष्य यह है, ग्रामीण एवं शहरी गरीब, मजदूर वर्ग के नागरिकों को हर साल सौ दिन का कुशल रोजगार प्रदान किया जाए, जिससे की गरीब परिवार को जीवन जीने हेतु आर्थिक रूप से किसी भी प्रकार की समस्यों का सामना न करना पड़े, साथ ही इस योजना का लाभ भारत के सभी राज्य के उम्मीदवार उठा सकते हैं।

Nrega Job Card List राज्यवार

भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी कर दी गयी है, नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से उम्मीदवार अपने राज्यानुसार सूची को देख सकते हैं, साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं –

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH
Advertisements

नरेगा जॉब कार्ड हेतु जरुरी दस्तावेज

यदि उम्मीदवार नरेगा जीब कार्ड बनवाना चाहता है वह सर्वप्रथम भारत का नागरिक होना चाहिए, जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उम्मीदवार अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए, साथ ही उसके पास निचे दिए गये जरुरी दस्तावेज भी होने चाहिए-

  1. राशन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  4. मोबाइल नंबर
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. आयु प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र

नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करें

  1. नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर विजिट करना होगा, आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ऊपर तालिका में दिया गया है.
  2. उसके बाद आपको होम पेज में रिपोर्ट का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें.
Nrega MIS Report chek method 02
Advertisements
  1. फिर आपको कैप्चा भरने को आएगा, जिसे भरकर Verify code पर क्लिक करना होगा.
Nrega MIS Report chek method 03
Advertisements
  1. अब आपको Finanecial Year (वर्ष) और अपने राज्य का चयन करना होगा.
Nrega MIS Report chek method 05
Advertisements

इसके बाद आपके सामने नरेगा MIS रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा, यहाँ आप अपने राज्य में इस योजना से जुड़ी सभी रिपोर्ट्स को प्राप्त कर सकते हैं, मान लीजिए मुझे Fund Release की रिपोर्ट देखनी है, तो इसके लिए मुझे निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा;

Advertisements
  1. सबसे पहले MIS रिपोर्ट पेज पर मौजूद R7. Financial Progress वाले ऑप्शन में जाना होगा.
MIS Report NREGA
Advertisements
  1. अब R7. वाले ऑप्शन में आपको Financial Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  2. अब आपके सामने आपके राज्य की सूची जिलानुसार आ जाएगी. उम्मीदवार को अपने जिले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. उम्मीदवार जिला चयन करने के बाद अपने ब्लॉक का चयन करे.
  4. ब्लॉक चयन करने के पश्चात उम्मीदवार के गांव/ कस्बे/ शहर की पूरी जानकारी दिखने लगेगी.
  5. उम्मीदवार इस जानकारी को यही से डाउनलोड कर सकते हैं.

संबंधित लेख

1NREGA यूपी जॉब Card List
2नरेगा MIS रिपोर्ट
3नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक
4NREGA जॉब कार्ड लिस्ट
Advertisements