MP PEB Group 5 Various Post Answer Key 2022 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) के द्वारा नर्स, टेक्नीशियन, आयुर्वेद कंपाउंडर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब परीक्षा के समापन के बाद उसकी उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
MP PEB Group V Paramedical and Nursing Post की परीक्षा 25 नवम्बर 2022 को हुई थी, अब उत्तर कुंजी के बाद रिजल्ट को भी जारी किया जाएगा, परंतु कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कोई भी सूचना प्रदर्शित नहीं की गई है।
MP PEB Group 5 Recruitment 2022 – पदों के अनुसार भर्ती विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
194
स्टाफ नर्स (पुरुष)
445
नर्स (पुरुष)
36
फार्मासिस्ट ग्रेड II
07
तकनीशियन
29
आयुर्वेदा कम्पाउण्डर
174
होम्योपैथिक कम्पाउण्डर
03
यूनानी कम्पाउण्डर
37
स्टाफ नर्स
131
फार्मासिस्ट आयुर्वेद
28
फार्मासिस्ट यूनानी
02
पैथोलॉजी तकनीशियन
01
लैब तकनीशियन
35
O.T. तकनीशियन
06
ऑडियो मेस्ट्रस्ट
04
एलकेलॉइड तकनीशियन
07
X-Ray तकनीशियन
04
भैषज्य कल्पक
01
रिफ्रेशमेंटिस्ट
03
पंचकर्म तकनीशियन
11
असिस्टेंट लैब तकनीशियन
01
पंचकर्म असिस्टेंट
43
प्रयोगशाला सहायक
36
ड्रेसर
13
आयुर्वेदा कम्पाउण्डर
02
कम्पाउण्डर (ग्रीक)
03
डार्करूम अटेंडेंट
04
MP PEB Group 5 Various Post Answer Key 2022 ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप MP PEB Group 5 Various Post Answer Key 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसमें बाद आप अपनी बाई तरफ For Candidate वाले अनुभाग में “Question Objections / Response Sheet” पर क्लिक करें।
क्लिक करने के उपरांत “Group-5 (Paramedical & Nursing Group) Combined Recruitment Test – 2022 Dated: 06/12/2022” आपको यह वाली लिंक दिखाई देगी, फिर इस पर क्लिक कर दें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपना रोल नंबर और TAC Code डालकर लॉगिन करें।