MP e-District – मध्यप्रदेश आय, जाति, निवास बनवाने की पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश सरकार राज्य के लोगों के हितों के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती है, इसमें Samagra IDMP OnlineMp BhulekhMP Khasra Khatoni और Mp e Uparjan जैसी योजनांए शामिल हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश में रहने वाले लोगों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग का आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल MP e-District Portal – काफी मददगार है। इसकी मदद से इस प्रदेश में रहने वाले लोग घर बैठे आवश्यक दस्तावेजों जैसे आय, जाति, निवास आदि के लिए आवेदन दे सकतें हैं।

इसके अलावा पोर्टल पर अन्य सुविधाएं जैसे लाइसेंस और परमिट संबंधित, समाज कल्याण और पेंशन संबंधित सुविधाएं और जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए mp edistrict portal काफी महत्वपूर्ण सरकारी पोर्टल है। इस पोर्टल की मदद से राज्य का कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकता है

मध्यप्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामMP e-District
विभाग का नामलोक सेवा प्रबंधन विभाग
राज्यमध्यप्रदेश
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र संबंधित सुविधाएं प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mpedistrict.gov.in/

MP e-District Portal का उद्देश्य क्या है?

  1. लोक सेवाओं के प्रदान एवं अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओं के प्रदान में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ाना ताकि अधिक से अधिक शासन द्वारा प्रदत्त नागरिक सेवाऍं / योजनाएं ऑनलाइन प्राप्त हो सकें।
  2. सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए डाटा डिजिटाईजेशन की आवश्यकता का आंकलन करना तथा विभागों को आवश्यक सहयोग करना।
  3. लोक सेवा केंद्रों की प्रशासकीय व्यवस्थाओं का संचालन एवं समन्वय करना।
  4. लोक सेवाओं के प्रदान संबंधी सलाहकारी सेवाओं का प्रदान करना।
  5. लोक सेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा समय-समय पर प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन करना ।
  6. भारत सरकार की “ई-डिस्ट्रिक्ट” मिशन मोड परियोजना के लिए स्टेट डिजिगनेटेड अथॉरिटी के रूप में कार्य करना।
  7. मध्यप्रदेश में लोक सेवाओं के प्रदान की प्रक्रिया को सरल एवं साधारण बनाने में सहायता करना ।
  8. मध्यप्रदेश लोक सेवा के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत अधिसूचित सेवाओं को समय सीमा में निराकरण की व्यवस्था हेतु संस्थागत, नीतिगत एवं प्रक्रियागत सुधार करने की दिशा में मार्गदर्शन करना।
  9. लोक सेवाओं को प्रदान करने के लिए शासकीय कार्यालयों में आवश्यक उपकरणों तथा नेटवर्किंग के लिए संसाधनों के मानक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से निर्धारित करना।
  10. प्रदेश में दी जा रही नागरिक सेवाओं विशेषकर अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओं के क्रियान्वयन का थर्ड पार्टी असेसमेंट।
  11. अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मूल्यांकन कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाना।
  12. गैर अधिसूचित सेवाओं के लिए प्रदान की प्रक्रियाओं को मानकीकरण और उन्हें ऑनलाइन प्रदान करने की व्यवस्था करना ।

MP eDistrict Citizen Registration करने की प्रक्रिया

मध्यप्रदेश के नागरिक इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है प्रक्रिया जानने के लिए नीचे सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को – https://www.mpedistrict.gov.in/MPL/Home.aspx  पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा यहाँ आपको “Citizen services” (नागरिक पंजीयन) विकल्प का चयन करना होगा।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपसे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा दोनों कोड को दर्ज करना होगा।
  5. इसके बाद कंटीन्यू विकल्प पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कर सकते हैं।
edistrict MP Citizen Registration

MP e-District Login कैसे करें?

  1. सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहां वेबसाइट के होम पेज पर “Login” विकल्प का चयन करना होगा।
  2. अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी, और यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके आप जिसके लिए login करना चाहते है उसका चयन करना होगा।
  3. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे login बटन पर क्लिक करने से LOGIN हो जाएगा।
edistrict MP Login

मध्यप्रदेश आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवाएं?

मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को राजस्व विभाग की ओर से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रदान करती है। यह आधिकारिक दस्तावेज होते हैं जो, अनेक प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं में सहायक होते हैं। यह सारे प्रमाण पत्र MP Edistrict पोर्टल के जरिये बनाये जाते हैं।

मध्यप्रदेश निवास प्रमाणपत्र

MP Mool Niwas Praman Patra को MP Domicile Certificate या बोनाफाइड सर्टिफिकेट के नाम से भी जानते हैं। यह दस्तावेज किसी व्यक्ति के मध्यप्रदेश के निवासी होने का प्रमाण होता है।

आवश्यक दस्तावेज: मध्यप्रदेश स्थाई निवास /मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. बिजली बिल या पानी बिल
  3. पासपोर्ट-साइज की फोटो
  4. मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  5. आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  6. परिवार रजिस्टर की नकल
  7. राशन कार्ड की फोटो कॉपी

आवेदन की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. लॉगिन विकल्प का चयन करके लॉग इन करना होगा।
  3. इसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर “Domicile certificate Registration” (निवास प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपके सामने Domicile certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी दर्ज करना होगा।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करके मध्यप्रदेश निवास प्रमाणपत्र बनाया जा सकता है।
Domicile certificate MP

मध्यप्रदेश निवास प्रमाण पत्र की वैधता

मध्यप्रदेश निवास प्रमाण पत्र आवेदन की तारीख के बाद सात दिनों के अंदर बनाया जाता है। मध्यप्रदेश निवास प्रमाण पत्र की वैधता व्यक्ति के जीवनकाल तक मान्य होती है, बशर्ते वह किसी अन्य जगह का निवासी न हो जाये।

मध्यप्रदेश आय प्रमाणपत्र

मध्यप्रदेश सरकार अपने पोर्टल के माध्यम से अपने हर नागरिकों को अपना आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने का मौका देती है। आय प्रमाण पत्र आमतौर पर जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर/राजस्व क्षेत्र अधिकारी/उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला अधिकारी द्वारा जारी किये जाते हैं।

आवश्यक दस्तावेज: मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाईल नंबर
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड
  5. स्‍वघोषणा पत्र निर्धारित की गयी आय प्रमाण पत्र
  6. नगर पालिका या पटवारी के द्धारा हस्‍ताक्षरित रिपोर्ट।

MP Income Certificate Online Registration प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. लॉगिन विकल्प का चयन करके LOGIN करना होगा।
  3. इसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर “Income certificate Registration” (निवास प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपके सामने Income certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी दर्ज करना होगा।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करके मध्यप्रदेश आय प्रमाणपत्र बनाया जा सकता है।
Income certificate MP

मध्यप्रदेश आय प्रमाण पत्र की वैधता

मध्यप्रदेश में अब आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि तीन वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसा में अगर आपका आय प्रमाण पत्र 3 वर्षों से ज्यादा हो गया है तो आप नया बनवा सकते हैं।

मध्यप्रदेश जाति प्रमाणपत्र

राज्य शासन ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध-घुमक्कड़ जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। ऐसे में अगर आप भी अपना MP Caste Certificate बनवाना चाहते हैं, तो आप भी MP E District Portal के जरिये आसानी से बनवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज: मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  1. परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो।
  2. या परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भाई/बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।

MP Caste Certificate Online Registration

  1. सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. लॉगिन विकल्प का चयन करके लॉग इन करना होगा।
  3. इसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर “Caste certificate Registration” (निवास प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा।
  4. अब आपके सामने Caste certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी दर्ज करना होगा।
  5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करके मध्यप्रदेश जाति प्रमाणपत्र बनाया जा सकता है।
Caste certificate MP

मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र की वैधता

मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ओबीसी के लिए जारी जाति प्रमाण-पत्रों की अवधि जीवनभर होगी।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

अगर आप आपने MP E District Portal के जरिये किसी भी प्रमाणपत्र जैसे मध्यप्रदेश आय, जाति & निवास आदि के लिए आवेदन दिया है, तो आप लोक सेवा केंद्र आवेदन की स्थिति भी नीचे दिए चरणों का पालन करके जान सकते हैं –

  1. मध्यप्रदेश आय, जाति & निवास आदि के आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
  2. वहाँ जाने के बाद होमपेज पर दिए गए बॉक्स आवेदन की स्थिति में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डालकर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।
  3. इसके अलावा आप इसकी मदद से पंजीकृत आवेदन खोजना, निकटतम लोकसेवा केंद्र का पता लगाना आदि जैसे कार्य कर सकते हैं।
MP e district application status

संबंधित लेख

  1. ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश
  2. ई-डिस्ट्रिक्ट मध्यप्रदेश
  3. झारसेवा झारखंड
  4. ई-डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़
  5. ई-साथी उत्तर प्रदेश

12 thoughts on “MP e-District – मध्यप्रदेश आय, जाति, निवास बनवाने की पूरी जानकारी”

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m
    trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Cheers! I saw similar article
    here: Scrapebox AA List

    Reply
  2. Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with Search
    Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank
    for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    success. If you know of any please share. Thanks!
    You can read similar blog here: Backlink Portfolio

    Reply
  3. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good success. If you know of any please share.

    Kudos! You can read similar text here: Sklep

    Reply
  4. Hello there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
    Thanks! You can read similar art here: Sklep internetowy

    Reply
  5. I’ve been browsing online greater than three hours these
    days, yet I by no means found any attention-grabbing
    article like yours. It is beautiful value sufficient for
    me. Personally, if all website owners and bloggers made excellent content material as you probably did, the net shall be much more helpful than ever before.
    I saw similar here: e-commerce and also here:
    dobry sklep

    Reply
  6. I have learn several excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting.

    I surprise how so much effort you put to make one of these fantastic informative web site.
    I saw similar here: sklep online and also here: sklep online

    Reply
  7. Wow, marvelous weblog structure! How long have you ever been running a blog for?
    you made blogging glance easy. The total glance of your web
    site is magnificent, as neatly as the content material!
    You can see similar: sklep internetowy and here sklep internetowy

    Reply

Leave a Comment