MP Patwari Exam Pattern 2023: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा पैटर्न

MP Patwari Exam Pattern 2023 : मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी किया गया था, इस फॉर्म को लाखों अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, और अब जल्द ही पटवारी रिजल्ट जारी किया जाएगा. आप भी इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो मैं आपको आज MP Patwari Exam Pattern 2023 के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका अध्ययन करके आपको परीक्षा में परीक्षा पैटर्न से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

क्योंकि यदि आप परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक होता है कि आखिकार परीक्षा में किन विषयों से कितने-कितने प्रश्न पूछें जाएंगे, जिससे कि आपको इस परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, उसके बारे में एक सटीक रणनीति के साथ-साथ सफलतापूर्वक MP पटवारी के चयन के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

MP Patwari Exam Pattern
MP Patwari Exam Pattern

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा पैटर्न 2023 के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाममध्यप्रदेश पटवारी भर्ती
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
पद का नामपटवारी तथा अन्य विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
लेख का नामMP Patwari Exam Pattern 2023
परीक्षा तिथि15 मार्च 2023 (संभावित)
पदों की संख्या9073 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in

MP Patwari Exam Pattern

मध्यप्रदेश पटवारी का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

  1. यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  2. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा।
  3. एक दिन में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।
  4. इस परीक्षा में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित से 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए और सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि (सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन से 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछें जाएंगे।
  5. यानी की यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  6. इस परीक्षा में किस भी प्रकार की नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
  7. इस परीक्षा में आपको 3 (तीन) घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

आइए अब सारणी के अनुसार इसके परीक्षा पैटर्न को समझने का प्रयास करते हैं –

क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित100100
2सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि (सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन100100
कुल2002003 (तीन) घन्टे

अब सारणी के माध्यम से ये जानने का प्रयास करते हैं कि किन-किन विषयों से कितने-कितने प्रश्नों का संकलन किया जाएगा –

विषयअंक
General Knowledge/ Science (सामान्य ज्ञान)25
General English (सामान्य अंग्रेजी)25
General Hindi (हिन्दी )25
General Maths (सामान्य गणित)25
General Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)25
General Knowledge and Aptitude (सामान्य ज्ञान और योग्यता)25
General Reasoning Ability (सामान्य तर्क क्षमता)25
General Management (सामान्य प्रबंधन)25
 कुल अंक200

यदि आप इस परीक्षा के लिए पूरी लगन से तैयारी कर रहे हैं तो आपको मध्यप्रदेश पटवारी कट-ऑफ के साथ-साथ मध्यप्रदेश पटवारी पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र पीडीएफ तथा मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस 2023 के बारे में अच्छी तरह से समझना होगा, यदि आप मध्यप्रदेश सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक का सहारा ले सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी?

हाँ, यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।

यह परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित की जा रही है?

यह परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जा रही है।

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

नहीं इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

इस परीक्षा के लिए आपको कुल कितना समय प्रदान किया जाएगा?

इस परीक्षा के लिए आपको कुल 3 (तीन) घन्टे का समय प्रदान किया जाएगा।

आशा है आपको MP Patwari Exam Pattern के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

  1. category sc -no.124 Me hoga ki nahi

    Reply
  2. Kya yeh exam omr sheet per li jayengi

    Reply
  3. Yeh exam omr sheet ke dwara hongi

    Reply
  4. kya iska exam Ek hi din mein purn ho jaega sabhi ka?

    Reply
    • kya iska exam 1 hi din mein pura ho jaega sabhi ka?

      Reply
      • Yes

      • i mean per candidate ki ek hi din m ho jayegi, lekin puri exam 1 month k tk hogi

  5. एडमिट कार्ड कब से मिलेंगे

    Reply
  6. Very nice

    Reply
  7. Very nice

    Reply
कमेन्ट करें