Advertisements

MPESB Various Agriculture Post Answer Key 2023

MPESB Various Agriculture Post Answer Key 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर तथा और भी विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, अब इसकी परीक्षा के समापन के पश्चात MPESB Various Agriculture Post Answer Key को जारी कर दिया है, ऐसे में जो भी अभयर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा 15 जुलाई 2023 को आयोजित की गई थी, MPESB Various Agriculture Post हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किया गया था, इसकी उत्तर कुंजी का प्रकाशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानि की 25 जुलाई को किया गया है।

Advertisements

MPESB Various Agriculture Post – संक्षिप्त विवरण

बोर्ड का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
भर्ती का नामVarious Agriculture Post
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि25 जुलाई 2023
लेख का नामMPESB Various Agriculture Post Answer Key 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in

MPESB Various Agriculture Post Answer Key Link Activate

यदि मध्य प्रदेश Various Agriculture Post की उत्तर कुंजी की लिंक एक्टिवेट की बात करें तो यह आधिकारिक वेबसाइट पर 25 जुलाई को हुए है, अपनी उत्तर कुंजी को देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको TAC कोड, रोल नंबर जैसी जानकारी को भरनी होगी।

Various Agriculture Post उत्तर कुंजी डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आपको MPESB Various Agriculture Post Answer Key 2023 को डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं –

Advertisements
  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. इसके बाद आपको दाहिने ओर For Candidate वाले अनुभाग में जाकर “Question Objections / Response Sheet” पर क्लिक करना होगा।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Group-1 Sub Group-1 & Group-2 Sub Group-1 Combined Recruitment Test – 2023 Dated: 25/07/2022  ” पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपके समक्ष एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको TAC कोड और रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. ऐसा करते ही आपके सामने उत्तर कुंजी खुल जाएगी, आप उसकी जांच कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कैसे करें ?

  1. आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा ।
  2. प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 28/07/2023 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी।
  3. ESB द्वारा प्रश्न पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की” (अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।
  4. अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

MPESB Various Agriculture Post उत्तर कुंजी डाउनलोड करें आधिकारिक वेबसाइट
Advertisements