Advertisements

MPESB Excise Constable Answer Key

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा भारत के एक्साइज कांस्टेबल (आबकारी पुलिस) के 462 (बैकलॉग और रेगुलर) पदों पर भर्ती हेतु MPESB Excise Constable हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया था, फिर परीक्षा के समापन के बाद MPESB Excise Constable Answer Key 2023 को जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश आबकारी पुलिस परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2023 से शुरू हुआ था, इसकी उत्तर कुंजी को 28 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था, यदि आप पाते हैं कि अपने किसी प्रश्न का सही विकल्प को चिन्हित किया है, परंतु उत्तर कुंजी में कोई और विकल्प सही दिया है तो आप उसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, परंतु अंतिम निर्णय बोर्ड का ही मान्य होगा, आप आपत्ति 02/03/2023 तक कर सकते हैं, इसके लिए आपको 50 रुपये देय होंगे।

मध्यप्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाममध्यप्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
पद का नामआबकारी कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीउत्तर कुंजी
पदों की संख्या462 पद
वेतनमान19500-62000/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

MPESB Excise Constable आवेेेदन की शुरुआत10/12/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़29/12/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि24/12/2022
फॉर्म सुधार तिथि29/12/2022
परीक्षा तिथि20/02/2022
MPESB Excise Constable एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 3 दिन पहले
परीक्षा शहर / तिथि जारी13/02/2023
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि28/02/2023

आवेदन फीस

जनरल/अन्य प्रदेश560/- रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी310/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु33 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामप्रकारकुल पदयोग्यता
रेगुलर


बैकलॉग
313


149
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
कद : पुरुष – 167.5 सेमी | महिला : 152.4 सेमी
चेस्ट : केवल पुरुष : 81-86 सेमी।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

परीक्षा केंद्र

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी।

MPESB Excise Constable उत्तर कुंजी को ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप MPESB Excise Constable उत्तर कुंजी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद बायीं ओर स्थित “For Candidate” वाले अनुभाग में “Question Objections / Response Sheet” पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “Excise Constable Direct and Backlog Post Recruitment Test (For Excise Department M.P.)” इस वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, जहाँ आप रोल नम्बर और TAC Code दर्ज करें।
  5. दर्ज करने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंअधिकारिक वेबसाइट
MP Excise Constable Syllabus 2023 In Hindi | एमपी आबकारी कांस्टेबल सिलेबस, परीक्षा पैटर्न
Advertisements