Advertisements

MP Patwari Cut off

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने हाल ही में मध्यप्रदेश में पटवारी तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया था। मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती हेतु जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती कुल 9073 पदों की जा रही है जिसमें पटवारी के लगभग 6755 पद हैं। जो उम्मीदवार मध्यप्रदेश में पटवारी बनना चाहते हैं, उनको परीक्षा में अच्छी तैयारी के साथ- साथ कटऑफ के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार को मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षा हेतु अच्छी तैयारी के साथ-साथ मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस और Mp पटवारी परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती प्रीवियस ईयर पेपर का का अध्ययन करना जरूरी है।

MP Patwari Recruitmenr – संक्षिप्त विवरण

लेख का नाममध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB)
पद का नामपटवारी
पदों की संख्या6755 पद (कुल पद 9073)
पोस्टिंग स्थानमध्यप्रदेश
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन
सैलरीमध्यप्रदेश पटवारी सैलरी के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

MP Patwari Expected Cut Off 2024

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के शामिल होने से पहले उम्मीदवार मध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ के बारे में जानने की कामना करते हैं, इसलिए आज हम आपको मध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा उम्मीदवारों को भर्ती में उत्तीर्ण होने के लिए कितना अंक लाना है जिससे उनका चयन सुनिश्चित हो सके।

आपको बता दें कि MP Patwari Cut off को कई कारक प्रभावित करते हैं। जिसमें से पदों की संख्या, उम्मीदवारों द्वारा किया गया आवेदन तथा परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निम्नलिखित टेबल के माध्यम से उम्मीदवार मध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ कितना हो कितना रहे सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं। उम्मीदवार मध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ के लिए निम्नलिखित टेबल को अध्य्यन करें-

वर्गकटऑफ
जनरल82-87
ओबीसी78-82
EWS74-80
एससी73-76
एसटी68-74

MP Patwari Cut off District Wis

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए जिला के अनुसार एमपी पटवारी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने हेतु उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार सबसे पहले एमपी पटवारी की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in को विजिट करें।
  2. इसके बाद उम्मीदवार Cut off Mark लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी परीक्षाओं की लिस्ट आपको दिखेगी।
  4. उम्मीदवार MP Patwari Cut Off 2023 पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद उम्मीदवार अपना जिला का नाम दर्ज करके Cut Off Patwari डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने वर्ग के अनुसार अपना कटऑफ देखें।

MP Patwari Previous Year Cut off

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में पिछले वर्षों के कटऑफ का भी अहम योगदान होता है। उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले मध्यप्रदेश पटवारी पिछले साल की कटऑफ का अध्ययन करने से बनने वाली कटऑफ तथा परीक्षा में कितना प्रश्न अटेम्प करें जिससे उनका चयन हो जाये, इन सब बातों का ज्ञान हो जाता है। MP Patwari Previous Year Cut off के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित टेबल का अध्ययन करें-

वर्गएमपी पटवारी कटऑफ 2017
जनरल85
ओबीसी80
एससी/एसटी75
दिव्यांग70-75

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती कितने पदों पर आयोजित हो रही है?

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती कुल 9073 पदों पर आयोजित हो रही है, जिसमें 6755 पटवारी के पद हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी की कटऑफ कितना रह सकती है?

मध्यप्रदेश पटवारी की कटऑफ उम्मीदवार के वर्ग पर निर्भर करती है और 50-100 अंक के अंदर रह सकती है।

मध्यप्रदेश पटवारी की नौकरी का स्थान (Job Location) क्या है?

मध्यप्रदेश पटवारी को केवल मध्यप्रदेश प्रदेश के जिलों में पोस्टिंग मिलती है।

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

मध्यप्रदेश पटवारी हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2023 है।

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा संभवतः मार्च 2023 में आयोजित की जा सकती है।

Advertisements