MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022

MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022 : भारत के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं उनके लिए मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने समूह -03 के तहत सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन तथा अन्य पदों पर सीधी और बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती परीक्षा हेतु 01 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक तथा योग्य हैं, वे 01 अगस्त से अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे – पदों की संख्या, आयु-सीमा, योग्यता आदि की जानकारी नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना को डाउनलोड कर उसका अध्ययन करके प्राप्त कर सकते हैं।

MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022
MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022

MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएमपीपीईबी समूह-03 सब इंजीनियर भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
पद का नामसब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन और अन्य पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या10/2022
श्रेणीऑनलाइन फॉर्म
पदों की संख्या2611 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत01/8/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़23/08/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि23/08/2022
फॉर्म सुधार तिथि28/08/2022
परीक्षा तिथि24/09/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के पहले

आवेदन फीस

जनरल/अन्य प्रदेश560/- रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी320/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पदों का नामसेवा का प्रकारपदों की संख्यायोग्यता
समूह-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन तथा अन्य पदबैकलॉग



संविदा


सीधी भर्ती
258 पद


111 पद


2252 पद
पदों के अनुसार योग्यता जल्द ही अपलोड की जाएगी।

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

1. MPPEB Group 3 Sub Engineer Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार 01/08/2022 से 16/08/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
2. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती की अधिसूचना जरूर पढ़ें।
3. आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
4. आवेदन करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
5. फाइनल सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर लें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करेंअधिसूचना डाउनलोड करें
डेट एक्सटेंडेड नोटिस डाउनलोड करेंरिवाइज भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करें
पद के अनुसार भर्ती विवरणआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें