Advertisements

MP Patwari Salary 2023 : मध्यप्रदेश पटवारी को कितनी सैलरी मिलती है? जानें

MP Patwari Salary 2023: किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए वेतन उनके जीवन का मोटिवेशन या एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारी एक अच्छी सैलरी की चाहते रखते हैं और शायद इसी वजह से मध्यप्रदेश में पटवारी पद एक सम्मानजनक वेतन और कार्यशक्तियों के लिए बहुत से सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के द्वारा चुना जाता रहा है।

मध्यप्रदेश में पटवारी का काम सरकारी जमीनों को देखरेख तथा उनका लेखा जोखा रखते हैं। पटवारी का काम किसी गाँव या शहर की सरकारी जमीनों से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे- चकबंदी, राजस्व, भू-नक्शा आदि का पूरा लेखा जोखा रखते हैं और वे इन कामों के लिए उत्तरदायी भी होते हैं। मध्यप्रदेश पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ एक बड़ी सैलरी भी सरकार के तरफ से दी जाती है और MP Patwari salary के साथ कर्मचारी को अन्य भत्ते भी सरकार के तरफ से दिये जाते हैं। MP पटवारी परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त करने के लिए आपको एमपी पटवारी सिलेबस और एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ इसके पुराने पेपर्स को भी रिवाइज करने की आवश्यकता है, ताकि आप MP पटवारी रिजल्ट जारी होने पर चयनित हो सकें.

Advertisements
MP Patwari Salary 2023

MP Patwari Salary 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामएमपी पटवारी सैलरी 2023
भर्ती बोर्ड का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
प्रदेश का नाममध्यप्रदेश
पद का नामपटवारी
MP पटवारी चयन प्रक्रियाक्लिक करें
ग्रेड पे2100/- रुपये
पे-स्केल5200 से 20200/- रुपये
वेतन आयोग7वां
बेसिक पे22,100/- रुपये
आयु-सीमा18 से 40 वर्ष तक
योग्यतास्नातक की डिग्री
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटwww.peb.mp.gov.in
Advertisements

मध्यप्रदेश में Patwari ki salary कितनी होती है?

MP Patwari salary 7वां वेतन आयोग के आधार पर मिलता है और 7वां वेतन आयोग के आधार पर Patwari pay scale 5200 से 20200/- रुपये है तथा बेसिक पे 22100/- रुपये है लेकिन एक कर्मचारी को MP Patwari Salary के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है-

  1. मकान किराया भत्ता
  2. महंगाई भत्ता
  3. यात्रा भत्ता
  4. जलपान भत्ता
  5. अवकाश यात्रा भत्ता
  6. निर्वहन भत्ता
  7. बच्चों की शिक्षा भत्ता
  8. चिकित्सा सुविधाएं
  9. स्थानांतरण पर टी.ए.
  10. सेवानिवृत्त होने पर टी.ए.

इन सभी भत्तों में मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर घटोत्तरी और बढ़ोत्तरी करती रही है।

Advertisements

MP Patwari Salary In Hand कितनी है?

मध्यप्रदेश में एक पटवारी को भत्ते मिलने के साथ ही कुछ स्कीमों के तहत सैलरी से कुछ पैसे काटे भी जाते हैं जो उनको भविष्य में मिलते हैं। अगर हम Mp Patwari Salary In Hand की बात करें तो सेवा के पहले वर्ष में 70%, दूसरे वर्ष में 80%, तीसरे वर्ष में 90% और चौथे वर्ष में उम्मीदवार को उनकी पूरी सैलरी मिलती है। आइये हम टेबल के माध्यम से MP Patwari Salary in hand को समझते हैं-

ग्रेड पे2100/- रुपये
बेसिक पे22100/- रुपये
मंगाई भत्ता7514/- रुपये ( नये नियम के अनुसार 34%)
मकान किराया258/- रुपये
यात्रा भत्ता तथा अन्य भत्ते1300/- रुपये
कुल सैलरी31172/- रुपये

MP Patwari Salary में होने वाली कटौतियां

MP Patwari salary में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा टैक्स, बीमा तथा रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन के पैसे (NPS) के लिए कुछ पैसे पटवारी के सैलरी से काटे जाते हैं तथा इसके बाद कर्मचारी की MP Patwari in hand salary मिलती है। मध्यप्रदेश पटवारी के सैलरी में होने वाली कटौतियां का विवरण निम्नलिखित है-

जीवन बीमा हेतु कटने वाले पैसे (GIS)200/- रुपये
टैक्स167/- रुपये (बेसिक सैलरी के अनुसार)
रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन हेतु कटने वाले पैसे (NPS)2961/- रुपये
कुल कटौतियां3328/- रुपये

MP Patwari Salary After 5 Years कितनी है?

पटवारी की कुल सैलरी 31172/- रुपये होती है लेकिन उसमें 3328/- रुपये की कुल कटौती की जाती है। इसके बाद पटवारी की शेष सैलरी का प्रथम वर्ष में 70%, दूसरे वर्ष में 80%, तीसरे वर्ष में 90% और चैथे वर्ष में शेष सैलरी का पूरा भाग मिलने लगता है और एमपी पटवारी को पांच वर्ष के बाद कटौती के बाद पूरी सैलरी मिलने लगती है और आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पटवारी की सैलरी में हर वर्ष सरकार के द्वारा इजाफा किया जाता है। जिसका विवरण निम्नलिखित है-

कुल सैलरी31172/- रुपये
कुल कटौतियां3328/- रुपये
शेष सैलरी311172 – 3328 = 27844/- रुपये
प्रथम वर्ष में मिलने वाली सैलरी27844/- रूपये का 70% भाग 19490/- रुपये
दूसरे वर्ष मेंशेष सैलरी का 80% मिलता है
तीसरे वर्ष मेंशेष सैलरी का 90% मिलता है
चौथे वर्ष मेंशेष सैलरी का 100% मिलता है
पांचवे वर्ष मेंपांचवे वर्ष में शेष सैलरी का पूरा भाग कर्मचारी को मिलने लगता है।

MP Patwari Career Growth क्या है?

एमपी पटवारी के सैलरी में हर वर्ष बढ़ोत्तरी के साथ उनको समय-समय पर प्रमोशन भी मिलता है, जिसका विवरण निम्नलिखित है-

  1. पटवारी
  2. नायब तहसीलदार
  3. तहसीलदार
  4. राजस्व विभाग में उपनिदेशक

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई MP Patwari salary 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी, इसके अलावा एमपी पटवारी सैलरी से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

MP Patwari Salary FAQs

मध्यप्रदेश में पटवारी का पे स्केल कितना है?

मध्यप्रदेश में पटवारी का पे स्केल 5200 से 20200/- रुपये तक है।

Advertisements
मध्यप्रदेश में पटवारी की बेसिक सैलरी कितनी है?

मध्यप्रदेश में पटवारी की बेसिक सैलरी 22100/- रूपये है।

एमपी पटवारी को प्रमोशन के बाद कौन-से पद मिलता है?

एमपी पटवारी को पहले प्रमोशन के नायब तहसीलदार का पद मिलता है।

एमपी पटवारी की पहले वर्ष की सैलरी कितनी होती है?

एमपी पटवारी की पहले वर्ष की सैलरी कुल सैलरी में कटौतियों के बाद शेष सैलरी 19490/- रुपये मिलती है।

एमपी पटवारी बनने की न्यूनतम आयु-सीमा क्या?

एमपी पटवारी की न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष है।

कमेन्ट करें