मध्य प्रदेश विधवा पेंशन के लिए आवेदन तथा सूची कैसे देखें? जानें

हर राज्य की तरह ही मध्यप्रदेश राज्य भी मध्यप्रदेश योजना के रूप में MP Vidhwa Pension Yojana की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में रहने वाली विधवा महिलाओं को धनराशि प्रदान की जाएगी, जिससे की उनके जीवन में सुधार लाया जा सकें और उनकी स्थिति में सुधार हो सकें.

मैं आपको आज विधवा पेंशन के बारे में सारी जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान करूंगा, जिसमें की आवेदन, कितनी धनराशि मिलती है, इसका उद्देश्य तथा लाभ जैसी जानकारी के बारे में मैं आपसे जानकारी साझा करूंगा.

MP Vidhwa Pension Yojana का उद्देश्य क्या है?

इस योजन मुख्य उद्देश्य की बात करें तो इससे राज्य के विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करवाना है, ताकि किसी भी मध्य प्रदेश की विधवा महिलाओं को आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े और वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें, और अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकें।

योजना का लाभ

  1. इस योजना के तहत आपको 600 रूपये देय होगा।
  2. इस योजना के द्वारा आपको मिलने वाली राशि सीधे आपके खाते में आयेंगे।
  3. जिससे उनको जीवन यापन में मदद मिलेगा तथा उनका जीवन स्तर सुधरेगा।
  4. इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की विधवा महिलाएं ही उठा सकती हैं।
  5. इस योजना से संबंधित आप सारी जानकारी इसके पोर्टल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता

  1. लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. लाभार्थी की उम्र 40 वर्ष से लेकर 79 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. लाभार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही होनी चाहिए।

एमपी विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

  1. समग्र आईडी
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. बीपीएल कार्ड
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. आधार कार्ड

MP Vidhwa Pension के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप एमपी विधवा पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट – https://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx पर जाएं।
  2. उसके बाद आप “सेवाएं” वाले अनुभाग में जाएं तथा उसमें स्थित “पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप जिला, समग्र आईडी और स्थानीय निकाय का चयन कर नीचे स्थित ” पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
  1. क्लिक करते ही आपके समक्ष एक पेज प्रस्तुत होगा, उसमें आपको आधार कार्ड नंबर भरने के बाद, सदस्य के खाते की वित्तीय जानकारी भरें।
  2. फिर इसके बाद आप नीचे स्थित चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. फिर इसके बाद MP Vidhwa Pension ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MP Vidhwa Pension की सूची कैसे देखें?

  1. सबसे पहले आप सबसे पहले आप एमपी विधवा पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. फिर आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “सिंगल क्लिक पेंशन ई-पेमेंट सिस्ट्म” वाले अनुभाग में जाएं, जहां आप निम्नलिखित तरीके से देख सकते हैं –
    • ग्राम पंचायतवार लाभांवित पेंशन हितग्राहियों की सूची
    • जिलेवार असफल भुगतान की सूची
    • निकायवार असफल भुगतान की सूची

जैसे तीन विकल्प आपको दिखाई देंगे, इसमें से आप किसी भी तरफ से सूची देख सकते हैं, मैं आपको “ग्राम पंचायतवार लाभांवित पेंशन हितग्राहियों की सूची” के बारे में बताऊंगा।

  1. फिर इसके बाद “ग्राम पंचायतवार लाभांवित पेंशन हितग्राहियों की सूची” वाले लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी –
    • जिला
    • लोकल बॉडी
    • वर्ष
    • महीना
    • ग्राम पंचायत जोन
    • पेंशन टाइप
  2. इसके बाद कैप्चा दर्ज कर “Search” वाले बटन पर क्लिक करें।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने सूची प्रकट हो जाएगी, फिर आप देख सकते हैं।

MP Vidhwa Pension Yojana पेंशनर की पासबुक कैसे देखें?

इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. इसके लिए आप “https://socialsecurity.mp.gov.in” पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आप “सेवाएं” वाले अनुभाग स्थित “पेंशनर की पासबुक देखें” वाले लिंक पर क्लिक करें।
पेंशनर की पासबुक देखें
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप मेंबर आईडी या अकाउंट नंबर तथा कैप्चा दर्ज करने के बाद “Show Details” वाले बटन पर क्लिक करें।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

विधवा पेंशन का लाभ कितने उम्र की महिलाएं ले सकती हैं?

विधवा पेंशन का लाभ 40 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक की महिलाएं ले सकती हैं।

इस पेंशन योजना के तहत कितनी राशी प्रदान की जाती है,

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन में आपको 600 रुपए की राशि देय होगी।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम “https://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx” है।

3 thoughts on “मध्य प्रदेश विधवा पेंशन के लिए आवेदन तथा सूची कैसे देखें? जानें”

  1. Hi are using WordPress for your site platform?
    I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do
    you need any html coding knowledge to make your own blog?
    Any help would be really appreciated! I saw similar here: sklep internetowy and also here: e-commerce

    Reply
  2. Wow, amazing blog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?

    you made running a blog glance easy. The overall
    look of your site is excellent, as well as the content! You can see
    similar: Lunasolix.top and here Lunasolix.top

    Reply

Leave a Comment