MPTAAS Scholarship Portal 2023: भारत देश के सभी राज्यों द्वारा राज्य की भलाई के लिए बहुत सारी योजनाएं लांच की जाती है इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश ट्राईबल अफेयर्स एंड शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से संबंधित सभी विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए MPTAAS पोर्टल लांच किया गया है, इस योजना का नाम आदिम जाति कल्याण विभाग स्कॉलरशिप योजना है, इस योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
अनुसूचित जाति के छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते हैं, जिससे उनको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिम जाति कल्याण स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस लेख में बने रहें, क्योंकि हम आज आपको इस लेख के माध्यम से MPTAAS Scholarship Portal क्या है?, MPTAAS Scholarship Registration, MPTAAS Scholarship Login, और MPTAAS Scholarship Status की पूरी जानकारी देगें।

MPTAAS Scholarship Portal संक्षिप्त विवरण
विभाग का नाम | आदिम जाति कल्याण विभाग |
लेख का नाम | MPTAAS Scholarship Portal |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
उद्देश्य | जनजातियों के विकास और पढाई संबंधित जरूरतों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लभ्यार्थी | मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | tribal.mp.gov.in/MPTAAS |
MPTAAS Scholarship Portal क्या है?
MPTAAS Scholarship Portal को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में निवास कर रही जनजातियों, अनुसूचित जाति के छात्र को स्कॉलरशिप देने के लिए लांच किया गया एक पोर्टल है, राज्य सरकार का कहना है कि जनजाति के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गुणात्मक शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं, इस लिए MPTAAS Scholarship Portal लांच किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र गरीब होने के कारण भी अपनी शिक्षा को पूरा कर अपने सपनो को पूरा कर पाएं।
स्कालरशिप की बात करें तो उत्तर प्रदेश में भी, UP स्कालरशिप, और PFMS तथा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल जैसी सेवाएँ भी हमारे देश में चल रही हैं, जिनकी वजह से लाखों छात्रों का फायद हो रहा है.
MPTAAS Scholarship Portal का उद्देश्य
मध्यप्रदेश जनजाति विभाग मध्यप्रदेश राज्य का एक प्रमुख विभाग है, इस विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों के विकास और उनके हितों की रक्षा के लिए योजनाएं लांच की जाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा अनसूचित जाति, जनजाति का फायदा हो पाए, मध्यप्रदेश राज्य में साल 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 21% जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा MPTAAS Scholarship Portal लांच करके ज्यादा छात्रों की मदद करना ही इस पोर्टल का उद्देश्य है।
हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश ट्राईबल अफेयर्स शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम जिसे MPTAAS भी कहा जाता है, राज्य के छात्रों के लिए एक ऐसा विकल्प है, जो अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है साथ ही विभाग द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है जिससे वो अपनी पढ़ाई करके सफल बन पाएं।
MPTAAS Scholarship के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति
ग्रुप विवरण | छात्रावास (प्रतिमाह) | गैर छात्रावास (प्रतिमाह) |
प्रथम समुह – पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एम.फील, पीएचडी, एव बड़ी डिग्री कोर्स | 1500 रुपये | 550 रुपये |
द्वितीय समूह – पोस्ट ग्रेजुएट, बी. फार्मेसी, नर्सिंग, बी.नर्सिंग एल.एल.बी, इत्यादि। | 820 रुपये | 530 रुपये |
तृतीय समूह – स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जो समूह 1 और 2 में शामिल नहीं है। जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम बीए एलएलबी, इत्यादि। | 570 रुपये | 300 रुपये |
चतुर्थ समूह – कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए | 380 रुपये | 230 रुपये |
MPTAAS Scholarship लेने की योग्यता क्या होनी चाहिए?
एमपीटीएएस के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का उद्देश्य उन पिछड़े और आरक्षित वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े हैं इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र पुरस्कार विजेता के रूप में ज्यादा राशि जीत सकते हैं, जिससे वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जो छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाना चाहते हैं , वे नीचे दी गई पात्रता को फॉलो करने चाहिए, जो निम्नलिखित है-
- मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी हो.
- मध्यप्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकतें है.
- आवेदन कर्ता के गार्जियन सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए.
- आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की आय 6 लाख सालाना से कम होनी चाहिए.
- यह छात्रवित्ती 11वीं, 12वीं के साथ कालेज और पीएचडी करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को दी जाती है.
- मेडिकल साइंस और इंजीनियर के छेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र भी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण दस्तावेज
जो छात्र MPTAAS Scholarship का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए, जो निम्नलिखित है-
- मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- स्कूल की टी सी
- आय प्रमाणपत्र
- बैंक खाता पासबुक
- समग्र परिवार आईडी
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड छात्र और गार्जियन का, इत्यादि।
MPTAAS Scholarship Registration प्रक्रिया
MPTAAS Scholarship Registration करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- MPTAAS Scholarship Registration के लिए सबसे पहले आपको आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाना होगा।
- होमपेज खुलने के बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे महत्वपूर्ण सेक्शन में से नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।

- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
- जैसे – अपना नाम अंग्रेजी में, हिंदी में, जन्मतिथि, पिता का नाम, लिंग(महिला/पुरुष), मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवास पता, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, ईमेल आईडी, जीवन साथी का नाम, जाति प्रमाण पत्र की जानकारी (जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और जारी दिनांक) इत्यादि।

- मांगे गए सभी विवरण को दर्ज करने के बाद घोषणा पर टिक करें और सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी और परिवार की समग्र आईडी को दर्ज करना होगा
- उसके बाद “समग्र विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करे उसके बाद आय घोषणा-पत्र में मांगी गई जानकारी भरें और सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले पेज पर स्थानीय निवासी स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र में पूछे गए जानकारी को भरें और सबमिट कर दें।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर / यूजर आईडी प्राप्त होगा। जिसको नोट कर ले और प्रिंट पावती पर क्लिक कर आने द्वारा भरे आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं।
MPTAAS Scholarship Login प्रक्रिया
यदि आप अपना सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लिए हैं, तो आप रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, लॉगिन करने के निम्नलिखित चरण है-
- लॉगिन करने के लिए सबसे पहले एमपीटीएएएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जांए।
- उसके बाद होम पेज पर MPTAAS Login form दिखाई देगा, जिसमें अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आप MPTAAS पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे और लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर पाएंगे साथ ही आप, MPTAAS Status भी चाहें तो आप यहाँ देख सकते हैं.
MPTAAS Scholarship Portal 2023 FAQs
MPTAAS का फूल फॉर्म मध्य प्रदेश ट्राईबल अफेयर्स एंड शेड्यूल्ड कास्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम है।
MPTAAS Scholarship रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, होमपेज पर दिए नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद मांगे गए विवरण को दर्ज करें एवं सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
MPTAAS Scholarship के तहत सबसे ज्यादा 1500 रुपये प्रति छात्रवृत्ति मिलती है।
MPTAAS Scholarship की आधिकारिक साइट tribal.mp.gov.in/MPTAAS है।
Yusdsag